घर पर बने इस बेसन पेक के आगे क्रीम और फेश वॉश भी फेल : Besan Face Pack 2023

Spread the love

 

Besan Face Pack

आजकल के नौजवान अपनी त्वचा को सुंदर और ग्लोइंग बनाने के लिए ज्यादातर बाजार मे बने महंगे महंगे उत्पाद CREAM और Face Wash का इस्तेमाल करते है लेकिन इन क्रीम और फेसवॉश मे ज्यादातर प्रोडक्ट मे हानिकारक केमिकल का मिश्रण कीया जाता है जो तुरंत परिणाम देने मे कामयाब रहते है लेकिन इन प्रोडक्ट के इस्तेमाल से आपकी सुंदरता लंबे समय तक नहीं रहती परंतु आपकी रसोई से besan face pack बनाकर इस्तेमाल करते है तो चेहरे की रंगत मे कुछ और ही बदलाव देखने को मिलने वाला है

 

अगर हम गांवों की परंपरा से जुडते है तो वहाँ  पर आज से 20 साल पहले किसी भी प्रकार की ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं होता था वो लोग जानते तक नहीं थे की फेश वॉश क्या होता है लेकिन सुंदरता उस समय आज से ज्यादा और नेचुरल थी और वह सुंदरता घर पर बने फेस पेक से निखरी जाती थी, besan face peck सदियों से भारतीय परंपरा से जुड़ा हुआ है, जो चेहरे की त्वचा को अंदर तक पोषण प्रदान करता है जिसे नई और ताजा स्किन देखने को मिलती है

Besan Face Pack – बेसन का फेस पेक

अगर आपके चेहरे की त्वचा बेजान और नर्वस है या चेहरे पर दाग धब्बे बने हुए है तो आज के इस बेसन का फेस पेक आपको की प्रकार का फायदा देने वाला है हमने इस आर्टिकल मे ज्यादा से ज्यादा जानकारी और सफलता का सूत्र देने का प्रयास किया है ताकि हमारे पाठकों द्वारा अच्छे से इस्तेमाल करके अपने चेहरे को सबसे अलग और ग्लोइंग बनाने मे कामयाब हो सके तो चलिए शुरू से शुरुवात करते है besan face pack

हल्दी और बेसन का फेस पेक – Haldi Besan Face Pack 

बेसन के साथ अगर हम हल्दी को मिक्स करके चेहरे पर लगाते है तो इसकी गुनवाता की गुना बढ़ जाती है, क्यूंकी हल्दी एक औषधि दवा जिसमे एंटी बैक्टीरिया , एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है जो त्वचा को अंदर तक गहराई से साफ करता है और चेहरे पर मुहाँसे के दाग को खत्म करने मे काम करता है इसी के साथ हल्दी सूर्य की तेज धूप से त्वचा को होने वाले नुकसान से बचाती है तो तो यह हल्दी और बेसन का फेस पेक काफी असरदार माना जाता है

  • एक कटोरी मे 2 चमच बेसन , एक चुटकी हल्दी और आवस्यकता अनुसार गुलाब जल
  • इन तीनों सामग्री को अच्छे मिला लेना है ताकि यह एक पेस्ट बनाकर तयार हो जाए
  • अब इस besan face pack को अपने चेहरे पर पेस्ट की तरह लगा लेना
  • 20 मिनट तक सूखने के बाद साफ पानी से चेहरे को धो लेना है
  • इस विधि को सप्ताह मे दो बार जरूर करे
  • आपके चेहरे से मुहाँसे गायब हो जायेगे और चेहरे मे सुंदरता दिखने लग जाएगी

बाल बढ़ाने के घरेलू उपचार 

चेहरे को सुंदर बनाने के 7 नियम 

आलू का रस त्वचा के लिए राम बाण कैसे 

Besan Face Pack For Glowing Skin

besan face pack for glowing skin

 

चेहरे पर गलो लाने के लिए बाजारों मे दुनिया भर की क्रीम और फेस वॉश उपलबद्ध हो जाएगी, और प्रत्येक ब्रांड आपने आप को सबसे बेस्ट बताने का दावा करता है लेकिन एसा होता है उसकी जगह अगर आप besan face pack का इस्तेमाल महीने भर लेते है तो आपको एक नया अनुभव मिलेगा जो नेचुरल होगा, बिना किसी नुकसान के आपको बेहतर परिणाम देने मे कारगर साबित होने वाला है

बेसन और मुल्तानी मिट्टी का फेस पेक 

बेसन और मुलतानी मिट्टी का फेस पेक चेहरे मे की प्रकार से फायदे करने मे सक्षम है इसके इस्तेमाल से चेहरे पर निखार बढ़ता है मुहाँसे, पिम्पल और सूजन जैसी समस्या दुसर होती है साथ अगर आपके चेहरे दाग धब्बे है तो बहु धीरे धीरे हट जाते है तो यह फेस पेक काफी हेल्दी और असरदार है

  • एक कटोरी मे 2 चमच बेसन , 2 चमच मुल्तानी मिट्टी, कच्चा दूध और गुलाब जल
  • इन सभी  सामग्री को अच्छे से मिक्स करके एक पेस्ट बना लेना है
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लेना है
  • 20 से 25 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लेना है
  • इस विधि को सप्ताह मे दो बार इस्तेमाल करे
  • आपकी त्वचा कोमल और मुलायम होने के साथ साथ की फायदे देने मे अच्छा काम करती है

बेसन और टमाटर का फेस पेक 

बेसन और टमाटर का फेस पेक चेहरे पर विटामिन सी की मात्रा बढ़ाने मे बेहद असरदार है विटामिन सी एक जरूरी पोशाक तत्व जो बेजान और खराब त्वचा को सुधार करता है और चेहरे झुर्रियां हटकर नई और ताजा स्किन को सर्जन करता है इस फेस पेक से आपका चेहरे खिलने लगेगा

  • एक कटोरी मे दो चमच बेसन और एक पके हुए टमाटर का रस को मिक्स कर लेना है
  • और इस पेस्ट को अपने चहर्र पर लगा लेना है
  • सूखने के बाद अपने चेहरे को धो लेना है
  • यह सप्ताह मे दो बार इस्तेमाल जरूर करे
  • महीने भर मे आपको नया अनुभव प्रदान करेगा

NOT ऊपर दिया गया besan face pack घरेलू नुस्खा प्रमाणित नहीं है लेकिन की बार यह नुस्खे बेहद असरदार साबित होते है तो अगर आप अपनी त्वचा को निखार लाने के लिए फ्री मे उपचार चाहते है तो आब आप अपनी रसोई से अपनी त्वचा को सुंदर बना सकते है

अगर आपको  हमारा लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना है ताकि वो भी जान पाए की besan face pack for glowing skin मे कैसे काम करता है

धन्यवाद


Spread the love