चेहरे पर बेसन और दूध लगाने से स्किन पर आएगा निखार, कुछ ही दिनों त्वचा गोरी होने लग जाएगी (besan milk face pack)

Spread the love

besan milk face pack  महिला हो या पुरुष चेहरे पर निखार हर कोई बढ़ाना चाहते है, परंतु इसके लिए सही उपचार होना बहुत जरूरी है जकल लोग ज्यादातर मार्केट मे बने प्रोडक्ट की तरफ ज्यादा भागते है लेकिन असल मे आप अपनी खूबसूरती घर बेठे भी बढ़ा सकते है, इसके लिए बस सप्ताह मे 2 से 3 बार बेसन और दूध का फेस पेक तयार कर लीजिए और अपने चेहरे पर लगा लीजिए है । यह फेस पैक आपके चेहरे से डेड स्किन को हटकर चेहरे की खूबसूरती को चार चाँद लगा देता है

 चेहरे पर बेसन और दूध लगाने के फायदे

अक्सर हम ज्यादातर घर पर बने फेस पेक बनाने मे अपनी परेशानी समझते है लेकिन अगर आप मेहनत करते है तो आपके चेहरे पर नेचुरल निखार आ सकता है इसीलिए आज हम इस आर्टिकल मे चेहरे पर बेसन और दूध लगाने  के फायदे जान लेते है

 

ऑयली स्किन को साफ करता है

अगर चेहरे पर जरूरत से ज्यादा तेल की सिबम से परेशान है तो आप बेसन और दूध का फेस पेक अपने चहरे पर इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए , बहुत जल्द आपके चेहरे से तेल की मात्रा कम हो जाएगी और आपका चेहरे निखार जाएगा,

इसके लिए एक कटोरी मे एक चमच बेसन और एक चमच दूध मिक्स कर लेना है और इसमे एक चुटकी हल्दी और थोड़ा दही भी मिला ले और इस फेस पेक को अपने चेहरे पर लगा लजिए , 20 मिनट बाद जब यह सुख जाए तो चेहरे को ताजा पानी से धो लीजिए आपकी स्किन पर चमक आने लग जाएगी

besan milk face pack

चेहरे पर बर्फ रगड़ने के अचूक फायदे 

चेहरे पर दही का फेस पेक लगाने के ये फायदे होते है 

ड्राइ स्किन के लिए बेस्ट मॉइश्चर क्रीम 

 टैनिंग हो सकती है कम 

कुछ लोगों को चेहरे की स्किन की टैनिंग की समस्या से परेशान है तो इस बेसन और दूध के बने फेस पेक का प्रयोग लबादयक हो सकता है, इसीलिए 1 कटोरी मे दूध और बेसन को मिल लीजिए और इसमे थोड़ा नींबू का रस और हल्दी मिक्स कर लेना है अब इस फेस पेक को चेहरे पर लगा लीजिए और सूखने के बाद चेहरे को धो लीजिए यह उपचर निश्चित तौर पर आपके चेहरे से टैनिंग की परेशानी को दूर कर सकता है

पिंपल्स को हटाने में कारगर 

पिम्पल हटाने मे कई क्रीम हो फेस वॉश मार्केट मे मोजूद है लेकिन उससे पहले इस देशी उपचार को एक बार अपने चेहरे पर इस्तेमाल जरूर कीजिए क्या पता आपको सस्ते मे नेचुरल उपचार मिल जाए इसके लिए 1 चमच बेसन, 1 चममच दूध और 1 चमच चंदन का पावडर को कटोरी मे मिल लीजिए, अच्छे से करने के बाद इस फेस पेक को अपने चेहरे पर लगाए और 15 मिनट बाद अपने चेहरे को धो लेना है, यह उपचार कुछ दिन लगातार करने पर आपके चेहरे से पिम्पल और एक्ने की समस्या जड़ से खत्म हो सकती है

चेहरे को हमेशा जवान रखने की क्रीम

Best face cream for women

एंटी डैंड्रफ बेस्ट आयुर्वेदिक शैंपू 

गोरा होने की नाइट क्रीम 

NOT साथियों यह उपचार कोई प्रमाणित नहीं है हमने सिर्फ आपकी बेसिक जानकारी के लिए लिखा है hindigullak इसकी सत्यता की जीमेदारी नहीं लेता है besan milk face pack

 


Spread the love