face clean up : फेस वॉश की जगह ये 3 किचन आइटम चेहरे को कई गुना सेफर सुंदर बना देगा

Spread the love

फेस वॉश की जगह किचन में पड़े ये 3 आइटम आपको हमेशा लगाना चाहिए face clean up

जब भी face clean up की बात आती है तो हम सब उन प्रोडक्ट्स का जिक्र करते है जो मार्केट में face wash या face स्क्रब के नाम से जाना जाता है। उन प्रोडक्ट में कई ऐसे हानिकारक केमिकल पाए जाते है जो एक बार त्वचा को सुंदर तो बनाते है लेकिन बाद में उनके योगदान से त्वचा को कई बार नुकसान भी होने लगता है जैसे रूखी सूखी त्वचा, बेजान और नर्वस त्वचा या फुंसी जैसे होने लगते है ।

ऐसे में hindigullak आज इस आर्टिकल में हम घरेलू आइटम का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को फेस वॉश से भी अच्छा home face clean up बना सकते है जो आपके चेहरे से रूखापन गायब कर देगा और चेहरा चांद जैसा चमकने लग जायेंगे, इसीलिए घर में हम टमाटर, दूध, दही, तिल का तेल और बेसन का यूज करके एक नया face pack बना सकते है

Home face clean up – चेहरे साफ करने का तरीका

टमाटर
अगर आप उन लोगो में है जिनकी स्किन बेजान और नर्वस हो चुकी है और त्वचा मृत हो चुकी है तो उस स्किन के लिए विटामिन सी और विटामिन ए की जरूरत होती है और उसके लिए हम home face clean up में टमाटर बेहद अच्छा और कारगर प्रोडक्ट मान सकते है।
टमाटर को बीच से काटकर आधा टमाटर अपनी स्किन पर 10 मिनट रब करे या फिर टमाटर का रस निकालकर उसमें बेसन डालकर अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बनाएं और उसे अपने चेहरे पर लगाएं, ये home made face clean up आपको एक नई ऊर्जा प्रदान करेगा, आपकी स्किन धीरे धीरे ताजा और जवान होने लग जायेगी।\

चमचमाते चेहरे के लिए ये फेस वॉश जरूरी है 

पॉन्ड्स फेस वॉश के 4 फायदे जान लेना चाहिए 

बेस्ट फेयरनेस क्रीम 2023

 

face clean up – चेहरा साफ करने का घरेलू उपचार

चेहरे की सफाई करने के लिए तिल का तेल

अगर आप आपकी त्वचा ड्राई हो चुकी है जिससे आपको कई समस्या हो सकती है तो इसके लिए आपकी स्किन के लिए तिल का तेल बेहद असरदार हो सकता है इस home face clean up का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

तिल के तेल को अपनी ड्राई और रूखी त्वचा पर मालिश करे या फिर तिल के तेल में ओट्स पावडर मिलाकर स्क्रब के तौर पर काम में ले सकते है यह अपने चेहरे पर हल्की मालिश करे जिससे आपके चेहरे को एक नेचुरल सुंदरता मिल सकती है और रूखापन दूर होने लगता है। यह face clean up फेस पैक बेहद कारगर साबित हो सकता है।

कच्चा दुग्ध

अगर आप अपने चेहरे को गहराई से साफ करके पुराने से पुराने जमे मेल को साफ करना चाहते है तो आप दूध का इस्तेमाल कर सकते है। हालांकि कच्चा दूध की स्मेल हर किसी को सूटेबल नही होती है। अगर आप को सूट करती है तो कच्चे दूध की चेहरे पर मालिश करे आपका चेहरे चिकना और सुंदर होने लगने लगेगा।

दूध और शहद

दूध के साथ 1 चमक शहद मिलाकर 2 मिनट तक चेहरे पर मालिश करना है और बाद में साप पानी से चेहरे को धो लेना है ये आपकी त्वचा को चमकने पर मजबूर करने वाला नुस्खा है तो इस home face clean up को एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।

दही face clean up

दही आपके चेहरे की सफाई करने के साथ साथ ब्राइटनेस बढ़ाने और मुलायम त्वचा के लिए बेहद असरदार होता है इसके लिए आप चाहे तो सीधा दही को अपने चेहरे पर रगड़ सकते है या मानो की face wash की तरह चेहरे को दही कई देर तक वॉश करना इतने से आपके चेहरे की रौनक कई गुणा बढ़ने वाली और आपकी त्वचा मॉइश्चराइजर रहती है। अगर आप दही में कॉफी मिलाकर उसका स्क्रब बनाते है तो यह भी अच्छा  face clean up होता है

साथियों हमने home face clean up के कुछ जरूरी और शक्तिशाली नुस्खे बताए जो आपके चेहरे को नेचुरल सुंदरता देने के लिए प्रतिबद्ध है तो आप इन घरेलू फेस वॉश को जरूर इस्तेमाल करे ताकि आपको किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हो।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी जान पाए की आखिर face clean up में घरेलू नुस्खा किस तरह से काम करता है जिसे हम केमिकल युक्त फेस वॉश से दूर रहकर एक नेचुरल और प्राकृतिक सुंदरता बना पाए।

 


Spread the love