फेसवॉश हो गया है खत्म तो इन नेचुरल चीजों से साफ करें चेहरा, चांदी की तरह चमकने लगेगी स्किन

Spread the love

यहां कुछ ऐसी जानकारी दी गई है जो आपके चेहरे की स्किन को नेचुरल ग्लो देने के साथ साथ चेहरे को अच्छे से साफ करती है इसीलिए इसे hamemade face wash भी कहा जाता है

Homemade face wash
साथियों कई बार घर पर फेस वॉश खत्म हो जाता है और ऐसे में हम चेहरा कैसे साफ करेंगे। क्योंकि साबुन का इस्तेमाल चेहरे पर रूखापन लाता है तो हमेशा साबुन को चेहरा पर कभी नही लगाना चाहिए। ऐसी स्थिति में हमें घर पर नेचुरल फेस वॉश बना लेनी चाहिए जो हमें मार्केट की फेस वॉश से भी अच्छा अनुभव दे सके यह एक बेहतर होममेड फेस वॉश है तो चलिए जान लेते हैं

Homemade face wash

Skin Care: हम सब पूरे दिन शीशे में देखते रहते हैं कि कहीं मेरे चेहरे पर दाग तो नहीं है मेरी स्क्रीन का ग्लो खराब तो नहीं हो रहा है। अगर चेहरे की स्किन में किसी प्रकार की परेशानी आती है तो हम भांति-भांति के प्रयास करते हैं ताकि स्किन को खूबसूरत बनाया जा सके।

इन खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए हम मार्केट से फेस वॉश फेस क्रीम फेशियल का इस्तेमाल करते रहते हैं लेकिन कई बार स्थिति हमारे पक्ष में नहीं होती है तब हम इस सिचुएशन से निकलने के लिए घर पर बेहतरीन फेस वॉश का निर्माण कर सकते हैं अद्भुत होगी यकीन मानिए आपको एक नया अनुभव काफी मजेदार होगा

Homemade face wash हमारे चेहरे को अच्छे से साफ करने के साथ साथ स्किंपर ग्लो लेकर भी आता है

नेचुरल फेस वॉश

शहद

शहद एक शक्तिशाली और असरदार पोषक तत्व माना जाता है जो शरीर के कई रोग होने से बचाता है, अगर यह शहर आप अपने चेहरे को साफ करने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो निश्चित तौर पर चेहरे को साफ करने के साथ-साथ स्क्रीन में गला भी लता है इसको इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को पानी से धो ले और अपनी हथेली पर एक चम्मच शहद ले और फेसवास की तरह हल्के हाथों से मसाज करें कुछ देर मसाज करने के बाद साफ पानी से चेहरा धो लेना है ऐसा लगातार कई दिन करने से आपके स्क्रीन पर नेचुरल ग्लो देखने लगेगा

दही

दही हमारे स्किन को कई फायदे देने में कारगर साबित होता है हमने एक लेख सिर्फ के बारे में लिखा है आप पढ़ सकते है लेकिन अगर स्किन को बेहतर सफाई करके स्किन को मॉइश्चराइज रखना चाहते है तो दही को चेहरे पर रोजाना इस्तेमाल करना शुर कर देना चाहिए । आप दही को अगर फेस वॉश की तरह इस्तेमाल करते है तो स्किन चिकनी और ग्लोइंग बनने में देर नई लगती।

बेसन

Homemade face wash
बेसन का इस्तेमाल सदियों से स्किन केयर हेतु काम में लिया जाता है यह एक सबसे अच्छा घरेलू उपाय है जो चेहरे से दाग धब्बे हटाकर बेदाग चेहरा बनाने में बेसन का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है लेकिन आप बेसन से फेस वॉश भी बना सकते हैं।
एक कटोरी में बेसन, एक चुटकी हल्दी और कच्चा दूध मिला ले और इनको अच्छे से मिक्स कर लेना है। और नहाने से पहले इस homemade face wash से अपने चेहरे को हल्की मसाज करना है। नियमित इस्तमाल करने पर आपके चेहरे पर मार्केट को face wash से अच्छा निखार देखने को मिलेगा।

मुल्तानी मिट्टी

Homemade face wash मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल सदियों से स्किन को सुंदर बनाने के लिए किया जाता है मुल्तानी मिट्टी चेहरे की कई अशुद्धियों को खत्म करने में बेहद कर साबित होती है इसके लिए एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और आधा चम्मच शहद मिलकर उसे अच्छे से मिक्स कर ले और रोज अपने चेहरे पर इस होममेड फेस वॉश का इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए आपकी निखार देने लग जाए

 

दोस्तो यह कोई मेडिकल प्रमाणित नुस्खा नही है, यह सिर्फ बेहतर जानकारी ले लिए आर्टिकल लिखा गया है उम्मीद करता हूं Homemade face wash आपके लिए बेहतर फायदेमंद साबित होगा। अगर इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेंट में जरूर पूछना।


Spread the love