निविया क्रीम के फायदे और नुकसान – Nivea Cream Ke Fayde 

Spread the love

निविया क्रीम के फायदे और नुकसान
भारत मे पिछले कई दशकों से निविया ब्रांड बेहद लोकप्रिय रहा है यह क्रीम सर्दियों मे बेहद इस्तेमाल की जाने वाली सबसे पहली पसंद है। लेकिन बहुत सारे लोगों के मन मे कई सारे सवाल होते है जैसे की nivea cream ke fayde क्या है नुकसान क्या है और निविया क्रीम को कैसे लगाए तो hindigullak ने इस आर्टिकल मे निविया ब्रांड की सम्पूर्ण रिसर्च लेके आया है ताकि आप अपने लिए एक बेहतर क्रीम का चयन कर सके

निविया क्रीम के फायदे – Nivea Cream Ke Fayde

साथियों निविया क्रीम के कई फायदे है जो आपके चेहरे की समस्या को गायब करने मे बेहद मददगार है लेकिन सर्दियों मे इस क्रीम की मांग बेहद ज्यादा होने लगती है जिसकी वजह है की सर्दी के मौषम मे हमारी स्किन रूखी और ड्राइ होने लगती है तब एक सबसे अच्छी मॉइश्चराइज़ क्रीम के तौर पर ज्यादातर महिला हो या पुरुष इस क्रीम को लगाना पहली पसंद होती है। ये अक्सर आपने अपने आस पास देखा ही होगा। क्यूंकी यह स्किन को मुलायम और नमी प्रदान करती है लेकिन यही पर बात खत्म नहीं होती है। अगर आप इस Nivea Cream Ke Fayde  लेने की छह रखते है तो नियमित इस्तेमाल करना जरूरी होता है

1. स्किन को मॉइस्चराइजर करती है – NIVEA Cream Benefits in Hindi

अगर आपकी स्किन रूखी और बेजान हो रही है या रूखी होने के बाद फटने की समस्या आ रही है तो आप इस निविया क्रीम के फायदे ले सकती है। यह क्रीम आपकी स्किन को मुलायम और मॉइश्चराइज़ बनाने मे सबसे अच्छी काम करती है। इस क्रीम मे जोजोबा का तेल और विटामिन ई के गुण शामिल है जो त्वचा को कोमल बनाए रखती है। इसीलिए सर्दियों मे स्किन का रूखापन ज्यादा आता है तो इसी क्रीम को सबसे अधिक खरीद जाता है

2. चेहरे की चमक बढ़ाता है – Nivea cream ke fayde

सर्दियों मे चेहरे की नमी गायब होने लगती है तो त्वचा बेहद खराब और मुरझाई हुई लगती है और चमक दूर दूर तक नजर नहीं आती है लेकिन आप निविया क्रीम का इस्तेमाल करना शुरू करते है तो यह सबसे पहले आपकी बेजान त्वचा को पोषित करके उसमे नमी प्रदान करती है तो जाहीर सी बात है की स्किन चमकने लेगएगी। इसीलिए इस क्रीम को नियमित इस्तेमाल करने पर आपको अधिक फायदा मिलता है

3. स्किन सॉफ्ट और स्मूथ बनाता है

यह काफी लाइट क्रीम है जो त्वचा पर लगाने से जल्दी त्वचा के अंदर तक प्रवेश कर जाती है और अंदर से त्वचा को जरूरी पोषण भी प्रदान करती है जिससे आपकी त्वचा कोमल और मुलायम होने लगती है होने लगती है इसी कारण की वजह से इस क्रीम को online और ऑफ़लाइन सबसे अधिक खिरदी जानी वाली क्रीम है सबसे भरोसेमंद भी है। आज भारत मे करोड़ों लोग हर दिन इस क्रीम को लगाना पहली पसंद मनते है

4. फटे और ड्राइ होंठों के लिए

सर्दियों मे अगर आपके होंठ ड्राइ हो चुके है और फटने लगे है तो रात को सोने से पहले इस निविया क्रीम का लगाकर छोड़ देना है 4 दिन मे आपके होंठ मुलायम और स्मूथ हो जायेगे इसीलिए NIVEA Cream fayde in Hindi जानना बेहद जरूरी , अगर आपके होंठ गहरे और काले है तो भी इस क्रीम के इस्तेमाल से आपके होंठ कुछ हद तक लाइट हो जायेगे

5. पूरे शरीर पर लगा सकते है

जरूरी नहीं है की यह क्रीम चेहरे पर ही लगाए अगर आपके शरीर की स्किन मे रूखापन है तो आप इस क्रीम को कहीं भी इस्तेमाल कर सकते है आपको इसके फायदे जरूर मिलेंगे। लेकिन शर्त ये है की नियमित इस्तेमाल करना जरूरी है यह एक कोई दवाई नहीं है की 2 दिन मे आपकी स्किन मुलायम और कोमल हो गई है तो इसे बंद कर दिया जाए।

तो आप जान गए होंगे की Nivea Cream Ke Fayde  क्या क्या हमे मिल सकते है लेकिन निविया क्रीम के फायदे तभी मिल पाएंगे जब आप नियमित इस्तेमाल करेंगे सर्दियों मे

क्रीम के नुकसान

यहाँ से खरीदे

निविया क्रीम के नुकसान – Nivea Cream Ke Nuksan

हर सिक्के दो पहलू होते है जिसका एक हिस्सा बेहद लाभदायक होता है तो दूसरा कुछ न कुछ हानिकारक होता ही है ये हम हमेशा से देखते है आए है लेकिन निविया क्रीम मे एस कुछ देखने को नहीं मिलता है हालांकि कई ग्राहकों की स्किन सेंसेटिव होती है तो उनकी स्किन पर एलर्जी हो सकती है। परंतु बहुत कम मामले सामने आए है तो आप निश्चित रूप से इस क्रीम को इस्तेमाल कर सकते है। तो चलिए जानते है कि निविया क्रीम के नुकसान क्या क्या हो सकते है

  • यह चेहरे से पिम्पल, मुहाँसे हटाने की क्रीम नहीं है
  • आपकी स्किन से ऑयल को कंट्रोल नहीं कर पाएगी, क्यूंकी यह खुस मॉइश्चर क्रीम है
  • चेहरे मे चमक दिखाई देगी लेकिन चेहरे की स्किन गोरी नहीं होगी।
  • यह सन प्रोटेक्शन करने मे काम नहीं करेगी हालांकि ये Nivea Cream Ke Nuksan  नहीं बोल सकते है

गोरा होने का फेस वॉश

गोरा होने की नाइट क्रीम 

निविया क्रीम कैसे लगाएं – Nivea Cream use in hindi

निविया क्रीम के फायदे तभी मिल पायेगे जब आप नियमित रूप से इसक्रीम को सिस्टम से इस्तेमाल करेंगे तभी आप इस क्रीम के फायदे ले सकते है तो चलिए जानते है की निविया क्रीम को कैसे लगाए 

  • निविया क्रीम लगाने से पहले अपने चेहरे को पानी से साफ करना जरूरी है और उसके बाद चेहरे से मुलायम कपड़े से साफ कर लेना है
  • क्रीम को थोड़ी मात्रा मे चेहरे पर 3 से 4 जगह डॉट डॉट लगा लेना है और फिर हल्के हाथ से मसाज के रूप मे गोल गोल घूमना है 1 मिनट तक
  • हल्के हाथ से मसाज करने से क्रीम त्वचा के अंदर तक फैल जाना बहुत जरूरी है
  • इस क्रीम को दिन मे बार जरूर इस्तेमाल करना है पहला नहाने के बाद और दूसरा सबसे जरूरी रात को सोने से पहले लगा लेना है और रात भर के लिए छोड़ देना
  • अगर आप मेकअप करती है तो इस क्रीम को लगाने के बाद मेकअप करे

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

क्या निवेया क्रीम रात में चेहरे के लिए अच्छी होती है?

जी हाँ निविया क्रीम का सबसे अधिक फायदा रात को मिलता है। क्यूंकी  रूखी और बेजान त्वचा को मुलायम और नमी की बहुत ज्यादा जरूरत होती है इसीलिए इस क्रीम को रात को सोने से पहले लगाने से आपके चेहरे की त्वचा को सबसे ज्यादा फायदा मिलता है

Nivea Creme का चेहरे पर क्या प्रभाव पड़ता है?

निविया क्रीम को सर्दियों मे नियमित इस्तेमाल करने पर कई प्रभाव पड़ते है जैसे स्किन का रूखापन हमेश के लिए गायब हो जाता है। और आपकी स्किन कोमल और मुलायम हो जाती है और यह क्रीम आपके चेहरे की चमक को बढ़ाने मे बेहद असरदार साबित होती है। यकीन मानो कुछ ही दिनों मे आपको महसूस होने लग जाएगा, की वाकई मे nivea cream ke fayde मुझे मिल रहे है

दोस्तों आशा करता हूँ आज का लेख आपके लिए बेहद उपयोगों साबित होने वाला है क्यूंकी हमने इस आर्टिकल मे निविया ब्रांड के बारे ए सम्पूर्ण जानकारी देने का भरपूर प्रयास किया है जिसमे आपको nivea cream ke fayde our nuksan जानने के साथ  साथ निविया क्रीम कैसे लगाए जानने को भी मिल है।

अगर आपको यह आर्टिकल लाभदायक लगा हो तो शेयर करना न भूले

धन्यवाद

Team hindigullak


Spread the love