Best Eyeliner : आपकी आंखों को मिलेगा बोल्ड और कातिलाना लुक, सबसे अच्छा आईलाइनर

Spread the love

Best Eyeliner

चेहरे की सुंदरता तब तक नहीं निखर पाएगी जब तक आपकी आँखों का लूक खूबसूरत नहीं होगा, जब आप मेकअप करते है तो आईलाइनर कैसे भूल सकते है। क्यूंकी आँखों की सुंदरता के बिना आपका चेहरा भी फीका नजर आएगा। यह केवल आँखों को सुंदर ही नहीं बनाता बल्कि आपकी आँखों को बड़ा और कातिलाना लूक देता है। जो लड़कियां मेकअप को पसंद नहीं करती वो भी आईलाइनर लगाने का शोक रखती है इसीलिए आपके पास एक best eyeliner का होन जरूरी है। लेकिन सबसे अच्छा आईलाइनर कौन सा है तो जान लीजिए

 

The Best Eyeliner – सबसे अच्छा आईलाइनर

चेहरे को सुंदर और आकर्षक बनाए रखने के लिए आपको एक अच्छे और भरोसेमंद आईलाइनर की जरूरत पड़ेगी जो आपकी आँखों को कातिलाना लूक देने मे कारगर साबित हो। इसीलिए hindigullak आज के इस आर्टिकल मे बेहद लाजवाब और आपके लिए परफेक्ट the best eyeliner लेके आए है जिनका इस्तेमाल आज लाखों लड़कियां और महिलायें करती है, सबसे अच्छे आईलाइनर लगाने से आपके आंखे  बड़ी और बोल्ड दिखती है जो हर किसी को आकर्षित कर सकती है

LAKMÉ Eyeconic लिक्विड आईलाइनर, काला

sabse accha eyeliner

Lakme द्वारा ये बेस्ट आईलाइनर लॉन्च किया या है जो आँखों को बहस सुंदर बनाता है इसीलिए लड़कियों को यह आईलाइनर बेहद पसंद आता है इसका ब्रश भी पतला और लाजवाब है , आप अपनी इच्छा अनुसार आँखों को डिजाइन दे सकती है। रोजमर्रा के स्मार्ट लूक के पतली लाइन, विशेष अवसरों पर बोल्ड और कातिलाना लुक, अलग अलग आँखों को लुक देने ए कारगर है । यह वाटर प्रूफ है जो कई घंटों तक आपकी आँखों को सजाए रखता है

इस lakme आईलाइनर को आप दैनिक उपयोग मे ले सकते है। और पार्टी या खास दिन मे भी इस्तेमाल कर सकते है, इसिकी सबसे बड़ी बात ये है की जैसा दिन हो वेसे अपनी आँखों को डिजाइन दे सकते है और आँखों को बेहद सुंदर बना सकते है तो अगर आप बेहतरीन और लजवाब सबसे अच्छे आईलाइनर की खोज कर रहे यही तो यह best eyeliner है

यहाँ से खरीदे

sabse accha eyeliner kaun sa hai – सबसे अच्छा आईलाइनर कौन सा है

 

चेहरे पर ग्लो लाने के टिप्स 

Oily skin के लिए बेस्ट फेस वॉश 

चेहरे को साफ और चमकदार बनाने की क्रीम 

झाइयों के लिए बेस्ट क्रीम 

 

Maybelline New York आई स्टूडियो लास्टिंग ड्रामा जेल आईलाइनर

best eyeliner hindi

Maybelline एक प्रसिद्ध ब्रांड है जो भारत ही नहीं दुनिया भर मे ब्यूटी प्रोडक्ट बेचता है।  मेबेलीन का यह आईलाइनर ऑयल फ्री साफ जेल पर बेस्ड है जो आपकी आँखों को पतली लाइनिंग से खूबसूरत बनाता है, ब्रांड का दावा है की यह 36 घंटों तक आपकी आँखों से दुर नहीं जाता और स्मज-प्रूफ और वाटरप्रूफ भी है। इसके साथ आने वाला ब्रश का इस्तेमाल करना बेहद सुविधाजनक और आसान है , जो आँखों मे फैलता नहीं और जल्दी सुख भी जाता है।

अगर आप एक लाजवाब औ sabse accha eyeliner की तलाश कर रहे है जिसे आप काजल की तरह भी इस्तेमाल कर सके तो यह आईलाइनर आपको एक नया अनुभव देने वाला है। जो आपकी आँखों को दिन भर चमकदार बनाए रखता है और इस ब्रांड का आईलाइनर नेत्र रोग विशेष्यग द्वारा प्रमाणित भी बताया गया है तो आप इसे जरूर अजमए

यहाँ से खरीदे

best eyeliner india – भारत मे सबसे अच्छा आईलाइनर

Maybelline New York कोलोसल बोल्ड आईलाइनर, काला

sabse accha eyeliner kaun sa hai

मेबेलीन का एक और आईलाइनर जो भारत मे सबसे अच्छा आईलाइनर माना जाता है और इसे सबसे अधिक खरीदा भी जाता है और यह सस्ता भी अन्य ब्रांड ज्यादा है। ज्यादातर लड़किया और महिलाये इस आईलाइनर को दैनिक उपयोग मे काम मे लेती है। लेकिन इस eyeliner से हर रोज अपनी आँखों को अलग लुक दे सकती है जो हर किसी को आकर्षित करने मे कासर नहीं छोड़ती। यह वाटर प्रूफ है जो लंबे समय तक आपकी आँखों को खूबसूरत बनाए रखता है

इसके इस्तेमाल करने का तरीका वेबसाइट मे दिए गए विडिओ मे देख सकत है लेकिन जो लड़किया आईलाइनर को उपयोग करती है उनके लिए यह बेहद आसान और सफल प्रोडक्ट हो सकता है। जो आपके मेकअप के बिना भी आँखों को बोल्ड और कातिलाना लूक देने मे सफल साबित होगा, तो अगर best eyeliner india मे खरीदना चाहते है तो यह बेस्ट विकल्प हो सकता है

यहाँ से खरीदे

 

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आज का आर्टिकल पढ़कर आपने एक लाजवाब best eyeliner को सलेक्ट कर लिया होगा, हमने इस आर्टिकल मे काफी मेहनत से रिसर्च करने के बाद मात्र 3 ब्रांड को ही सलेक्ट किया है जो हर किसी को पसंद आता है, और ससबे अधिक खिरद भी जाता है तो अगर आपको एक sabse acche eyeliner की जरूरत है तो इनमे से किसी भी एक को अपना साथी बना सकती है

धन्यवाद Team hindigullak


Spread the love