Bajaj ct 125x – बजाज कंपनी की सबसे सस्ती बाइक, 1 लीटर पेट्रोल मे इतने KM चलती है

Spread the love

Bajaj ct 125x

जैसे की आप सब जानते है की आजकल बाइक की किमते आसमान छु रही है और पेट्रोल की कीमत भी कम होने का नाम नहीं ले रही है एसे मे मिडिल क्लास अपने लिए एक बेहतर बाइक खरीदना चाहता है जो सबसे सस्ती बाइक हो और सबसे ज्यादा माइलेज भी देती हो। hindigullak आज अपने पाठकों की ये चाहत पूरी करने जा रहा है bajaj ct 125x जो बजाज की सबसे सस्टिओ बाइक है और माइलेज सबसे ज्यादा देने वाली है

अब तक हम सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइल CT 100 को मानते थे जिसे प्लेटिना भी कहते है लेकिन अब बजाज एक नया और चमचमाती बाइक बाजार मे लाई है जिसके बारे मे ज्यादातर लोगों को जानकारी भी नहीं है। की यह बाइक कितने रुपये की है और इसका माइलैज कितना है तो दिल थामकर बेठ जाइए आपको बहुत खुशी की बात बताने वाले है आज के इस आर्टिकल मे

Bajaj ct 125x का इंजन मिलेगा 124.4 CC

बजाज CT 125 x का इंजन बहुत दमदार और मजबूत मिलने वाला है। क्यूंकी CT100 का इंजन मे हमेशा लोगों की शिकायत रही है की इसका इंजन थोड़ा मजबूत होता तो यह TOP क्लास की बाइक हो सकती थी , इसीलिए बजाज ने अपने नया मॉडल bajaj ct 125 x मे इंजन 124.4 CC का दिया है जो 4 stroke, Air cooled Single cylinder, SOHC, DTSi है । इस बाइक मे 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है । यह बाइक दो वेरियंट ड्रम और डिस्क मे उपलब्ध है

bajaj ct 125 x का मुकाबला सीधे तौर पर हीरो सुपर स्पलेन्डर और होंडा की शाइन से करने वाली है लेकिन यह दोनों बाइक बजाज 125 से काफी महंगी है।

B

Bajaj ct 125x मे ये फीचर्स मिलेंगे

बजाज सीटी 125 x मे कई एसे नए फीचर मिलने वाले है तो सीटी 100 मे आपने सोचा भी नहीं होगा। इसीलिए तो बजाज ने नए मॉडल को मार्केट मे उतारा है। इसमे एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग टेकोमीटर, एनालॉग ट्रिप मीटर, एनालॉग ओडोमीटर, कांबी ब्रिक सिस्टम, फ्रंट में डिस्क ब्रेक, पीछे ड्रम ब्रेक, पैसेंजर फुट्रेस्ट मोजूद है । इसके अलावा हैलोजन हेडलाइट, टेललाइट और इंडिकेटर भी मिलते हैं। सेफ्टी के लिए से इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (सीबीएस) भी दिया गया है। जो वाकई मे लाजवाब है

Bajaj ct 125x

Bajaj CT 125X की कीमत

जैसा की पहले आपको बताया ठा की बजाज ct 125 X दो वेरियंट मे उपलबद्ध है। और दोनों की कीमत मे थोड़ा अंतर भी नजर आता है। पहली Bajaj CT 125X ड्रम जिसकी एक्स शो रूम कीमत 74,216 रुपये है। दूसरा वेरियंट Bajaj CT 125 X डिस्क टॉप मॉडल है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 77,216 रुपये है।

Bajaj किस देश की कंपनी है

Bajaj Ct 125x  ओन रोड कीमत – Bajaj ct 125x on road price

बजाज सीटी 125x ड्रम  की एक्स शोरूम  दिल्ली की कीमत 74,216 रुपये है

  • एक्स-शोरूम कीमत             Rs.74,016
  • आर.टी.ओ.                          Rs.6,251
  • इनश्योरेंस                            Rs.6,486
  • अन्य                                    Rs.2,190
  • एड ऑन(वैकल्पिक)            Rs.353
  • ओन रोड कीमत                  Rs.88,943*

Bajaj CT 125x माइलेज – Bajaj ct 125x mileage

बजाज सीटी 125 x माइलेज कंपनी के अनुसार 60 किलोमीटर पर लीटर बताया गया है लेकिन अगर आप अच्छे राइडर की तरह इस बाइक को चलाते है तो यह 70 किलोमीटर की एवरेज देने मे कारगर बाइक है । ज्यादातर इस बाइक को वही लोग खरीदने वाले है जो मिडिली क्लास या निम्न क्लास के किसान और मजदूर लोग जिनको हर रोज बाइक से काम पर जाना होता है। यह लंबे समय तक आपको अच्छी सवारी देने मदद करेगी

बेस्ट माइलेज बाइक 150 सीसी

सीटी 125 टॉप मॉडल की कीमत कितनी है?

बजाज CT 125X का टॉप मॉडल वेरियंट का नाम Bajaj CT 125X डिस्क है जिसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 77,216 रुपये है। और अगर ऑन रोड कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 92,460 रुपये है अन्य खर्चे हमने ऊपर दे रखे है 

इस बाइक की कीमत भी कुछ अधिक नहीं है और एवरेज भी काफी अच्छी तरह देने मे कारगर बाइक है। इसमे अधिक जानकारी के लिए बाइक देखो पर देख लजिए

निष्कर्ष

दोस्तों हमने यह लेख उन साथियों के लिए लिखा है जो एक सस्ती आउट टिकाऊ बाइक खरीदने मे रुचि रखते है। इसीलिए बजाज कॉम्पनी ने यह बाइक आपके लिए सबसे अच्छा इंजन और अच्छी बाइक देने का वादा करती है । bajaj ct 125 x

 


Spread the love