best moisturizer for dry skin FACE
साथियों ड्राइ स्किन बेहद तकलीफ देह होती है और इसके पीछे कई कारण हो सकते है , जैसे सर्दियों मे गरम कपड़े पहनना हो या फिर हीटर या आग जलाकर अपने आपको गरम करना हो या फिर गर्मियों मे धूप की वजह से , इस गर्माहट से स्किन की नमी खत्म होने लगती है और हमारी स्किन ड्राइ होने लगती है और समय पर उपचार नहीं करने पर यह स्किन टाइट होने के बाद फटने लगती है जिसे दर्द भी होता है तो इसके उपचार के लिए आपको चाहिए एक best moisturizer for dry skin जो त्वचा को पोषित करके नमी बनाए रखने मे मदद कर सके ।
Best Moisturizer For Dry Skin – ड्राइ स्किन के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर
प्रत्येक इंसान की स्किन का टेक्सचर अलग अलग होता है, कई लोगों की स्किन ड्राइ होती है तो कई लोगों की स्किन ऑयली होती है तो कुछ लोगों की स्किन नॉर्मल होती है। तो जहीर सी बात है की इनके लिए क्रीम भी अलग अलग होती है ऑयली स्किन वाले ड्राइ स्किन क्रीम को इस्तेमाल करेंगे तो इससे त्वचा और ज्यादा ऑयली होने लगती, और ड्राइ स्किन वाले अगर ऑयली क्रीम का इस्तेमाल का इस्तेमाल करेंगे तो त्वच और ज्यादा ड्राइ होने लगती है तो नुकसान होना लाजमी है , इसीलिए अपनी स्किन के अनुसार ही एक अच्छी और सफल ड्राइ स्किन के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर का ही चयन करे ।
हमने इस आर्टिकल मे सबसे अधिक भरोसेमंद और कामयाब ब्रांड का चयन किया है जिनके इस्तेमाल से आपकी रूखी त्वचा को एक नई ऊर्जा मिलेगी और इनके इस्तेमाल से आपकी स्किन का ड्राइनेश हटाकर मुलायम और कोमल त्वचा बनने मे मददगार साबित होने वाली है इस best moisturizer for dry skin का इस्तेमाल करने वालों ने बेहद अच्छा परिणाम पाया है तो चलिए आप भी जान लीजिए
Venusia सूखी त्वचा के लिए अधिकतम गहन मॉइस्चराइजिंग क्रीम
यह एक बेहद अच्छी और best moisturizer for dry skin क्रीम है जो शुष्क और नर्वस त्वचा मे हाइड्रेशन प्रदान करके एक चिकनी और मुलायम त्वचा बहाल करने मे सफल साबित होती है, यह मॉइश्चराइजर आपकी खराब स्किन को पोषण प्रदान करके मर्मत करती है जिससे त्वचा सॉफ्ट और कोमल बनती है इसमे मिलाए गए तत्व गिलसरीन और डाइमेथिकोन स्किन के लिए बेहद असरदार साबित होते है।
अगर आपकी स्किन रूखी और बेजान होती प्रतीत हो रही है तो इस मॉइश्चराइजर के इस्तेमाल से आपकी समस्या कुछ ही दिनों मे खत्म होने वाली है क्यूंकी यह आपकी स्किन मे प्रेवश करके बेजान त्वचा को ताजगी प्रदान प्रदान करती है और नई कोशिकाओ को जन्म देती है जिसे त्वचा काफी सॉफ्ट हो जाटी है
ड्राइ स्किन के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर
LAKMÉ Lumi क्रीम, हाइलाइटर के साथ मॉइस्चराइज़र
Lakme एक प्रसिद्ध ब्रांड है जो सौन्दर्य और स्किन केयर से संबंधी प्रोडक्ट निर्माण करता है। इस ब्रांड की यह मॉइश्चर क्रीम बेहद सफल और कामयाब ब्रांड मे से एक है। इस moisturizer को नियमित इस्तेमाल करने पर आपकी रूखी और सुखी त्वचा कुछ ही दिनों मे मुलायम और ग्लोइंग होने लगेगी और बेहद आकर्षक दिखने लगती है, इसमे मिलाए गए तत्व चेहरे पर चमक लाने और त्वचा को कोमल बनाते है ,
यह अल ट्रेवल फ़्रेंडली moisturizer क्रीम है जो काफी लाइट है जो स्किन मे आसानी से प्रवेश करके रूखी त्वचा को पोषण प्रदान करने मे सफल साबित होती है। इसीलिए अगर आप अपने ड्राइ स्किन से परेशान है तो अपने चेहरे पर नियमित इस्तेमाल करने लिए यह ड्राइ स्किन के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर हो सकती है क्यूंकी इस क्रीम को खरीदने वाले ग्राहकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है।
dry skin ke liye best moisturizer
Nivea क्रीम, सॉफ्ट लाइट मॉइस्चराइज़र विटामिन E के साथ
Nivea ब्रांड के बारे मे सब जानते है भारत मे कई दशकों से निविया ब्रांड ने अपना भरोसा कायम रखा है। निविया की सोटफ लाइट मॉइश्चराइजर बेहद असरदार क्रीम है जिसके इस्तेमाल से आपकी स्किन बेहद कोमल और मुलायम होने लगती है। यह एक लाइट मॉइश्चर क्रीम है जो तेजी से त्वचा मे अवशोषित हो जाती है और आपकी रूखी और बेजान ड्राइ स्किन को ताजगी प्रदान करती है, इसकी सुगंध अनूठी है जो हर किसी की चाहत बनती है तो अगर आप एक बेहतरीन dry skin ke liye best moisturizer चाहते है तो यह आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है
ड्राइ स्किन के लिए बेहतर परिणाम चाहते है तो इस क्रीम को नियमित इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए , यह आपकी दैनिक जीवन मे जल्दी घुलने मिलने वाली मॉइश्चराइजर होने वाली है इसमे जोजोबा तेल और विटामिन ई की मोजूदगी आपकी रूखी त्वचा को चिकनी, मुलायम और कोमल बनाने मे सफल साबित होने वाली है ।
best moisturizer for dry skin face – चेहरे के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर
Cetaphil मॉइस्चराइजिंग क्रीम
Cetaphil एक ऑर्गेनिक माइश्चराजर क्रीम है जो आपकी रूखी और बेजान त्वचा पर काफी अच्छा प्रभाव डालने मे कामयाब होने वाली है , इसमे बादाम का तेल, गिलसरीं, शिया बटर जैसे शक्तिशाली तत्व का मिश्रण करके तयार किया है जो आपकी ड्राइ स्किन को बहुत जल्द नरम और मुलायम बना देती है। इसमे किसी भी प्रकार का रसायन केमिकल का मिश्रन नहीं किया है और यह खुशबू रहित एक best moisturizer for dry skin है।
यह मॉइश्चराजर क्रीम बहुत जल्द त्वचा मे अवशोषित हो जाती है और लंबे समय तक आपकी स्किन को मॉइश्चर रखती है जिससे रूखी त्वचा को पोषण मिलता रहेगा। और चेहरे पर चिपचिपा महसूस भ नहीं होता है। इसे खरीदने वालों ने इसके प्रति बहुत अच्छा रिव्यू दिया है जिससे ये जाहीर होता है की इस ड्राइ स्किन के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर क्रीम का परिणाम बेहद संतोषप्रद है
NOT- hindigullak किसी भी ब्रांड की सत्यता को प्रमाणित नहीं करता और न ही जीमेदारी लेता है, हमने यह आर्टिकल amazone प्रोडक्ट की नॉर्मल जानकारी देने के उदेश्य से लिखा है जो ब्रांड के द्यावे और ग्राहकों के रिव्यू पर आधारित है , जिसमे हमने dry skin ke liye best moisturizer के बारे मे बताने का प्रयास किया है। अगर आपको पसंद आता है तभी ऑर्डर करना चाहिय
धन्यवाद