सर्दियों मे चेहरे पर नारियल तेल जरूर लगाए मिलेंगे 5 जबरदस्त फायदे फायदे

Spread the love

घरों मे अक्सर नारियल तेल मिल जाता है जिसे हम कई जगह उपयोग मे लेते है। अगर आप सर्दी के मौषम मे नारियल तेल अपने चेहरे की त्वचा पर इस्तेमाल करते है तो बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है परंतु कैसे यही जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ना होगा। क्यूंकी नारियल तेल सर्दियों मे हमारे चेहरे की स्किन को रूखापन से बचाता है और त्वचा को चमकदार बनाने के साथ साथ गलो भी प्रदान करता है। इस के अलावा नारियल तेल त्वचा मे होने वाली बहुत सारी समस्या को आसानी से दूर करने मे कारगर साबित हो चुका है

क्यूंकी नारियल के तेल मे एंटीबैक्टीरियल, एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटी फंगल और एंटी माइक्रोबियल  जैसे असरदार गुण पाए जाते है इसके अलावा नारियल के तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और मिनरल्स भी पाए जाते हैं। जिसे त्वचा मे मुहाँसे, रूखापन, और बालों मे लगाने से बाल मुलायम और रेशमी बनते है तो चलिए जानते है chehre par nariyal tel lagane ke fayde क्या क्या हो सकते है

 

chehre par nariyal tel lagane ke fayde

हमने इस आर्टिकल मे बड़े तौर पर नारियल तेल लगाने के 5 फायदे बताए जो हर किसी महिला और पुरुष के लिए रामबाण साबित होने वाला है. नारियल तेल का सबसे अधिक फायदे रात को सोने से पहले चेहरे और बदन के किसी भी हिस्से पर लगा सकते है लेकिन ध्यान रहे नारियल तेल लगाने के फायदा तभी मिलेगा जब आप तेल लगाने के बाद 2 मिनट तक हल्की मालिश करेंगे इससे नारियल का तेल आपकी त्वचा के अंदर प्रवेश करना आसान हो जाता है और त्वचा तेल को सोख लेती है

स्किन मुलायम और ग्लोइंग बनेगी

अगर आप अपनी त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए बाजार के भिन्न भिन्न प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है और आपको बेहतर परिणाम नहीं मिलता है तो आप आज से रात को सोने से पहले नारियल तेल लगाना शुरू कर दे। इससे आपकी त्वचा मुलायम रहेगी क्यूंकी सर्दियों मे स्किन फटने लगती है और रूखी होने लगती है तो एसे मे नारियल का तेल आपके चेहरे के लिए सबसे अच्छा उपचार यही रहेगा। इससे आपकी त्वचा कोमल और मुलायम बनेगी और चेहरे पर चमक बढ़ने लेगएगी

दाग धब्बे कम होंगे

अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स से दाग धब्बे बन ये है तो आप नारियल तेल को चेहरे पर लगान शुरू कर दीजिए। रात को सोने से पहले नारियल तेल की मालिश करना है जिससे आपके चेहरे से दाग धब्बे दूर होने लग जायेगे। अगर आप नियमित रूप से हर रोज नारियल तेल लगते है तो सबसे अच्छा घरेलू नुस्खा है दाग धब्बे हटाने के लिए

रूखेपन की समस्या दूर होगी

सर्दियों मे गरम कपड़े और आग से तपना बेहद जरूरी हो जाता है लेकिन यही गरम चीजे हमारी स्किन को ड्राइ करती है। ताप शरीर की नमी खत्म कर देती है जिससे त्वचा मे रूखापन आने लागता है और त्वचा फटने लगती है, एसे मे अगर हम त्वचा पर हर रोज नारियल तेल की मालिश करते है तो आपकी स्किन वापस नरम और मुलायम होने लगएगे।

गोरा होने की बेस्ट साबुन 

बालों के लिए सबसे अच्छा शैम्पू 

नारियल तेल लगाने के फायदे

वेसे तो हमने ऊपर नारियल तेल लगाने के कई सारे फायदे बताए है जजो यकीनन आपको एक नया अनुभव देने मे कोई कसर नहीं छोड़ेगा। क्यूंकी नारियल तेल मे कई एसे शकतिशाली तत्व पाए जाते है जो त्वचा से लेकर बालों को बेहतर बनाने मे हमरीं मदद करता है

  • नारियल तेल हमारी स्किन को मुलायम और चमकदार बनाते है
  • नारियल तेल से चेहरे पर दाग धब्बे और पिम्पल की समस्या दूर होती है
  • नारियल तेल लगाने से हमारी रूखी और बेजान स्किन से आराम मिलता है
  • रूखे और खराब बालों मे नारियल तेल बेहद गुणकारी होता है
  • नारियल तेल को पोषण और प्रोटीन प्रदान करता है

निष्कर्ष

दोस्तों यह कोई मेडिकल प्रमाणित नुस्खा नहीं है यह सिर्फ आपकी जानकारी को बेहतर बनाने के लिए आर्टिकल लिखा गया है जो अमूमन ज्यादातर सर्दियों मे आपको कई सारे गुणकारी फायदे देने मे शामिल है । अगर आप chehre par nariyal tel lagane ke fayde जानना चाहते है तो आपको यकीनन बेनीफिट होने वाला है

धन्यवाद

 

 


Spread the love