घरेलू स्क्रब लोटाएगी चेहरे की चमक , सप्ताह मे मात्र 1 बार लगाना है homemade scrub for face

Spread the love

Homemade Scrub For Face

साथियों अक्सर आजकल के नोजवान अपनी सुंदरता को बनाए रखने के लिए कई प्रकार के जतन करते है लेकिन सदियों से चले आ रहे घरेलू उपचार पर भरोसा नहीं करते, हालांकि हम किसी भी प्रोडक्ट का विरोध नहीं कर रहे है वो भी स्किन की सुरक्षा के लिए बेहद जरूर होते है। लेकिन बदलते मौषम मे हमारे चेहरे की चमक फीकी पड़ने लगती है तो एसे मे हमे कुछ घरेलू उपचार के लिए छोटी छोटी कोशिश करके अपने चेहरे की त्वचा को चमकदार बना सकते है। जिसे हम homemade scrub for face बोलते है

 

Homemade Scrub For Face – चेहरे के लिए घरेलू स्क्रब

दोस्तों हर कोई अपने आप को सुंदर और आकर्षित दिखाना चाहता है लेकिन धूल,मिट्टी और प्रदूषण की वजह से हमारी स्किन दिन प्रतिदिन खराब हो ने लगती है और मानो चेहरा पर ग्लो तो आना ही भूल गया है। एसे हम स्किन ग्लो क्रीम या फेस वॉश का इस्तेमाल करते है लेकिन वो भी हमे नुचरल सुंदरता देने मे समर्थ नहीं। अगर इस के साथ हम घर पर बनी स्क्रब का सप्ताह मे दो दिन अपने चेहरे पर लगाना का प्रयास करेंगे तो हमारी खूबसूरती सबों को चौका देगी, तो अगर आप homemade scrub for face के प्रति चाहत रखते है तो इस आर्टिकल को जरूर पढे

चमकदार स्किन के लिए homemade scrub for face 

 

अगर आपके चेहरे पर ग्लो नहीं आ रहा और आपकी स्किन बेजान सी नजर या रही है और कोई भी आपके प्रति आकर्षित नहीं है तो एसे मे आप इन घरेलू उपचार का सहारा ले सकते है ये आपको एक नई ऊर्जा प्रदान करेगी, और आपके चेहरे की स्किन बोलने लगेगी, तो चलिए चमकदार चेहरे के लिए घरेलू उपचार बनाने की विधि जान लीजिए

स्किन गोरी करना चाहते है तो ये अपनाओ रात को 

हाथो के लिए बेस्ट क्रीम

  • एक कटोरी मे टमाटर को दो भागों मे आधा आधा काट लेना है
  • अब इस आधे भाग पर थोड़ी सी शक्कर डाल लेना है
  • और अब इस टमाटर को लगातार 5 मिनट तक अपने चेहरे पर गोलाई से रगड़ते रहना है
  • फिर 5 मिनट के लिए चेहरे को सूखने दे और बाद मे साफ पानी से चेहरे को धो लेना है
  • बाद अपने चेहरे पर आयुर्वेदिक क्रीम या मॉइश्चर लगा लेना है
  • टमाटर मे विटामिन सी और कई एसे तत्व है जो आपकी बेजान स्किन को पोषण देते है ताकि त्वचा मे ऊर्जा प्रदान हो सके
  • साथ इस तरह से स्किन मे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने लगता है जिससे चेहरे की चमक बढ़ने लगती है
  •  सप्ताह मे मात्र 1 बार से 2 बार करना है यकीन मानो कुछ ही दिनों मे आपका चेहरा छमछमाने लग जाएगा हर कोई तारीफ करेगा

चेहरे पर दही का फेस पेक लगाने के फायदे 

चेहरे पर बर्फ लगाने के अचूक ऊपर 

Homemade scrub for face for dry skin – रूखी त्वचा के लिए घरेलू स्क्रब

अगर आपकी स्किन रूखी और सुखी है जो दिखने काफी खराब लगती है तो इस घरेलू उपचार का सप्ताह मे 2 बार जरूर इस्तेमाल करना कुछ ही दिनों मे आपको परिणाम मिलना शुरू हो जाएगा।

  • आप एक कटोरी मे 1 चमच नारियल तेल, 1 चमच शक्कर और 2 बंद नींबू का रस डाल लेना है
  • अब इन तीन आइटम को अच्छे से मिक्स कर लेना है
  • बाद मे अपने मुंह को साफ करके इस पेस्ट को अंगुलियों पर लेकर चेहरे पर गोलाई से मालिश करना है
  • 10 मिनट तक हल्के हाथ से मालिश करना है फिर 10 मिनट छोड़ देना है
  • बाद मे गुनगुने पानी से चेहरे को धो लेना है
  • अब चेहरे पर हर्बल मॉइश्चर क्रीम लगा लेना है
  • सप्ताह मे 2 बार जरूर लगाना है और जब 6 बार लग जाएगा तब परिणाम आपको बखूबी जनर आएगया

ब्राइट स्किन के नेचुरल उपाय 

चेहरे पर बेसन और दूध लगाने के अचूक फायदे 

संवेदनशील त्वचा के लिए 

कई लोगों की स्किन बेहद संवेदन शील होती है कुछ प्रोडक्ट लगाने पर उनको इन्फेक्शन होने लगता है इससे उनको खुजली या स्किन पर लाल चकते दिखाई देने लगते है इस प्रकार की स्किन के लिए बेहद सावधानी बरतनी पड़ती है तो hindigullak ने उनके लिए एक खास और best homemade scrub for face बनाया जिसे जरूर ट्राइ करना चाहिए

  • एक कटोरी मे पीसा हुआ ओट्स और एक चमच शहद डाल लेना है
  • इन दोनों आइटम को अच्छे से मिक्स कर लेना है ताकि ये एक स्क्रब बन जाए
  • फिर इस स्क्रब को अपनी अंगुलियों से चेहरे पर लगाए
  • हल्की अंगुलियों से 3 से 4 मिनट तक मसाज करे
  • फिर 10 मिनट के लिए छोड़ देना है
  • उसके बाद साफ पानि से चेहरे को धो लेना है
  • और अंत मे चेहरे पर मॉइश्चर या क्रीम लगा लेना है
  • सप्ताह मे एक बार यह करना है आपका चेहरे हमेशा खिल खिलाता रहेगा

homemade scrub for face for oily skin – ऑयली स्किन के लिए घरेलू स्क्रब

गर्मियों मे हमारी स्किन पर तेल की सिबम अधिक होने लगती है और इस परेशानी से चेहरे पर कई परेशानी और होने लगती है जैसे पिम्पल मुहाँसे ये सब ऑयली स्किन की वजह से होती है एसे मे हमे कुछ घरेलू स्क्रब की मदद लेनी चाहिए ताकि ऑयल को कंट्रोल कर सके और स्किन को वापस खूबसूरत बनाया जा सके तो चलिए जानते है homemade scrub for face for oily skin

Homemade Scrub For Face

  • एक कटोरी मे 2 चमच कॉफी पावडर, 2 चमच दही को डाल लेना है
  • अब इस आइटम को अच्छे से कई देर तक मिक्स करना है
  • फिर इस स्क्रब की सामन रूप से अपने चेहरे पर लगाना है
  • फिर अंगुलियों से धीरे धीरे मालिश करना है
  • सूखने जैसा हो या गाड़ा हो तो साथ मे पनि के छींटे मरते रहना है और मालिश करते रहन है
  • 3 से 4 मिनट इस तरह चेहरे पर मालिश करते रहना है
  • फिर चेहरे को साफ पानी से धो लेना है और तुरंत मॉइश्चर क्रीम लगा लेना है
  • सप्ताह मे दो एसा करना है कुछ ही दिनों मे आपके चेहरे से जरूरत से ज्यादा तेल आना बंद हो जाएगा और पिम्पल, मुहाँसे भी होने बंद हो जायेगे।

निष्कर्ष

दोस्तों हमारे इस आर्टिकल मे हमने बेहद काम की जानकारी देने का प्रयास किया है ताकि हमारे पाठक नेचुरल सुंदरता की तरफ आकर्षित हो, हमने इस आर्टिकल बेहद सफल और कारगर homemade scrub for face  बताया है जिसे आपको ट्राइ करना चाहिए

NOT – यह चेहरे के लिए घरेलू स्क्रब किसी भी पप्रकार से मेडिकल प्रमाणित नहीं है और न ही हम सत्यता की जीमेदारी लेते है। हमने यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी देने के उदेशय से लिखा है

धन्यवाद

Team hindigullak


Spread the love