रूखी त्वचा के लिए बेस्ट 5 क्रीम – Dry skin ke liye cream

Spread the love

रूखी त्वचा के लिए बेस्ट 5 क्रीम, dry skin ke liye cream, dry skin cream, dry skin ke liye best cream, dry skin cream for face 

नमस्कार पाठकों अगर आपकी त्वचा रूखी और खराब रहती है तो इस आर्टिकल मे Dry skin ke liye cream के कुछ बेहतर से बेहतर dry skin cream की लिस्ट लेके आए है जो आपके लिए सही और भरोसेमंद क्रीम का चयन करना काफी आसान हो जाएगा। हम इस वेबसाइट मे त्वचा से सम्बधी जानकारी लिखते है और हमारी टीम को इस सम्बद्ध मे अच्छी जानकारी भी है।

अक्सर इंसान को सुंदर और स्वस्थ रहने की हमेशा से ललक रहती है। और आज के समय मे सुंदरता बढ़ाने के लिए मार्केट मे कई प्रकार की क्रीम और फेस वॉश भी मौजूद है जिनमे से कई वाकई मे dry skin ke liye best cream होती है लेकिन कई क्रीम एसी भी होती है जिनमे हानिकारक केमिकल का प्रयोग किया गए होता है। एसे मे आपको क्रीम के बारे मे गहनता से जानकारी लेने के बाद ही खरीदना उचित रहता है ।

Dry skin cream – Dry skin cream for face

बदलते मौषम और भंयकर प्रदूषण का प्रभाव इंसान के स्वास्थ्य के साथ साथ उसकी त्वचा को काफी नुकसान पहुंचाता है। जिसके कारण त्वचा रूखी यानि dry skin , मुहाँसे, लाल चकते और खुजली जैसी समस्या होने लगती है और त्वचा की ऊपरी परत एक पपड़ी जैसे लगने लगती है। कई बार यह ज्यादा होने पर त्वचा पर झाई पड़ जाती और त्वचा फटने लगती और खून भी निकलने लग जाता है। इसीलिए ये त्वचा का रूखापन आपकी त्वचा को बेजान बना देती है

इसके लिए आपको dry skin cream for face की जरूरत पड़ती है यह क्रीम आपकी त्वचा को कोमल, चिकनी और लोचिली बनाए रखने मे मदद करती है । इसीलिए हमे अपनी मुलायम त्वचा को रूखी होने से बचाकर रखना है जिसके लिए ज्यादा से ज्यादा पआणि पिन चाहिए और dry skin ke liye cream का नियमित उपयोग करना चाहिए

dry skin cream खरीदने से पहले कई बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है

  • dry skin cream को खरीदने से पहले उसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट और एक्सपायरी डेट जरूर देखे
  • जहां तक संभव हो हानिकारक केमिकल मुक्त क्रीम को ही खरीदे
  • dry skin cream for face मे मिलाए गए तत्व के बारे मे जरूर पढे
  • online खरीदने से पहले उसके बारे मे दिए रिव्यू जरूर पढे ताकि सच्चाई का आभास रहे
  • आयुर्वेदिक या हर्बल dry skin ke liye cream खरीदना सबसे बेहतर रहता है

रूखी त्वचा के लिए क्रीम – Dry skin ke liye cream

हम यहाँ पर सबसे अधिक भरोसेमंद और सबसे ज्यादा बिकने वाली आयुर्वेदिक dry skin ke liye cream की जानकारी देने वाले है । हम अपने पाठकों के प्रति हमेशा उचित और सही जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध है

Mamaearth एंटी-पॉल्यूशन डेली फेस क्रीम सूखी और तैलीय त्वचा के लिए हल्दी और पोल्लुस्टॉप® के साथ चमकदार त्वचा के लिए

Mamaeart एक हर्बल प्रोडक्ट निर्माता कंपनी है जो आज के समय मे काफी लोकप्रिय ब्रांड है । इस एंटी पॉलुशन फेस क्रीम मे कई प्रकार के शक्तिशाली पोषक जैसे हल्दी, गाजर रूट जैसे कई पोषक तत्व मिलाया गया है जो त्वचा मे कई बदलाव करने मे सहायक है। यह क्रीम आपकी त्वचा को सूरज की तेज किरणों, वायुमंडल के प्रदूषण के साथ साथ धूल मिट्टी से बचाने के लिए dry skin ke liye cream बहुत फायदेमंद है

dry skin ke liye best cream

AMAZONE से खरीदे

अगर आप हर्बल dry skin cream की तलाश मे है तो ये आपके लिए बेहद उपयोगी हो सकती है क्यूंकी यह क्रीम आपकी रूखी त्वचा को चमकदार और लचीली बनाने मे सहायता करती है और आप नियमित अपने चेहरे पर लगाकर बदलते मौषम और धूल मिट्टी से आपकी त्वचा की रक्षा करने मे काफी अहम है । बेहतर परिणाम के लिए आप महीने भर इस्तेमाल करके अपनी त्वचा मे कई बदलाव दे सकते है

विशेषता

  • रूखी और ऑयली त्वचा के लिए बेस्ट क्रीम है
  • हानिकारक केमिकल से मुक्त हर्बल dry skin ke liye cream है
  • नियमित इस्तेमाल करके अपनी त्वचा को जवान और चमकदार बनाने मे कारगर
  • इस क्रीम को आप online और ऑफलाइन खरीद सकते है
  • त्वचा को शांत, पोषित और लचीली बनाए रखती है
  • सभी प्रकार की त्वचा के लिए सभी मौषम मे उपयुकर क्रीम

इसे भी पढे

ड्राइ स्किन के लिए बेस्ट साबुन 

बाल बढ़ाने का तेल 

चेहरे की झाइयाँ हटाने की बेस्ट क्रीम

Biotique Bxl सेल्युलर व्हीट जर्म स्लीप क्रीम – for dry skin cream

Biotique एक आयुर्वेदिक for dry skin cream है जिसे भारत मे नहीं दुनिया भर मे काफी प्रसिद्ध ब्रांड है क्यूंकी इस क्रीम मे प्रकर्तिक शक्तिशाली तत्व का मिश्रण करके बनाई गई है जैसे अंकुरित गेहूं, बादाम तेल, गाजर, सूरजमुखी का तेल आदि सामग्री इस क्रीम मे कई बड़े बदलाव करने मे हमारी मदद करते है। इस क्रीम की खास बात ये है कि यह आपकी रूखी त्वचा को चमकदार बनाकर और गोरा पन को बढ़ावा देता है

dry skin cream for face

AMAZONE से खरीदे

रूखी त्वचा के साथ साथ अगर आप गोरा होने की नाइट क्रीम की तलाश मे है तो ये क्रीम आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाली है। क्यूंकी इसमे अंकुरित गेंहू का इस्तेमाल किया जिसमे विटामिन A, D और विटामिन E की मात्रा मिलती है, जो हमारी dry skin के अंदर से पोषित करके रूखी त्वचा को कोमल, नरम और चमकदार बनती है

विशेषता

  • आयुर्वेदिक क्रीम जो केमिकल मुक्त है
  • इसमे मिलने वाली सामग्री प्रकर्तिक है जिसे त्वचा को शांत ओर पोषण मिलता है
  • यह रूखी त्वचा को चिकनी और लचीली बनाने के साथ साथ त्वचा के दाग धब्बे भी हटाने मे सहायक है
  • यक एक नाइट क्रीम है जिसे रात को सोने से पहले हल्की मसाज करके छोड़ देना है
  • काफी सस्ती और बेहद उपयोगी dry skin ke liye best cream है

अगर आप amazone पर तुरंत सस्ती डील मे online समान खरीदना चाहते है तो हमारे टेलीग्राम चेनल मे जुड़े हम हर रोज 70 से 90% छूट के आइटम पर नजर बनाए रखते है तो आप भी हिस्सा बन सके है

सस्ता सामन खरीदे AMAZONE से

dry skin ke liye best cream – रूखी त्वचा के लिए बेस्ट क्रीम

Cetaphil मॉइस्चराइजिंग क्रीम

cetaphil एक मॉइस्चराइजिंग क्रीम है जिसे dry skin ki cream की लिस्ट मे बहुत ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल है । हजारों लोगों ने 5 से से 4.4 स्टार रेटिंग दी है जो online प्रोडक्ट के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होती है। हालांकि यह कोई आयुर्वेदिक क्रीम नहीं लेकिन परंतु इसमे केमिकल भी नहीं dry skin के लिए सबसे अछि क्रीम है . इसमे गिलसरीन,पैथनॉल, शिया बटर और सनफ़लावर ऑयल जैसी सामग्री क मिश्रण किया गया है जो रूखी त्वचा मे कई जरूरी बदलाव करने मे कारगर है

dry skin cream

AMAZONE से खरीदे

अगर सिर्फ और सिर्फ रूखी त्वचा के लिए क्रीम [dry skin ke liye best cream] की तलाश कर रहे है तो यह cetaphil की moisturising cream सबसे बेहतर और कारगर है क्यूंकी इसे खरीदने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए इस क्रीम ने बहुत फायदा पहुंचाया है

विशेषता

  • रूखी और पपड़ी वाली सेंसेटिव त्वचा के लिए बहुत उपयोगी है
  • चेहरे की त्वचा को आकर्षक और चमकदार बनाने मे कारगर
  • इस dry skin cream मे किसी भी तरह के खुसबू या केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया
  • नियमित इस्तेमाल मे कई प्रकार के अच्छे अनुभव देने मे सकहम है
  • कीमत ज्यादा है लेकिन रूखी त्वचा को जल्दी ही कोमल और नरम बनाएगी

गोरा होने का बेस्ट फेस वॉश 2023

चेहरे को साफ और चमकदार बनाने की क्रीम

Lotus Herbals सफ़ेद ग्लो स्किन व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग डीप मॉइस्चराइजिंग क्रीम Spf 20 Pa+++, 40 g

Lotus एक हर्बल ब्रांड है जो त्वचा और ब्यूटी से सम्बधी बहुत सारे कॉस्मेटिक आइटम का निर्माता है। रूखी त्वचा के लिए lotus द्वारा निर्मित काफी अच्छा और जबरदस्त dry skin ke liye best cream है। कंपनी का दावा है की यह आपकी त्वचा को नमी प्रदान करता है और साथ मे कई प्रकार के काले दाग धब्बे हटाकर फेयरनेस प्रदान करके त्वचा को कोमल और चमकदार बनती है

rukhi tvcha ke liye best cream

AMAZONE से खरीदे

इस क्रीम मे दूध के एंजाइम, अंगूर का अर्क, सहतूत का अर्क, बेयरबेरी का अर्क और ग्रीन टी जैसे शक्तिशाली पसामग्री का मिश्रण किया गया है जो त्वचा मे रूखा पन को खत्म करके नई त्वचा का सर्जन करती है। इस क्रीम को नियमित इस्तेमाल करने पर स्किन को चकनी और मुलायम बनाने मे और त्वचा को गोरा करने काफी अच्छी क्रीम है , यह dry skin ke liye cream का काफी अच्छी और नेचरल निखार को बढ़ावा देता है

विशेषता

  • रूखी त्वचा को हटाने मे और दाग धब्बे हटाने मे काफी कारगर क्रीम है
  • इस क्रीम का नियमित इस्तेमाल करके आपकी त्वचा मे कई बदलाव कर सकते है
  • यह एक हर्बल क्रीम है जिसमे हानिकारक केमिकल नहीं है
  • इस क्रीम मे प्राकर्तिक और नेचुरल सामग्री का इस्तेमाल किया गया है
  • यह त्वचा को कोमल , नाजुक और लचीली बनाए रखती है
  • काफी सस्ती dry skin ke liye cream है जो online ऑर्डर करके मँगवा सकते है

Nivea क्रीम, सॉफ्ट लाइट मॉइस्चराइज़र विटामिन E के साथ – best dry skin cream

Nivea एक बेहतरीन और भरोसेमंद ब्रांड है जिसका सालों से भारतीय घरों मे इस्तेमाल किया जाता है। यह एक ऑल राउंडर क्रीम है जिसका इस्तेमाल चेहरा, हाथ और पूरे शरीर की त्वचा पर लगा सकते है , इस क्रीम मे ग्लिसरीन, जोजोबा तेल और विटामिन ई को शामिल किया गया है जो हमारी रूखी त्वचा को पोषण देकर नमी प्रदान करता है और त्वचा को कोमल, चिकनी, स्वस्थ और ताजगी भरी जवान त्वचा बनाए रखता है

for dry skin cream

AMAZONE से खरीदे

विशेषता

  • त्वचा मे ताजगी और चमक लाने मे काफी कारगर dry skin cream है
  • त्वचा का रूखापन खतम करके त्वचा को कोमल और ग्लो देने मे सहायक है
  • उईस क्रीम मे कई प्रकार का अर्क शामिल किया गया जो त्वचा को हेल्दी रखता है
  • स्किन को नमी प्रदान करके शांत और पोषित बनाता है

 

Pond’s Super Light जेल मॉइस्चराइज़र, 147g

Ponds कॉस्मेटिक आइटम के बाजार मे एक बहुत बड़ा नाम है जिस पर लाखों लोग भरोसा करते है, यह ponds super light जेल आपकी त्वचा को 24 घंटे तक मॉइस्चराइज़िंग रखता है। इस dry skin cream जेल मे हयालूरोनिक एसिड, विटामिन ई और ग्लिसरीन का मिश्रण मिलता है जो हमती त्वचा के अंदर प्रवेश करके पुरानी त्वचा को पोषण देता है जिससे नई कोशिकाओ का सर्जन होता है और अन क्रीम के मुकाबले जल्दी ही रूखी त्वचा को हटाकर एक नई और जवान त्वचा को जन्म देता है तो चलिए जान लेते है dry skin ke liye cream के बारे मे

dry skin ke liye cream

AMAZONE से खरीदे

यह क्रीम सभी प्रकार के मौषम और सभी प्रकार की त्वचा के लिए सबसे अच्छी और भरोसेमंद dry skin ke liye best cream है। जो आपकी त्वचा को शांत, ठंडी और चिकनी बनाए रखने मे मददगार है। नियमित इस dry skin cream के इस्तेमाल से आपको कई दिनों बाद एक नया अनुभव होगा और आपकी त्वचा खिलखिलाने लग जाएगी और एक बार यह क्रीम लगाने के बाद बिना चिपचिपाहट के 24 घंटे तक आपकी त्वचा को  मॉइस्चराइज रखने मे सहायक है

विशेषता 

  • 5 स्टार मे से 4.4 स्टार रेटिंग हजारों लोगों ने दी है
  • काफी भरोसेमंद ब्रांड है जो आपकी त्वचा के लिए बेस्ट dry skin cream हो सकती है
  • रूखी त्वचा को हटाकर नई और जवान त्वचा को जन्म देता है
  • त्वचा को नरम और चिकनी रखती है
  • 24 घंटे तक त्वचा के अंदर नमी को लोक करके रखती है
  • प्रत्येक मोषम मे इस क्रीम को इस्तेमाल कर सकते है

 

 

NOT – hindigullak.com किसी भी dry skin ke liye cream का प्रमोशन नहीं करता और नहीं ही किसी भी प्रोडक्ट की सत्यता की गारंटी देता है , हमारा काम अपने पाठकों तक प्रोडक्ट के बारे मे जानकारी उपलब्ध करवाना है, अगर आपकी त्वचा मे किसी भी प्रकार की एलर्जी हो तो चिकित्सक से परामर्श जरूर ले

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद करता हूँ मेरे द्वारा लिखा आर्टिकल dry skin ke liye cream के बारे मे पढ़कर आपको बहुत कुछ जानने और समझने को मिल होगा , हमने इस आर्टिकल मे बेहतर से बेहतर dry skin cream for face की लिस्ट साझा की है ताकि आपको चयन करने मे आसानी हो सके ,

आशा करता हु ये आर्टिकल आपको काफी फायदे मंद रहने वाला है , अगर आप अपने दोस्तों के साथ इसे साझा करते है वो भी जान पायेगे कि dry skin ke liye best cream सबसे अच्छी और कारगर कौन सी है

धन्यवाद

Team hindigullak


Spread the love