Potato Juice For Face
आलू के रस मे इतने सारे गुण है जिसक कल्पना आम आदमी नहीं पाएगा। आलू का रस चेहरे पर लगाने से सिर्फ दाग धब्बे ही कम नहीं होंगे बल्कि कई सारी परेशनिया जैसे डार्क सर्कल, झाइयाँ, ग्लोइंग स्किन मुरझाई स्किन कुछ ही दिनों दूर होती देखेगी। लेकिन aalu ka ras lagane ke fayde जानने के साथ साथ Potato Juice For Face पर लगाने का तरीका आना बेहद जरूरी है। तो hindigulak आज अपने पाठकों को बहुत जरूरी जानकारी देने आया है तो आर्टिकल को अंत तक पढ़ने का प्रयास जरूर
Potato Juice For Face Benefits hindi – आलू का रस लगाने के फायदे
हमारे घर की रसोई मे अनगिनत बीमारिया का उपचार मिल जाता है लेकिन हमे सही जानकारी नहीं होने की वजह से हम डॉक्टर के पास भागते है या क्रीम फेस वॉश का सहारा लेते है। परंतु जो सुंदरता किचन आइटम से हमे मिलती है वो काभी बाजार के प्रोडक्ट से नहीं मिलती है।
आज अगर आप अपने चेहरे से दाग धब्बे और झाइयाँ खत्म करने के बारे मे सोच रहे है तो आलू का रस आपको इस परेशानी से निजात दिलाएगा। क्यूंकी आलू के रस मे एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है जो चेहरे की चमक बढ़ाने असरदार साबित हो चुका है तो चलिए जानते है की आलू का रस लगाने के फायदे किस तरह से मिल पायेगे।
aalu ka ras lagane ke fayde
साथियों आजकल प्रदूषण की वजह से हमारे चेहरे की त्वचा पर गहरा असर पड़ता है जिससे चेहरे की त्वचा बेहद खराबहोने लगती और दाग धब्बे, झाइयाँ पड़ने लगते है एसे महिलाये बेहद चिंता मे रहने लगती है । लेकिन आलू का रस आपकी चिंता को दूर करने मे मदद करेगा। तो चलिए जान लीजिए aalu ka ras lagane ke fayde
- सबसे पहले आलू को छीलकर कद्दूकस कर लेना है
- अब कद्दूकस आलू को निचोड़ कर उसका रस निकाल लेना है
- अब 2 चमच आलू का रस और एक चमच मुलतानी मिट्टी को एक कटोरी मे डाल लेना है
- अब दोनों आइटम को अच्छे मिक्स करके पेस्ट बना लेना है और पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लेना है
- करीब 20 से 25 मिनट बाद सूखने पर चेहरे को साफ पानी से धो लेना है
- 15 दिन लगातार करने पर आप खुद पायेगे की मेरा चेहरे पहले से कई गुण क्लीन और क्लेयर दिख रहा है
बालों के लिए सबसे अच्छा शैम्पू
त्वचा पर गलो के लिए आलू का रस – Potato Juice For Glowing Skin
अगर आपकी स्किन बेजान और मुरझाई हुई रहती है और चेहरे पर गलो दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा है और आप बाजार के महंगे प्रोडक्ट से भी खुश नहीं है तो कोई चिंता की बाट नहीं है आज से आलू का रस लगाना शुरू कर दीजिए आपके चेहरे पर चमक भी आएगी और चेहरे पर ग्लो भी दिखेगा। क्यूंकी आलू के रस मे वो सभी गुण मोजूद है जो स्किन को कॉलजन बनाते है है
आलू को कद्दूकस करके उसको निचोड़ कर उसके रस को एक कटोरी मे डाल लेना है और रुई की मदद से आलू के रस को अपने चेहरे पर लगा लेना है करीब 20 मिनट तक चेहरे पर आलू का रस लगा रहने दे। इससे आपके चेहरे पर मात्र 15 से 20 दिनों मे फरक नजर आने लेगाग, आपकी स्किन मुलायम और कोमल होने लग जाएगी और चेहरे पर निखार दिखेगा यह आपकी स्किन से कई सारी परेश निया गायब करने मे आपकी मदद करेगा
दोस्तों यह कोई मेडिकल प्रमाणित नुस्खा नहीं है लेकिन हर रोज नई नई जानकारी आपको अपनी सुंदरता को खूबसूरत बनाती है तो आप चाहो तो इस नुस्खे को अपनाकर अपनी परेशानी को हमेशा के लिए दूर कर सकते है।
आशा करता हूँ आप Potato Juice For Face Benefits hindi पढ़ने के बाद आपको बहुत कुछ समझने और जानने को मिला होगा।