Olay क्रीम के फायदे और नुकसान – Olay Cream Ke Fayde

Spread the love

साथियों अगर आप अपनी त्वचा की सुंदरता के प्रति सजग रहते है तो आपने बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया होगा। लेकिन किस क्रीम का कितना फायदा और नुकसान होता है ये शायद बहुत कम लोग जानते है। आज मार्केट मे ढेरों ब्रांड मोजूद है जो अपने आप को सबसे बेहतर बताने का प्रयास करता है लेकिन बेहतर वही है जो अपने ग्राहकों को 100% परिणाम देने मे कारगर है। आज हम olay cream ke fayde our nuksan के बारे मे जानने वाले है 😊
Olay एक ब्यूटी प्रोडक्ट निर्माता ब्रांड है जो पिछले कई दशकों से काम कर रहा है इस ब्रांड की बहुत सारे प्रोडक्ट आज मार्केट मे मोजूद है जैसे गोरा होना की क्रीम, झाइयाँ हटाने की क्रीम, ड्राइ स्किन के लिए क्रीम, फ़ौरनेस क्रीम, एंटी एनजिंग क्रीम और फेस वॉश। सभी अपने अपने क्षेत्र मे बहुत लोकप्रिय भी है क्यूंकी इस क्रीम ने लोगों का भरोसा जीत लिया है। तो आज हम इस आर्टिकल मे olay cream ke fayde क्या है और नुकसान क्या है इस पर खुलकर बाट करने वाले है

Olay क्रीम के फायदे और नुकसान –  Olay Cream Ke Fayde Our Nuksan

वेसे तो आप जानते है की सिक्के के दो पहलू होते है जिनमे से एक बहुत अच्छा और फायदेमंद होता है तो दूसरा कुछ खराब भी होता है लेकिन कितना खराब ये जानकारी आपको होना बेहद जरूरी है। इसीलिए आज हम olay cream ke fayde के साथ साथ नुकसान भी जनेगे। जो ओले ब्रांड की फेमस क्रीम के बारे

Olay Natural White Glowing Fairness Cream for Day

अगर आप अपने चेहरे को ग्लोइंग और गोरा बनाने की सोच रहे है तो यह क्रीम आपके लिए बड़ी फायदेमंद है। यह साँवली त्वचा मे पैदा होने वाले मेलेनिन को कम करके त्वचा को गोरी और छंदकार बनाने मे बेहद काम करती है। इस क्रीम मे अन्य क्रीम के मुकाबले 3 गुना विटामिन अधिक है जो त्वचा को भीतर से पोषित करके चमकदार बनाती है।
olay cream use in hindi

Olay क्रीम के फायदे

  • यह त्वचा को नेचुरल ग्लो देती है
  • त्वचा के भीतर प्रवेश करके पोषण प्रदान करती है
  • त्वचा मे मेलेनिन की मात्रा कम करती है जिससे स्किन गोरी होने लगती है
  • त्वचा मे नई कोशिका को सर्जन करती है
  • त्वचा को कोमल और मुलायम बनाए रखती है।
  • चेहरे से धब्बे कम करती है
  • सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा की रक्षा करती है
  • मात्र 14 दिन लगातार लागते रहने से आपकी स्किन मे गोरापण दिखने लगेगा।

Olay क्रीम के नुकसान 

  • तेज धूप मे यह क्रीम आपकी स्किन की ज्यादा देर तक सुरक्षा नहीं कर सकती है इसके लिए सनस्क्रीन की जरूरत पड़ेगी
  • यह आपके चेहरे से दाग धब्बे हटाने मे ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाती है
  • ऑइली स्किन वाले इस क्रीम का इस्तेमाल न करे

गोरा होने की बेस्ट क्रीम 2024

चेहरे के लिए बेस्ट क्रीम 

चेहरे पर ग्लो लाने वाली क्रीम 

पिंपल हटाने की बेस्ट क्रीम 

गोरा होने का बेस्ट फेस वॉश 2023 

ओले टोटल इफेक्ट्स डे क्रीम – Olay Total Effects Day Cream

ओले ब्रांड को इस क्रीम ने बहुत लोकप्रिय प्रदान की है क्यूंकी यह क्रीम दुनियाभर मे बहुत पोपुलर है जिसके पीछे का मुख्य कारण है इस Day क्रीम का बेहतर परिणाम है , यह क्रीम लोगों को बहुत सारे फायदे एक साथ प्रदान करती है इसीलिए इस पर साफ साफ लिखा 7 in one यह एक क्रीम मे 7 फायदे जो चलिए जानते है olay cream ke fayde किस प्रकार मिलते है

Olay Cream Ke Fayde our nuksan

यहाँ से खरीदे

Olay Cream Ke Fayde

  • यह क्रीम आपकी त्वचा को जवान बनाए रखने मे काम करती है
  • यह चेहरे से झुररिया और फाइन लाइन को कम करती है
  • लगातार इस्तेमाल करने पर चेहरे का लुक आकर्षक और ग्लोइंग बनाता है
  • इसमे चेहरे पर होने वाले मुहाँसे से लड़ने के लिए विटामिन b5 मोजूद है
  • यह आपकी त्वचा मे नमी बनाए रखती है और  त्वचा को कोमल मुलायम रखती है
  • यह क्रीम चेहरे की स्किन को हाइड्रेट रखने मे मदद करती है
  • यह spf 15 के साथ आती है जो सूर्य की अल्ट्रा वायलेट किरणों से रक्षा भी करती है
  • यह बेहद लाइट क्रीम है जो स्किन मे जल्दी अवशोषित हो जाती है

olay cream ke nuksan

  • यह ऑयली स्किन मे कारगर नहीं है
  • गर्मियों मे  spf 15 अच्छे से काम नहीं करता
  • यह 100% नेचुरल क्रीम नहीं है

Olay Cream Use In HIndi – Olay क्रीम इस्तेमाल करने का तरीका

Olay cream use करने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धो लेना है और उसके अपने चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज के रूप मे लगा लेना है। बेहतर परिणाम के लिए दिन मे दो इस क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए । ताकि यह आपकी त्वचा को रूखेपन से बचाए रखने और त्वचा मे नमी प्रदान कर सके।

इसके अलावा olay night cream का इस्तेमाल भी आप कर सकते है जो काफी गुणकारी और फायदेमंद साबित होती है जो आपको amazone की वेबसाईट पर उपलब्ध मिल जाएगी। हमने इस आर्टिकल मे मात्र दो पोपुलर olay cream ke fayde our nuksan बताए इसके अलावा भी बहुत सारे वेरियंट है जो आपके लिए बेहद अच्छा लाभदायक हो सकता है

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूँ यह आर्टिकल आपके लिए काफी यूजफुल सबूत हुआ होगा हमने इस आर्टिकल मे आपको olay cream ke fayde के साथ साथ थोड़े बहुत होने वाले नुकसान का भी जिक्र किया है ताकि आपको सच की जानकारी हो सके

अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले

धन्यवाद

Team hindigullak


Spread the love