Ice On Face Benefits- चेहरे से सारी परेशानियाँ गायब हो जाती है, चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे जान लो

Spread the love

Ice On Face Benefits

गर्मियों मे एक बर्फ का छोटा स टुकड़ा आपके चेहरे पर जादू की तरह काम करता है , दिन मे दो बार चेहरे पर बर्फ लगाने के अनेक फायदे होने लगते है, यकीन मानिए बर्फ बेहद फायदेमंद घरेलू नुस्खा है जिसे कोई नहीं जानता। यह चेहरे को सिर्फ ठंडक ही नहीं इसके अलावा डेमेज स्किन को मर्मत करके रेहाइड्रेट करने के साथ साथ नेचुरल निखार भी प्रदान करता है तो अगर आप एक नेचुरल सुंदरता बनाने की सोच रहे है तो hindigullak के इस आर्टिकल मे आपको ice on face benefits hindi मे जान लेना चाहिए

Ice On Face Benefits

साथियों चेहरे की सुंदरता किसे पसंद नहीं है लेकिन भगड़ोद भरे जीवन मे हम अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान नहीं दे पाते ।  धूल, मिट्टी और प्रदूषण की वजह से हमारी स्किन दिन प्रति दिन डेमेज होने लगती है और नेचुरल सुंदरता धीरे धीरे गायब हो जाती है। एसे मे हम अपनी मर्जी से भांति भांति के प्रोडक्ट चेहरे पर इस्तेमाल करने लग जाते है जो कई बार नुकसान भी करते है परंतु ये सभी प्रोडक्ट आपको नेचुरल सुंदरता काभी नहीं दे पायेगे, जब तक इस्तेमाल करते है सब ठीक रहता है और बंद करते है हमारा चेहरे बहुत खराब दिखने लगता है

एसे मे हम घरेलू उपचार कर सकते है लेकिन घरेलू उपचार मे हम दैनिक जीवन मे अप्लाई नहीं कर पाते है क्यूंकी घरेलू नुस्खा बनाने मे समय लगता है और वप हर किसी के पास होता ही नहीं। इसीलिए आज के इस आर्टिकल मे हम बर्फ के इस्तेमाल करके अपने चेहरे की कई सारी परेशानी दूर कर सकते है। Ice On Face Benefits एक जड़ी की तरह काम करता है तो चलिए जान लेते है

चमकदार चेहरे

गर्मियों के मौषम मे धूप से चेहरे की हालत बेहद खराब हो जाती है एसे मे हमे 2 मिनट का समय निकालकर अपने चेहरे पर बर्फ के टुकड़े को रब करना है धीरे धीरे मालिश करना बेहद फायदेमंद होता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन मे सुधार आता है और शरीर आपके चेहरे पर पहले से ज्यादा रक्त संचार करने लगता है जिससे चेहरे की स्किन को ताजगी महसूस होने लगती है जिससे चेहरे वापस खिल खिला उठता है और चमकने लगता है, इस तरह चेहरे को चमकाने मे  Ice On Face Benefits होता है

चेहरे पर दही का फेस पेक एसे लगाओ 

मुहाँसे और झाइयाँ खत्म होती है

गर्मियों मे सूर्य की तेज धूप की वजह से पिम्पल एक मेहमान की तरह कभी भी आ जाते है और वापस बहुत मुस्किल से जाते है। और पिम्पल, मुहाँसे चेहरे की रौनक बिगड़ने मे सबसे माहिर होते है। एसे मे आप एक छोटा स बर्फ का टुकड़ा अपने चेहरे पर सिर्फ दो मिनट के लिए सुबह शाम रगड़ना शुरू कर दीजिए। इससे चेहरे की स्किन मे जरूरत से अधिक तेल को कंट्रोल करने मे मदद मिलेगी जिससे पिम्पल निकलना बंद हो जाएंगे, और मुहाँसों की वजह से आई सूजन भी धीरे धीरे खत्म होने लग जाएगी। तो चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे बहुत मददगार होते है

चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे

चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे

डार्क सर्कल खत्म

व्यस्त जीवन मे तनाव, नींद पूरी न होने से और खान पान की कमी से आँखों के नीचे काले घेरे बनने लगते है जिसे हम डार्क सरक भी कहते है, और यह हमारे चेहरे पर बहुत ज्यादा बदसूरत लगते है इनका उपचार अगर समय से पहले नहीं किया जाता है तो यह हमेशा के लिए चिपक जाते है एसे मे हमे डार्क सर्कल की क्रीम लगा सकते है या फिर सिर्फ दो मिनट ल समय निकालकर आँखों के नीचे बर्फ के टुकड़े से मसाज करना शुरू कर देना चाहिए , ये नुस्खा धीरे धीरे आपके डार्क सर्कल गायब कर सकता है।

दूसरा तरीका  – अगर पहले तरीके से गायब नहीं होते है तो आप थोड़ा गुलाब जल को उबाल लीजिए और उसमे खीरे का रस मिलकर फ्रीज मे रख दीजिए जब यह बर्फ मे बदल जाए तो इस आइस क्यूब को डार्क सर्कल पर मालिश करना शूर कर दीजिए कुछ दिनों मे आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे  तो यह Ice On Face Benefits आपका कमाल का अनुभव होने वाला है

फेस के लिए बेस्ट क्रीम 

चेहरे पर बर्फ लगाने का तरीका

हमने इस आर्टिकल मे चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे (Ice On Face Benefits) तो जान लिए लेकिन आखिर बर्ड को लगाने का तरीका कौन सा होगा ये जानना बेहद जरूरी है , अगर हम सीधे तौर पर बर्फ के टुकड़े को स्किन पर मालिश करना शुरू कर देंगे तो आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है जलन होने लग सकती है, इसीलिए सीधे लगाने की बजाय बर्फ के 2,3 टुकड़ों के एक मुलायम सूती कपड़े मे बांध लेना है और उसे दिन मे दो बार 2 से 3 मिनट तक चेहरे पर मालिश करना है। आपका चेहरे चमकने लगेगा।

 

निष्कर्ष

दोस्तों उमेद करता हूँ आपने आज के इस आर्टिकल मे Ice On Face Benefits के बारे मे क्या क्या फायदे हो सकते है जान लिया होगा। हमने इस आर्टिकल को काफी कम शब्दों मे लिखने का प्रयास किया है ताकि हमारे पाठक नई नई जानकारी से अवगत रहे। अगर आपको यह अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी जान पाए की आखिर चेहरे पर बर्फ लगाने के फायदे क्या क्या होते है

नोट यह नुस्खा मेडिकल प्रमाणित नहीं है hindigullak सत्यता की जीमेदारी नहीं लेता है। यह सिर्फ जानकारी देने के उदेश्य से लिखा गया है

धन्यवाद

Team hindihullak


Spread the love