Multani Mitti Face Pack चेहरे को सुंदर, साफ और ग्लोइंग बनाता ये तीन चीज मिक्स करना है

Spread the love

Multani Mitti Face PacK

मुल्तानी मिट्टी का फेस पेक चेहरे को प्रकर्तिक सुंदरता देने मे सक्षम है। और ये नुस्खा सदियों से चल आ रहा है जब साबुन और क्रीम का जन्म भी नहीं हुआ था। अभी गर्मियों का मौषम चल रहा है और धूल मिट्टी और प्रदूषण से हमारे चेहरे क त्वचा दिन प्रतिदिन खराब और बेजान हो रही है तो उसके हम पता नहीं क्या क्या जतन नहीं करते लेकिन प्रकर्तिक गुणवता हमारे चेहरे को नहीं मिल पाती  इसीलिए आज हम multani mitti face pack  के बारे मे जनेगे

Multani Mitti Face Pack

mulatani mitti face pack के कई फायदे है और इस फेस पेक को बनाने की विधि भी जरूरत के अनुसार अलग अलग बनाई जाती है यह विधि काफी सरल और फायदेमंद है जो आपके चेहरे को ताजगी और ऊर्जावान बनाती है ,

ज्यादातर लोग अपने चेहरे को चमकाने के लिए गोरा होने की क्रीम, फेस वॉश का इस्तेमाल करते है जो बिना किसी जानकारी या रिसर्च के खरीद लेते है और इन क्रीम मे बेहतर रिजेलट के लिए inमे केमिकल मिलाया जाता है और लगातार इस्तेमाल करने पर ये क्रीम त्वचा को कई प्रकार के नुकसान देते है इसीलिए कोई भी क्रीम खरीदने से पहले ध्यान रखे की वह केमिकल मुक्त होना जरूरी है

दाग धब्बे के लिए mulatani mitti face pack

अगर चेहरे पर दाग धब्बे और डेड लाइन बन रही है तो उसके लिए हम multani mitti face pack बनाने के लिए एक चमच टमाटर का रस, एक चमच मुल्तानी मिति, आधा चमच हल्दी का पावडर और उसमे आधा चमच चंदन पावडर एक कटोरी मे मिक्स कर लेवे जरूरत के अनुसार उसमे पानी मिलकर अच्छे से पेस्ट तयार करना है

अब इस mulatani mitti face pack को अपने चेहरे पर लेप लगा लेना है और छोड़ देना है 15 20 मिनट बाद जब यह फेस पेक सुख जाए तो साफ पानी से अपने चेहरे को धो ले , सप्ताह मे 3 बार करने पर आपके चेहरे से दाग धब्बे कम होने शुरू हो जायेगे ओर आपका चेहरे सुंदर और साफ दिखने लगेगा

जवान लड़कों के लिए बेस्ट फेस वॉश जान लो

Multani Mitti Face Pack In Hindi

आज के समय मे क्रीम, फेस वॉश और स्क्रब का दौर चल रहा है जो बेहद हानिकरक भी हो सकते है इसीलिए क्रीम, फेश वॉश हरबल को ही चुने और कम से कम सप्ताह मे दो बार मुल्तानी मिट्टी से अपने चेहरे को मिलाइए फिर अपने चेहरे से प्रकर्तिक सुंदरता की उम्मीद करना बेहतर होता है। हम किसी भी क्रीम या फेश वॉश का विरोश नहीं कर रहे है लेकिन देशी और घरेलू उपचार को भी हमेशा काम लेना चाहिए multani mitti face pack in hindi

multani mitti face pack in hindi

amazone से खरीदे

अगर आप घर पर मुल्तानी मिट्टी का ये फेस पेक बनाने के ईछुक नहीं है तो Mamaearth का ये फेस पेक बहुत जबरदस्त फायदेमंद है इसमे बहुत सारी एसी सामग्री डाली गई जो त्वचा को नई ऊर्जा के साथ साथ आकर्षक भी बनाएगी

चेहरे को ग्लो देने के लिए multani mitti face pack

अगर चेहरे की त्वचा बेजान और नर्वस रहती है तो उसके लिए आपको चेहरे को ग्लोइंग और चमकदार बनना चाहिए इसके लिए हमारा multani mitti face pack मे कुच्छ अलग सामग्री मिलानाई होगी ताकि हम अपने चेहरे को सुंदर , साफ और ग्लोइंग बना पाए ताकि आपकी त्वचा निखार ला सके

इस के लिए सबसे पहले एक कटोरी मे तीन चमच दही मे दो चमच मिल्टनी मिट्टी डालकर उसको अच्छी तरह से मिक्स कर लेना है। यह फेस पेक अच्छे से मिलने के बाद अपने चेहरे पर पेस्ट की तरह लेप लगा लेना और सूखने के लिए छोड़ देना है। करीब 20 मिनट बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लेना है। यह multani mitti face pack in hindi आपकी त्वचा मे बहुत अच्छा असरदार होने वाला है

इस फेस पेक क संपटह मे दो से तीन बार करने पर आपको बहुत अच्छा परिणाम मिलने वाला है और आपके चेहरे पर निखार आने लग जाएगा

चेहरे के दाग धब्बे हटाने का तरीका 

चेहरे से अनचाहे बाल हटाने का तरीका 

चेहरे पर गलो लाने के घरेलू टिप्स 

चेहरे साफ करने के लिए multani mitti face pack

चेहरा मेला और दागदार दिखाई देता है जिसमे चमक नहीं तो उसके लिए सबसे बेहतर कार्य करने वाली multani mitti face pack जान लेते है जो आपके चेहरे की त्वचा को साफ और चमकदार बनाने मे मदद करेगा

एक कटोरी मे 1 चमच मुल्तानी मिट्टी , आधा चमच गुलाब जल और जरूरत अनुसार शहद को मिलकर अच्छे से मिक्स कर लेना है और इस लेप को अपने चेहरे पर हल्की मालिश करके 20 मिनट तक छोड़ देना है और बाद मे गुण गुने पनि से चेहरे को साफ धो लेना है

इस फेस पेक से फायदा ये होने वाला है की ये  multani mitti face pack आपके चेहरे की त्वचा के छिद्रों मे प्रवेश करके पुरानी जमी हुई मिट्टी, मेल, गंदगी को बाहर निकालने मे बेहतर मदद करती है । और लगातार करने पर आपका चेहरे बिल्कुल साफ और सुंदर दिखाई देने लगता है

 

ऑयली त्वचा के लिए multani mitti face pack

गर्मियों के मौषम के कई लोगों के चेहरे की त्वचा ऑयली हो जाती है और उसके बाद त्वचा मे कई बैक्टीरिया पैदा होने लगते है जिससे चेहरे पर मुहाँसे। पिंपल होने लगते है तो इसके लिए मुल्तानी मिट्टी का ये फेस पेक आपकी मदद कर सकता है

एक चमच मुलतानी मिट्टी मे गुलाब जल मिलकर अच्छे से घोल बना लेवे और अब सबसे पहले अपने चेहरे को साफ  पानी से धो लेना है उसे नरम कपड़े से पोंछकर मुल्तानी मिट्टी के फेस पेक के लेप को अपने चेहरे आर लगा लेना है यह फेस पेक चेहरे और गर्दन पर भी लगा सकते है । जब यह लेप सुख जाए तो उसे वापस साफ पानी से धो लेना है

यह multani mitti face pack आपके चेहरे मे जरूरत से ज्यादा तेल को सोख लेता है और त्वचा को मॉसचराइज़र बनाने मे आपकी मदद करेगा लेकिन यह फेस पेक सप्ताह मे दो से तीन बार करने की कोशिश करना होगा तभी आप बेहतर परिणाम की उम्मीद रख सकते है

निसकर्ष

दोस्तों उमेद करता हूँ मेरे द्वार लिखा गया लेख आपकी त्वचा को सुंदर साफ और ग्लोइंग बनाने मे आपकी मदद करेगा अगर आपको आर्टिकल पसंद आए ट कॉमेंट करके जरूर बताना और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना ताकि वो भी जान पाए multani mitti face pack के फायदे कितने मददगार साबित होते है

 

 


Spread the love