IND vs PAK वर्ल्डकप मे आज शुभमन गिल का डेब्यू होने वाला है क्यूंकी इस स्टेडियम के King है गिल

Spread the love

आज IND vs PAK का पहला विश्वकप मेच है जो सबसे बड़ा मेच होने वाला है और यह मेच गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का एटिहासिक मेच होने वाला है , क्यूंकी भारत और पाकिस्तान का जब क्रिकेट मेच होता है वो विश्व की इस पर नजर होती है जो किसी से छुपी बात नहीं है। लेकिन आज मुकाबला कड़ा इसीलिए माना जा रहा है की भारत और पाकिस्तान दोनों टीम ने दो दो मेच जीतकर एक दूसरे के प्रति कड़ी टकर देने वाले है

लेकिन लोगों की चाहत है की सुभमन गिल इस मेच का हिस्सा बने। और यह चाहत सिर्फ जनता की नहीं ये चाहत तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी चाहेंगे की IND vs PAK के इसी एटिहासिक मेच मे गिल का डेब्यू हो क्यूंकी गिल का इस स्टेडियम बड़ा अच्छा स्कोर रहा है तो चलिए जानते है की क्या खबर आ रही है

IND vs PAK World Cup 2023

आज का मुकाबला भारत ही नहीं दुनिया भर मे रोमांच पैदा करने वाला है क्यूंकी दोनों टीमे अपने अपने देश का नाम रोशन करना चाहेगी और दोनों ही मजबूत दावेदार है लेकिन आज अगर सुभमन गिल की वपसी होती है तो ये मेच एक तरफा हो सकता है , इस नरेंद्र मोदी स्टेडियम के किंग है गिल। इसीलिए सबकी नजर गिल की बैटिंग पर रहने वाली है और क्रिकेट फेन्स का सबसे बड़ा इम्तिहान होने वाला है आज IND vs PAK World Cup 2023 का मेच

शुभमन गिल की होगी वापसी?

जिसे वर्ल्ड कप की शुरुवात हुई तो शुभमन को डेंगू की समस्या हो गई और वो अब तक 12 मेच मे किसी भी मेच का हिस्सा नहीं बन पाए। हालांकि अब 3 दिन से डेंगू से उभर चुके है और वो टीम का हिस्सा बन चुके है और गुरुवार को शुभमन ने नेट प्रेक्टिस भी की है  परंतु अभी तक मेच का हिस्सा बनेंगे की नहीं इस पर सूचना नहीं दी गई है ।

 

गिल के खेलने पर अभी संशय बरकरार है

हालांकि गिल का इस स्टेडियम का रिकार्ड देखते हुए भारतीय टीम के कप्तान चाहेंगे की वह इस शानदार मेच का हिस्सा बने और अपने डेब्यू मेच मे अच्छा प्रदर्शन करे। अगर गिल पूरी तरह फिट नहीं है तो टीम प्रबंधक कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगे।

shubhaman gill ind vs pak

क्यूंकी  World Cup 2023 अभी काफी लंबा चलने वाला है और आगे सबसे ज्यादा जरूरत पड़ने वाली है गिल जैसे आक्रामक बेटसमेन की। इसीलिए अभी संभावनए है हालांकि गुरुवार को रोहित और गिल ने नेट प्रेक्टिस के बाद जानकारी दी है शुभमन गिल इस मेच मे खेलने के लिए 99% त्यार है वो मेच खेल सकते है लेकिन अंतिम फेसल टीम प्रबंधक का होने वाला है और फेसल टॉस होने से ठीक पहले तक ले सकते है।

अगर गिल आज IND vs PAK World Cup 2023 मेच मे खेलते है तो यह विश्वकप का डेब्यू मेच होने वाला है और उनके फेन्स के लिए बड़ी खबर है तो टीम से जड़ते रहना चाहिए

 


Spread the love