Best Sunscreen For Face
क्या आप घर से बाहर निकलते समय अपनी त्वचा पर sunscreen लगाते है अगर हाँ तो बहुत अच्छी बात है अगर नहीं तो आपकी स्किन को खतरा हो सकता है क्यूंकी गर्मियों मे सूर्य की किरने सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बहुत हानिकारक होती है इससे निकलने वाली तेज अल्ट्रा वायलेट किरने हमारे चेहरे की स्किन को बड़ा नुकसान कर सकती है इसीलिए आपको best sunscreen for face का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपकी त्वचा को सूर्य की अल्ट्रा वायलेट किरणों से रक्षा कर सके ।
sunscreen क्या होती है
sunscreen एक क्रीम होती है जो आपकी स्किन को सूर्य की तेज अल्ट्रा वायलेट किरणों से बचाने के लिए सुरक्षा कवर के रूप मे काम करती है , ये अल्ट्रा वायलेट किरने त्वचा की लालिमा और इरिटेशन का कारण बन सकती है कुछ मामलों मे स्किन केन्सर भी होने का खतरा रहता है
इसीलिए सनस्क्रीन यान सन प्रोटेक्शन होता है जब आप घर से बाहर निकलते है धूप मे काम करते है तो इस सनस्क्रीन को लगाने के बाद 5 घंटे तक आपकी त्वचा की सुरक्षा करने मददगार होती है क्यूंकी गर्मियों मे सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सूर्य की किरने हमारी स्किन को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाती है तो एसे मे इस best sunscreen for face का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए ताकि आपकी त्वचा की सुंदरता बनी रहे।
Best Sunscreen For Face – चेहरे के लिए बेस्ट सनस्क्रीन
साथियों अगर आप अपने चेहरे की सुंदरता को बरकरार रखना चाहते है तो आप अपनी त्वचा के प्रति जागरूक रहिए, नहीं तो आप एक खराब और दागदार त्वचा के हीसेदार हो जायेगे, क्यूंकी त्वचा की सुंदरता इंसान का मनोबल बढ़ाता है, तो जरूरी है की आप अपने चेहरे पर हर रोज धूप मे निकलने से पहले एक बार हल्की सनस्क्रीन का इस्तेमाल अवस्य करे
अगर आप मार्केट मे best sunscreen for face लेने जायेगे तो बहुत सारे ब्रांड अपने आप को बेस्ट बटाएगे लेकिन जरूरी नहीं की प्रत्येक ब्रांड आपकी स्किन को सूटेबल करे इसीलिए अपनी त्वचा के टाइप के अनुसार ही सनस्क्रीन का चयन करे, इसीलिए हम आज best sunscreen से जुड़े की पहलुओ पर बात करेंगे ताकि आपको अपने लिए एक अच्छी सनस्क्रीन का चयन करने मे आसानी हो पाएगी
Mamaearth’s अल्ट्रा लाइट नेचुरल सनस्क्रीन लोशन SPF 50 PA+++ भारतीय त्वचा के लिए
Mamaearth कंपनी द्वारा यह नेचुरल सनस्क्रीन लोशन खासतौर से भारतीय महिला और पुरुष दोनो की हार्ड त्वचा को ध्यान मे रखते हुए बनाई गई है , कंपनी का दावा है की यह एक नेचुरल क्रीम है जिसमे प्राकर्तिक सामग्री जैसे गाजर के बीज, हल्दी और संतरे जैसे की एसे प्राकर्तिक तत्व मिलाए गए जो त्वचा को गर्मियों मे सूर्य की अल्ट्रा वायलेट किरणों से सुरक्षा प्रदजन करेगी , यह sunscreen एक बार लगाने पर 6 घंटे तक हानिकारक किरणों के विरुद्ध बेहतर काम करेगी
यह sunscreen सभी प्रकार की त्वचा लिए उपयुक्त है और क्यूंकी यह नॉन स्टिकी होने के साथ साथ स्किन को मॉसचराजिंग भी रखती है इसीलिए अगर आपका बाहर धूप मे अधिक रहता है तो आप इस ब्रांड के साथ विश्वश कर सकते है क्यूंकी इस ब्रांड के सभी प्रोडक्ट भर भारत मे काफी भरोसा किया जाता है । अगर आप वाकई मे एक best sunscreen for face खरीदना चाहते है तो इस नेचुरल सनस्क्रीन लोशन को online मँगवा सकते है
Which Is Best Sunscreen – सबसे अच्छी सनस्क्रीन कौन सी है
भारतीय महिला और पुरुष का ज्यादातर काम बाहर धूप मे होता है जिसके चलते उनकी स्किन काफी रूखी और बेजान होने लगती है इसीलिए यहाँ के लोगों के की स्किन हार्ड और गहरी होती है , दूसरी बात हम लोग जितना अपनी बॉडी को बनाने मे ध्यान रखते है उसका 10% भी हम अपनी त्वचा का ध्यान नहीं रखते है इसीलिए चेहरे की चमक फीकी होती है, परंतु जिन लोगों की स्किन सुंदर और ग्लोइंग होती है वो अपनी त्वचा के प्रति सजग रहते है इसीलिए अगर आप जानना चाहते है की which is best sunscreen यह लेख जरूर पढे
Lotus Herbals सेफ सन 3-इन-1 मैट लुक डेली सन ब्लॉक SPF-40
Lotus एक हर्बल कंपनी है जो ब्यूटी से संबंध मे बहुत सारे प्रोडक्ट बनाती है, इसहर्बल सनस्क्रीन को खास तौर से पुरुषों ए लिए बनाया गया है क्यूंकी पुरुषों की त्वचा महिलाओ से अधिक हार्ड होती है जिस पर अल्ट्रा वायलेट की किरने अधिक प्रभाव डालती है , यह क्रीम त्वचा के भीतर प्रवेश करके अंदर तक सुरक्षा प्रदान करती है और गर्मी मे त्वचा पर तेल की मात्रा अधिक होती है तो यह सनस्क्रीन तेल की मात्रा को कम करती है
अगर आप जानना चाहते है की सबसे अच्छी सनस्क्रीन कौन सी है तो hindigullak इस ब्रांड को आपके लिए बेहतर विकल्प देने का प्रयत्न करता हिय क्यूंकी इसमे मिलाए गए तत्व आपकी त्वचा को सुरक्षा देने के साथ साथ गलो देने मे बेहतर काम करती है ताकि आपकी स्किन साफ और सुंदर बनी रहे। यह क्रीम स्किन को अंदर से पोषण प्रदान करती है जिससे स्किन नाजुक और मुलायम होने लगती है
Best Sunscreen For India – भारत मे सबसे अच्छी सनस्क्रीन
Himalaya हर्बल प्रोटेक्टिव सनस्क्रीन लोशन
अगर हम अपनी त्वचा की सूर्य की अल्ट्रा वायलेट किरनों से सुरक्षा नहीं करते है तो हमरी त्वचा समय से बुढ़ापे की ओर संकेत करने लग जाएगी, क्यूंकी ये किरने स्किन को बेजान और नर्वशत मे बदलती है और ताजगी और चेहरे की चमक को कमजोर करती है, यहाँ हम himalaya का हर्बल प्रोटेक्टिव सनस्क्रीन लोशन लेके आए है जो बेहद गुणकारी लोशन है जिसे हर महीने लाखों लोह इस्तेमाल करने के लिए ऑर्डर भी करते है
यह sunscreen काफी भरोसेमंद है यह लोशन त्वचा को सूर्य की किरणों से बचाने के साथ साथ त्वचा को नाजुक और मुलायम भी बनाती है, जब घर से बाहर निकलते है तो हल्की क्रीम अपने खुली त्वचा पर लगा लेना है ताकि पूरे दिन आपकी त्वचा एक सुरक्षा कवर मे खराब होने से बची रहेगी, तो अगर आप वाकई मे एक अच्छी और सफल best sunscreen for india चाहते है तो हिमालय से अच्छी क्या हो सकती है जो प्राकर्तिक सामग्री से बनाई गई है तो यह आपके लिए best sunscreen for face है
Best Sunscreen Kaun Si Hai
Biotique बायो कैरेट फेस और बॉडी सन लोशन
यह एक बेहद सफल और कामयाब कंपनी है इसीलिए हमने इस Biotique ब्रांड का चयन किया है इस सनस्क्रीन लोशन मे मिलाए गए सामग्री प्राकर्तिक और नेचुरल है यह स्किन को गर्मियों मे सूर्य की तेज पेराबैंगनी किरने से रक्षा करने मे बेहद असरदार है, इसमे गाजर, एलोवेरा जैसे की सामग्री मिलाई गई है जो त्वचा को धूप से बचाने के साथ साथ गोरा करने मे असरदार है तो अगर आप चाहते है की best sunscreen kaun si hai तो यह आपका पास अच्छा विकल्प है
यह लोशन best sunscreen for face के तौर पर बेहद काम की है क्यूंकी इसे खरीदने वाले लोगों ने इस पर भरोसा जताने के लिए हजारों लोगों ने 4.2 star रेटिंग भेजी है । तोअगर आप इस सनस्क्रीन को लगातार इस्तेमाल करते है तो आपकी त्वचा मॉसचराइजिंग होने कसाथ साथ नाजुक और मुलायम भी बनी रहेगी और आपकी सुंदरता दिन प्रति बढ़ती रहेगी और आप बढ़ती उम्र मे जवान जैसे लगते रहेगे
जरूरी बात खरीदने से पहले
- कोई भी सनस्क्रीन खरीदने से पहले ये सुनिश्चित करे की उसमे हानिकरक केमिकल नहीं हो
- ये ध्यान रखने वाली बात ये है की वह आपकी स्किन के टाइप से जुड़ी होनी चाहिए
- किसी भी घटिया और सस्ते ब्रांड पर भरोसा नहीं करे
- क्रीम को खरीदने से पहले उसमे मिलाए गए तत्व के बारे मे पढे
निष्कर्ष
उम्मीद करता हूँ की आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा हमने इस लेख आपको भारत मे सबसे अच्छे और सफल best sunscreen for face है जिन पर भारत मे सबसे अधिक भरोसा किया जाता है ।
hindgullak किसी भी ब्रांड की सत्यता को प्रमाणित नहीं करता और न ही किसी भी ब्रांड की जीमेदारी लेता है, हाम्रा काम सिर्फ सूचना पहुंचाने तक सीमित है तक आप जान पाओ की which is best sunscreen for face
धन्यवाद
Team hindigullak