चेहरे पर दही इस तरह लगाने से चेहरा चमकने लगता है, ये 2 चीज मिलाकर Dahi Ka Face Pack बना लीजिए

Spread the love

अक्सर हम दही का उपयोग खाने के लिए करते है जिससे हमे प्रोटीन और विटामिन के साथ साथ पेट ठंडक बनाए रखने के लिए करते है परंतु आज हम जेनेगे की dahi ka face pack का इस्तेमाल करके हम अपने चेहरे की स्किन को कई सारे नेचुरल फायदे भी दे सकते है। क्यूंकी दही मे विटामिन सी , प्रोटीन, लेक्टिक एसिड होता है जो त्वचा को भरपूर पोषण प्राप्त होता है और इसका नियमित इस्तेमाल करने से चेहरे से मुहाँसे, पिम्पल और मर्त त्वचा को हटकर आपके चेहरे की चमक बढ़ाने मे बेहद लाभकारी साबित हो सकता है dahi ka face pack

दही का नियमित इस्तेमाल से चेहरे पर नेचुरल ग्लो मिलता है । यह आपकी स्किन की सॉफटनेस को बढ़ावा देता है और चेहरे मे जमी गंदगी को दीप कलिंजर करने मे बेहद मददगार है। अगर आप हमारे बताए तरीके से चेहरे पर दही का इस्तेमाल करते है तो चेहरे की स्किन से कई सारी परेशानियाँ कुछ ही दिनों मे गायब होने लगती है तो अगर आप नेचुरल सुंदरता के लिए दही को इस्तेमाल करना चाहते है तो इस आर्टिकल को जरूर पढे

dahi ka face pack – दही का फेस पेक

दही और शहद का फेस पेक  – Curd and honey face pack

अगर आपकी स्किन रूखी और बेजान है और आप चेहरे को नेचुरल गलो देने की सोच रहे है तो आप दही के साथ शहद को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाना शुरू कर दीजिए क्यूंकी इन दोनों का मिश्रण त्वचा मे बड़े बदलाव करने मे सक्षम है। यह आपकी स्किन को मुलायम और कोमल बनाने के साथ साथ चिकनाहट पैदा करते है। और शहद मे एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते है जो चेहरे से एक्ने की समस्या खत्म करता है और मुहाँसे का सूजन भी कम करता है तो यह दही और शहद का फेस पेक  बेहद कारगर साबित होने वाला है

फेस वॉश खत्म हो गई तो घर पर बनाओ नेचुरल फेस वॉश 

झड़ते बालो में लगाए भृंगराज ऑयल 

इस दही और शहद का फेस पेक बनाने के लिए एक कटोरी मे 2 चमच दही और 1 चमच शहद मिलाए और अच्छे से मिक्स कर लेना है और बाद मे इस फेस पेक को अपने चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज के तौर लगाना है । फिर 20 से 25 मिनिट के छोड़ देना है और बाद मे साफ पानी से चेहरे को धो लेना है , आप यकीन मानिए यह नुस्खा चेहरे पर ग्लो लाने मे बेहद कारगर साबित होने वाला है

घरेलू स्क्रब लोटाएगी चेहरे की चमक 

चेहरे पर बर्फ रगड़ने के अचूक फायदे 

 दही और हल्दी का फेस पेक

चेहरे पर नेचुरल निखार लाने के लिए आप अगर दही और हल्दी को एक साथ मिलकर चेहरे पर लगते है तो बेहद असरदार साबित होते है। यह फेस पेक चेहरे पर सूर्य की किरणों से पड़ने वाली झुर्रियां, बढ़ती उम्र मे दिखने वाली फाइन लाइन को खत्म करती है जिसे आपकी स्किन पर ग्लो बढ़ने लगेगा, इस विधि को बहुत सारी ब्यूटी क्रीम उर सनस्क्रीन मे भी इस्तेमाल किया जाता है।

विधि  

1 चमच दही, आधा चमच गुलाब जल, एक चुटकी हल्दी और आधा चमच शहद को एक कटोरी मे अच्छे मिक्स कर लेना है और फिर इस फेस पेक को अपने चेहरे पर और गर्दन पर लगा लीजिए 20 मिनट बाद सूखने पर साफ पानी से अपने चेहरे को धो लेना है, यकीनन आपको फायदा होने वाला है।

फेस के लिए बेस्ट क्रीम 

दही और बेसन का फेस पैक

दही और बेसन मे अगर नींबू को मिक्स करते है तो यह आपके साँवले रंग को हल्का करके उसेम गोरा पण का तड़का लगता है, क्यूंकी बेसन की मोजूदगी स्किन के जरूरत स ज्यादा तेल को खत्म करती है और रंग को साफ करती है, बेसन और दही त्वचा के लिए बेस्ट फेयरनेस एजेंट की तरह काम करती है , अगर आपकी स्किन रूखी और संवेदन शील है तो इस फेक को इस्तेमाल नहीं करना है

विधि 

1 चमच दही, 1 चमच बेसन और नींबू का रस और आधा चमच गुलाब जल को एक कटोरी मे मिक्स कर लेना है और इसे अपने चेहरे पर लागा लेना है जन यह फेस पेक सुख जाए तो चेहरे को गुनगुने पानी से धो लेना है सप्ताह मे कम सेकम 2 बार यह प्रयोग करने पर आपके चेहरे की स्किन का साँवलापन दूर हो ने लगेगा और आपकी स्किन हल्की और सुंदर दिखने लग जाएगी

 

पिम्पल और मुहाँसे हटाने मे दही का उपयोग 

दही मे विटामिन सी की मोजूदगी त्वचा मे ठंडक पैदा करती है जिससे पिम्पल और मुहाँसे पैदा करने वाले बैक्टीरिया खत्म होने लगते है और साथ ही दही का इस्तेमाल अपने चेहरे पर लगाने से चेहरे की सूजन दूर होती है। दही मे लेक्टिक एसिड पाया जाता है जो चेहरे पर मर्त कोशिकाओ को हटाकर त्वचा को अंदर से साफ करने मे बेहद कारगर है इससे आपके चेहरे से पिम्पल, मुहाँसे और एक्ने की समस्या धीरे ढोरे गायब होने लगती है

दोस्तों उम्मेद करता हूँ आज के इस लेख मे आपने dahi ka face peck का उपयोग और फायदे जानकार बेहद अच्छा लगा होगा । हमने इस आर्टिकल मे घरेलू नुस्खे के तहत बेहद अच्छा जनक्री देने का प्रयास किया है ताकि हमारे पाठक अपनी स्किन के प्रति हमेशा सजग रहे और सुंदर रहे

नोट यह नुस्खे कोई मेडिकल प्रमाणित नहीं है इसीलिए hindigullak इसकी सत्यता कि जीमेदारी नहीं लेता है, सिर्फ नॉर्मल जानकारी हेतु लिखा गया गया है

 


Spread the love