पिंपल हटाने की बेस्ट फेस वॉश, pimple hatane ki best face wash
नमस्कार दोस्तों अगर आप चेहरे पर पिंपल और कील मुहाँसे से परेशान है तो कुछ सफल और कारगर face wash का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को ग्लोइंग और साफ बना सकते है , हमने इस आर्टिकल मे अपने पाठकों के लिए pimples ke liye best face wash की एक छोटी सी लिस्ट बनाई है और उनका रव्यू किया है ताकि आप इन best face wash for pimples की लिस्ट मे से किसी एक product का चयन कर सके
चेहरे पर पिम्पल होने का मुख्य कारण सूर्य की तेज किरणों से और प्रदूषण की वजह से त्वचा पर पसीना आता है और पसीने की वजह से त्वचा oily हो जाती है और उसके बाद चेहरे पर पिंपल कील, मुहाँसे होना शुरू हो जाता है, तो एसे मे कुछ सफल और कामयाब fece wash है जो त्वचा पर अतिरिक्त ऑयल को नियंत्रित करते है और पिंपल पैदा करने वाले बैक्टीरिया को नष्ट कर देते है, ताकि आपका चेहरा साफ और सुंदर दिख सके , तो आपको pimple ke liye face wash का इस्तेमाल करना चाहिए
Best face wash for pimples – पिंपल हटाने का फेस वाश
साथियों सुंदर और साफ चेहरा सब को पसंद होता है लेकिन कई बार कुछ असावधानी की वजह से हमारी स्किन प्रॉब्लमस हो जाती है और पिंपल, कील, मुहाँसे, फुंसी होना एक दर्द भर अनुभव है, लेकिन इनका समय पर उपचार करना समझदारी होती है, हमने आज के आर्टिकल मे कुछ बेहतर और सबसे ज्यादा भरोसेमंद best face wash for pimples के कुछ प्रोडक्ट लाए है जो वाकई मे आपकी समस्या का समाधान होने वाला है
Mamaearth Tea Tree Face Wash with Neem for Acne & Pimples
Mamaearth एक उभरता हुआ ब्रांड है जो कम समय मे बेहद लोकप्रियता और विश्वास हासिल किया है। इस ब्रांड मे केमिकल की मात्रा ना के बराबर होती है, यह फेस वॉश चेहरे को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने मे काफी सफल माना गया है।
यह फेस वॉश चेहरे मे मोजूद जरूरत से ज्यादा तेल को नियंत्रित करता है और पिम्पल, मुहाँसे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करने मे कारगर है, क्यूंकी इस फेश मे नीम, चाय, अखरोट और नींबू के शक्तिशाली और असरदार तत्व मिलाए गए है जो त्वचा के अंदर जमे मेल, धूल, मिट्टी और धुआँ को बाहर निकालकर त्वचा को शुद्ध और चमकदार बनाते है।
साथियों अगर आप वाकई मे pimple ke liye face wash की जरूरत महसूस करते है तो यह Mamaearth की Tea Tree face wash आपके लिए बेहतर साबित होगी। क्यूंकी इस फेश वॉश के अंदर मिलाए गए तत्व त्वचा मे बड़े बदलाव करने मे सक्षम है, क्यूंकी विटामिन सी त्वचा को हेल्दी और स्वस्थ बनाता है और नीम और टी ट्री ऑयल के प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल और क्लींजिंग गुण पिम्पल हटाने मे बेहद कारगर है तो यह आपके लिए best face wash for pimples है
विशेषता
- पिंपल और मुहाँसे हटाने की बेस्ट फेस वॉश
- त्वचा मे अतिरिक्त तेल को कंट्रोल करने मे कारगर
- विटामिन सी की मोजूदगी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाती है
- त्वचा के छिद्रों मे जमे मेल, धूल, मिट्टी और धुआँ को बाहर निकालने मे कारगर
- हानिकारक केमिकल से मुक्त
Pimples ke liye best face wash
साथियों हमने वही फेश वॉश का चयन किया है जिनको ग्राहकों ने बहुत ज्यादा पसंद किया है, और हजारों लोगों ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है। हमने इन क्रीम का चयन ग्राहकों के रिव्यू और ब्रांड के दावों को मध्यानजर रखते हुए सलेक्ट किया है। तो जाहीर सी बात है की ये सभी ब्रांड हजारों लोगों के लिए pimples ke liye best wash रही होगी तो चलिए जानते है NEXT प्रोडक्ट के बारे मे
साफ और ग्लोइंग स्किन के 11 उपाय
Best Eyeliner से आँखों को बनाए बोल्ड और कातिलाना
BRILLARE 100% प्राकृतिक असली नीम और बर्गमोट फेस वॉश
साथियों Brillare एक प्राकर्तिक ब्रांड है 100% शुद्ध और हर्बल प्रोडक्ट है। सबसे बड़ी बात ये है की फेश वॉश मे नीम की पत्तियों का अर्क मिलाया गया है जो चेहरे पर मोजूद, पिंपल, दाग, धब्बे हटाने मे कारगर है । इसी के साथ और भी कई प्रकार की जड़ी बूटी मिलाई गई जो pimples ke liye best face wash बनाती है
साथ ही एक बड़ी बात ये है की यह फेश वॉश लिक्विड नही है यह एक पावडर है जिसमे पानी मिलाकर घोल बनाना है और फिर अपने चेहरे पर मलिस करनी है, और उसके बाद साफ पानी से अपने चेहरे को धो लेना है । लगातार कई दिनों तक इस फेश वॉश का इस्तेमाल करने पर आपको एक नया अनुभाव होने लगेगा और धीरे धीरे चेहरे से सभी प्रकार के दाग हटने लगेंगे और चेहरा चमकने लगेगा
विशेषता
- 100% हर्बल फेश वॉश
- हानिकारक केमिकल से मुक्त
- काले धब्बे और पिंपल हटाने मे सफल
- चेहरे पर प्राकर्तिक चमक
- बेहद सफल और कारगर फेश वॉश
Minimalist Sulphate Free, Anti Acne Face Cleanser with Lyha & Zinc for Acne or Pimples
ज्यादातर चेहरे पर पिंपल होने मे ऑयली त्वचा के कारण होता है क्यूंकी ऑयली त्वचा मे चेहरे पर जरूरत से ज्यादा तेल की सिबम होती है और बैक्टीरिया का जन्म होता है और यही बैक्टीरिया चेहरे पर पिंपल, मुहाँसे पैदा करते है तो हमे पिंपल हटाने के साथ साथ ऑयली त्वचा को भी सुधारने का ध्यान रखना जरूरी है तो यह minimalist ब्रांड मल्टी लेवल क्लीनिंग का काम करने वाली pimples ke liye best face wash है
तो अगर ऑयली त्वचा के साथ साथ पिंपल मुहाँसे की समस्या है तो इस फेश वॉश मे कैप्रीलॉयल सैलिसिलिक एसिड त्वचा के बाहरी परत पर रहकर त्वचा को कोमल और मुलायम बनाता है और सैलिसिलिक एसिड त्वचा के छिद्रों मे प्रवेश करके सिबम और अतिरिक्त तेल को कम करता है यानि यह फेश वॉश कई प्रकार से त्वचा को बेनीफिट देने मे सक्षम है इसीलिए best face wash for pimples है
विशेषता
- यह मल्टी लेवल क्लीनिंग पर काम करती है
- इस फेश वॉश को महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते है
- ऑयली त्वचा मे बेहद कारगर है
- पिम्पल, मुहाँसे को जड़ से खत्म करने मे कारगर है
- pimples hatane ki best face wash है
Pimple ke liye face wash – पिंपल के लिए फेश वॉश
Himalaya हर्बल प्यूरीफाइंग नीम फेस वॉश
हिमालय का नाम ही एक भरोसेमंद ब्रांड की तस्सलि देता है क्यूंकी इस ब्रांड के प्रोडक्ट हर्बल ओटे है जिसमे जड़ी बूटी के अलावा नेचुरल सामग्री का मिश्रण किया जाता है, इस ब्रांड के प्रोडक्ट मे किसी भी प्रकार का केमिकल नही होता है ।
Himalaya का पयुरिफाइंग नीम फेश वॉश त्वचा मे मोजूद सभी प्रकार के मेल, मिट्टी, धूल, धुआँ को हटाकर त्वचा को साफ और सुंदर बनाता है, साथ ही बार बार होने वाले पिंपल, मुहाँसे को जड़ से खत्म करने मे बेहद कारगर है क्यूंकी इस फेश वॉश मे नीम और हल्दी का मिश्रण किया गया है जो त्वचा को चमक और स्वस्थ बनाने मे सफल है
तो अगर आप हिमालय से बने pimple ke kiye face wash को पसंद करते है तो यह नीम फेश वॉश सबसे बेहतर है , इस फेश को अपने चेहरे पर दिन मे दो बार अवस्य इस्तेमाल करे महीने भर मे आपके चेहरे की चमक के सब तारीफ करेंगे, इस ब्रांड को लाखों लोग पसंद करते है क्यूंकी यह काफी सस्ता और कामयाब फेश वॉश है
विशेषता
Clean & Clear फ़ोमिंग फ़ेसवॉश
Clean & Clear बेहद पोपुलर फेस वॉश है क्यूंकी यह तेलिया त्वचा के लिए और पिंपल , मुहाँसे को रोकने मे विशेष ख्याति प्राप्त फेश वॉश है जिसे लोग काफी पसंद भी करते है। इस फेस वॉश मे कई शक्तिशाली और असरदार तत्व का मिश्रण है जो त्वचा मे तेल की सिबम को कंट्रोल करके पिंपल पैदा करने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करता है ताकि पिंपल और मुहाँसे पर रोक लगाने मे सक्षम हो पाए।
यह फेश वॉश हर रोज इस्तेमाल करने पर त्वचा कोमल और साफ होगी और मुहाँसे को जड़ से खत्म करेगी। अगर इसका बेहतर परिणाम चाहिए तो इस फेश वॉश को दिन मे दो बार इस्तेमाल करे ताकि चेहरे मे चमक और ग्लो मिल पाए
दोस्तों अगर वाकई मे आप पिंपल से परेशान है तो pimples hatane ka face wash का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे की चमक वापस लाने मे कामयाब हो पाएंगे , क्यूंकी इस प्रोडक्ट को हजाजरों लोगों ने 4.4 स्टार रेटिंग से अपना रिस्पॉन्स दिया है जो बहुत ज्यादा सफल और कारगर प्रोडक्ट को ही मिलता है
pimples hatane ka face wash – पिंपल हटाने का फेस वाश
Biotique Fresh नीम पिंपल कंट्रोल फेस वॉश
Biotique ब्रांड एक आयुर्वेदिक ब्रांड है जो 100% वनस्पति अर्क का इस्तेमाल करके pimples hatane ka face wash बनाता है। जिसे लाखों लोग इस्तेमाल करके काफी खुश भी है क्यूंकी यह फेश वॉश पिंपल हटाने मे बेहद एक्टिव और सफल है।
यह फेश वॉश सभी प्रकार की त्वचा के लिए बनाई गई है इसमे कई प्रकार के खनिजों के तत्व मिलाए गए जो पिंपल को जड़ खत्म करके नई और जवान त्वचा का जन्म देते है और त्वचा को शांत और मुलायम बनाने मे बेहतर वर्क करने मे कारगर फेश वॉश है इसीलिए इस फेश वॉश को 4.2 स्टार रेटिंग दी गई है
विशेषता
- 100% शुद्ध और केमिकल मुक्त फेश वॉश है
- पिंपल मुहाँसे को जड़ से खत्म करने मे सफल फेश वॉश
- आयुर्वेदिक फेश वॉश
- महिला और पुरुष दोनों के लिए
- खनिज तत्वों का मिश्रण किया गया है
- बेहतर परिणाम के लिए निररन्तर दिन मे दो बार इस्तेमाल करना जरूरी है
WOW स्किन साइंस एंटी एक्ने फेस वॉश
WOW ब्रांड की आज हर कोई तरीफ़ करता है क्यूंकी यह ब्रांड किसी भी प्रकार का केमिकल इस्तेमाल नही करता और परिणाम बहुत अच्छा देने मे सक्षम है, इसीलिए हमारे इस लेख मे pimples ke liye best face wash की लिस्ट मे इस ब्रांड को अंत मे लाए है ताकि आप खरीदने पर मजबूर ही हो जाए
अगर आपकी त्वचा मे तेल ज्यादा है और मुहाँसे, पिंपल, फुंसी, कील जैसी समस्या हो रही है तो इस best face wash for pimple का इस्तेमाल करके जरूर देखना चाहिए क्यूंकी इस फेश वॉश मे मिलाए गए सभी तत्व जड़ी बूटी या फिर पेड़ पौधे का अर्क मिलाया गया है जो चेहरे की त्वचा मे कई बड़े बदलाव करने मे सक्षम है , जैसे चाय के पेड़, नीम के पेड़, शहतूत, लिकोरिस, विटामिन B5, E जैसे शक्तिशाली सामग्री है
यह फेश वॉश त्वचा को सुंदर बनाने मे कोई कसर नही छोड़ने वाला क्यूंकी इसमे मिलाए गए तत्व त्वचा को हेल्दी और शांत रखने मे काफी कारगर है इसीलिए इस फेश वॉश को 50 हजार लोगों ने 4.1 स्टार रेटिंग दी है तो अगर आप वाकई मे pimples ke liye face wash की खोज कर रहे है तो यहाँ पर आपकी खोज बंद हो जानी चाहिए ,
अगर अब भी आप किसी भी pimples hatane ki fesh wash से संतुष्ट नही हो पाए है तो आप अपने नजदीकी चरम रोग चिकित्सक से मिले और अपने चेहरे पर मोजूद पिंपल हटाने के बारे मे जानकारी अवश्य ले अन्यथा अधिक परेशानी होने की पूरी पूरी संभवना रहेगी
NOT = दोस्तों ऊपर दी गई best face wash for pimples के किसी भी प्रोडक्ट का hindigullak.com न तो जीमेदारी लेता है और ना ही किसी भी ब्रांड की सत्यता को प्रमाणित करता है। हमने इस आर्टिकल मे ग्राहकों के रिव्यू और ब्रांड के दावे को देखते हुए ये आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ जानकारी देने तक सीमित रखते है
निष्कर्ष
अगर आपको हमारा लेख Pimples ke liye best face wash पढ़कर कुच्छ भी अच्छा लगा हो तो हमे कॉमेंट करके जरूर बताना, हमने इस आर्टिकल मे काफी मेहनत की है ताकि हमारे पाठकों को best face wash for pimples का चयन करने मे आसानी हो सके
धन्यवाद
Team hindigullak