about skin care tips – चेहरे पर पिम्पल, दाग धब्बे होंगे जड़ से खत्म देशी इलाज

Spread the love

अगर चेहरे पर पिम्पल दाग धब्बे हटाने का नाम नहीं ले रहे है तो आपको कुछ देशी उपचार की जरूरत है हमरे द्वारा बताई गई घरेलू about skin care tips को मात्र कुछ दिन नियमित अपनाकर आप अपने चेहरे के दाग धब्बे जड़ से खत्म कर पायेगे। क्यूंकी चेहरे पर अगर दाग धब्बे, मुहाँसे चेहरे की चमक को बदसूरत बना देते है और हमारा कॉन्फिडेंस भी खत्म होने लगता है तो अगर आप वाकई मे इन पिंपल से परेशान है तो आज ये तरीका अपनाइए

about skin care tips

कई बार ये पिम्पल चेहरे साफ करने की क्रीम से चले जाते है लेकिन कई बार हमारे शरीर की त्वचा किसी भी क्रीम को असेप्ट नहीं कर पाए या फिर आप बिना क्रीम के कुछ घरेलू उपचार से अपने चेहरे को साफ और सुंदर बनना चाहते है तो about skin care tips आपके काम आने वाली है तो चलिए जान लेते है

बेसन, गुलाब जल और निम्बू का रस एक साथ

कई बार हमारे किचन के आइटम हमारी स्किन के लिए बहुत कारगर साबित होती है। एसे मे आप एक कटोरी मे एक चमच बेसन उसमे गुलाब जल और नींबू का रस मिलकर उसको अच्छे घोल कर पेस्ट बना लीजिए और इसे अपने चेहरे पर लगाए सुख जाने के बाद साफ पानी से धो ले और ये प्रकीरिया आप हर रोज करेंगे तो कुछ ही दिनो मे आपको अनुभव होने लगेगा की वाकई मे ये घरेलू उपचार हमारे दाग धब्बे जड़ से खत्म होने लग जाउएगे

आलू का रस

आलू हमारी त्वचा मे कई बदलाव करने मे माहिर है अगर चेहरे पर दाग, पिंपल जैसे फुंसी बनी हुई है तो आप एक आलू को ऊपर से छीलकर उसे कद्दुकस करके बारीक कर ले और उसे किसी हल्के कपड़े मे बांधकर उसे पिंचकर उसका रस बाहर निकाल ले और उस रस को अपने चेहरे पर लगाए और ये हर रोज करने से आपके चेहरे से दाग धब्बे चले जायेगे

गोरे होने की बेस्ट क्रीम

एलोविरा

एलोविरा एक शक्तिशाली जड़ी बूटी होती है इसे गोरा होने की क्रीम मे भी इस्तेमाल किया जाता है। क्यूंकी इसके अंदर कई प्रकार के गुणकारी तत्व पाए जाते है जो हमारी त्वचा को रंगत प्रदान करके निखार देने सहायक होता है

chehre-se-daag-dhabbe-hatane-ke-upay

यहाँ से खरीदे

एलोविरा को रात को सोने से पहले चेहरे को साफ पानी से धो ले और सुख जाने पर एलोविरा का रस या जेल अपने चेहरे पर लगाए और सुबह होने पर चेहरे को धो ले ये उपचार बहुत जल्द आपके चेहरे से दाग को हटाने मे काम करेगा ,

दही और हल्दी

चेहरे पर गहरे धब्बे है और आप उससे परेशान है तो आप एक चमच दही मे एक चुटकी बारीक पीसी हूई हल्दी को मिलकर पेस्ट बनाए और अपने चेहरे पर । 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो ले और हर रोज करेंगे तो यह घरेलू उपचार आपके काले धब्बे जल्द ही हल्के होने शुरू हो जायेगे। और आपकी त्वचा ग्लो करनी शुरू हो जाएगी

साथियों यह काफी असरदार about skin care tips है जो आपकी त्वचा को सुंदर और चमकदार बनाने मे आपकी सहायता करेगी।


Spread the love