चेहरे से अनचाहे बाल कैसे हटाए – Chehre Ke Baal Kaise Hataye

Spread the love

 

चेहरे से अनचाहे बाल कैसे हटाए

लड़कियों के चेहरे पर अनचाहे बाल आना एक गंभीर मुद्दा है। और ये समस्या लड़कियों के लिए बेहद चिंताजनक होती है। क्यूंकी चेहरे पर अनचाहे बाल लड़की का आत्मविश्वाश गिराता है। लड़की सुंदरता की मूर्त होती है, इसीलिए लड़की को परी की संज्ञा दी जाती है लेकिन जब चेहरे पर बाल उगने लग जाते है तो एसे मे उनके मन मे यही सवाल आता है की chehre ke baal kaise hataye  तो आज के आर्टिकल मे आपको चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के उपाय बताने वाले है

चेहरे के अनचाहे बाल कैसे हटाए –  Anchahe Baal Kaise Hataye

साथियों अगर आप ध्यान से देखेंगे तो चेहरे पर अनचाहे बाल 5 मे से 3 लड़कियों के मिल जाते है । और आजकल ये आम समस्या है लेकिन कई लड़कियों के ये अनचाहे बाल अजीब दिखने लगते है जैसे दाढ़ी और मूंछ के समान बाल दिखने लगते है तब मामला थोड़ा गंभीर हो जाता है। इसीलिए आपको उन बालों को मेकअप से ढककर छिपाना  पड़ता है लेकिन कुछ लड़कियां इन अनचाहे बालों को हटाने के लिए रेजर का इस्तेमाल करने लगती है जो बिल्कुल गलत है

क्यूंकी कई और बेहतरीन और लाजवाब तरीके है जिनके मध्यान मे हम अपने चेहरे के अनचाहे बाल हटाने मे कामयब हो सकते है और ये तरीके सदियों से चले आ रहे है परंतु आज के आधुनिक युवाओ को इन घरेलू तरीकों की जानकारी नही है तो अगर आप वाकई मे चाहते है की anchahe baal kaise hataye तो यह आर्टिकल बेहद जरूरी है

आखिर महिलाओ के चेहरे पर बाल क्यू आते है ?

महिलाओ के चेहरे पर नॉर्मल भूरे बाल आना कोई समस्या नही है लेकिन जब यही बाल दाढ़ी के भांति होने लगते है तो इनके पीछे के कारण हार्मोन्स मे बदलाव हो सकता है। विशेषज्ञ बताते है की जब एंड्रोजन  की मात्र महिला के शरीर मे बढ़ जाती है तो चेहरे पर अनचाहे बाल उग जाते है, परंतु कई मामलों मे यह समस्या आनुवंशिक होती है तो कई मामलों मे क्रीम और दवाइयों के साइड इंफेक्ट  के कारण चेहरे पर अनचाहे बाल उग सकते है

इसीलिए अपने चेहरे पर गोरा होने की क्रीम हो या फेश वॉश हर्बल प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करने का प्रयास करे या फिर गोरा होने के देशी घरेलू नुस्खे जिसमे किसी भी प्रकार का साइड इंफेक्ट नही होता है ,

 

Chehre Ke Baal Kaise Hataye – चेहरे के बाल कैसे हटाए

साथियों हमने इस आर्टिकल मे चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के कुछ घरेलू तरीके बताए जो सुरक्षित और सही होगा। हालांकि हम ये दावा तो नही करते की ये बाल हमेशा के लिए चेहरे के अनचाहे बाल खत्म हो जाएग परंतु कुछ मामलों मे यह कामयाब भी हुआ है, लेकिन पार्लर मे बाल साफ करवाने से बेहतर ही होगा, तो चलिए जान लेते है chehre ke baal kaise hataye

 

 नींबू-चीनी और शहद से चेहरे के बाल हटाए 

चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए हम घर एक पेस्ट त्यार करेंगे जिसमे चीनी, नींबू का रस और शहद की आवस्यकता पड़ेगी

तरीका 

  • एक कटोरी मे 3 चमच चीनी और उसमे नींबू का रस और शहद डालकर मिलाए
  • अब इसे धीमी आंच पर 2 से 4 मिनट तक गरम करे और उसमे लकड़ी की मदद से हिलाते रहे ताकि यह पदार्थ कटोरी के तले मे चिपक न जाए
  • जब यह गरम होना शुरु होगा तो वेक्स की तरह चिपचिपा होने लगेगा।
  • यह पेस्ट गाढ़ा ज्यादा होने लगे तो इसमे जरूरत के अनुसार पनि मिला ले
  • तयार होने पर भूरे रंग का दिखने लेगएगा
  • अब इसे ठंडा होने के लिए रख दे परंतु उस अवस्था तक ठंडा होने दे ताकि त्वचा पर चिकप भी जाए और त्वचा जले भी नही ।
  • अब चेहरे पर जिस जगह अनचाहे बाल है उस जगह पर मक्के का आटा या मैदा का आटा लगाए
  • और अब उस जगह पर त्यार किया हुआ पेस्ट अछि तरह से लगाए ताकि वह वेक्स की तरह त्वचा पर चिपक जाए
  • अब बाल उगने की उलटी दिशा मे इस पेस्ट को झटके से खींचे बाल निकल जाएंगे
  • यह घरेलू नुस्खा वेक्स की तरह काम करता है

साथियों यह नुस्खा बेहद किफायती है क्यूंकी चीनी बाल साफ करने मे बेहद कारगर है और शहद चेहरे की त्वचा मे नमी बनाए रखता है और नींबू चेहरे पर ताजगी और हेल्दी बनाए रखने मे फायदेमंद है तो आप जान गए होंगे की chehre ke baal kaise hataye

पपीता और हल्दी से चेहरे के बाल हटाए

anchahe baal kaise hataye

यह तरीका भी चेहरे के अनचाहे बाल हटाने मे बेहद कारगर है इसके लिए आपको कच्चा पपीता को छीलकर उसके छोटे छोटे टुकड़े करके पीस ले और उसमे हल्दी मिला ले

तरीका 

  • 2 चमच कच्चे पपीता का पेस्ट मे  आधा चमच हल्दी का पावडर मिल ले
  • अब इस पेस्ट को कई देर तक घूमते राहोये ताकि अच्छे से पेस्ट त्यार हो सके
  • अब इस पेस्ट को चेहरे के उस जगह पर लगाए जहां पर बाल है
  • 15 से 20 मिनट तक हल्के साथ से मालिश करते रहे है
  • फिर साफ पानी से चेहरे को धो ले
  • इस बाल हटाने  के उपाय को सप्ताह मे दो बार जरूर करे  आपके बाल धीरे धीरे हमेशा के लिए निकल जायेगे

NCBI की वेबसाइट मे एक रिसर्च मे ये पाया है की पपीते मे पपाइन पाया जाता है जो बालों के उपचार मे लाभदायक हो सकता है। क्यूंकी पपाइन बालों के रोम छिद्रों को फैलाता है जिससे चेहरे के अनचाहे बाल झड़ने लगते है और बहुत सारी कॉस्मेटिक उत्पाद मे यह मिलाया जाता है तो एसा माना जाता है की यह पेस्ट आपके बालों को हमेशा के लिए खत्म कर सकता है। हल्दी त्वचा के लिए बेहद  फायदे मंद होते है इसके बारे मे सभी जानते ही है

Facial Hair Removal Tips in Hindi

अंडा और मक्के का आटा से चेहरे के बाल हटाए 

anchahe baal hatane के लिए आपको अंडा और मक्के का आटा एक फायदेमंद नुस्खा साबित हो सकता है तो चलिए जानते है Facial Hair Removal Tips in Hindi

तरीका 

  • सबसे पहले अंडे को तोड़कर उसका सफेद भाग को निकाल ले
  • अब उस सफेद भाग मे मक्के का आता मिला ले
  • अब उसे अच्छे से मिक्स कर ले
  • फिर उस जगह पर लगाए जहां पर बाल है
  • अब इस पेस्ट को सूखने डे
  • सूखने के उपरांत अपने चेहरे को धो ले
  • हपते मे दो बार करने से आपके चेहरे से बाल हट जाएंगे

 

 पपीता और एलोवेरा से अनचाहे बाल हटाए

अगर आप सोच रहे है chehre ke baal kaise hataye और त्वचा भी चमकदार और मुलायम बनी रहे तो इस नुस्खे के लिए कच्चे पपीता का पेस्ट जो ऊपर बताया था उसमे हल्दी और एलोविरा का मिश्रण करके बना सकते है \

Facial Hair Removal Tips in Hindi

तरीका 

  • दो चमच कच्चे पपीता का पेस्ट , आधा चमच हल्दी और तीन चमच एलोविरा का जेल इन तीनों सामग्री को एक कटोरी मे डाल ले
  • अब इन तीनों सामग्री को अच्छे से मिलाए
  • फिर चेहरे के बालों की जगह पर इस पेस्ट को लगा दे
  • 15 से 20 मिनट तक इसे सूखने दे
  • जब पेस्ट सुख जाए तो ध्यान रखना की इसे बालों के उगने की उलटी दिशा मे रगड़कर उतार दे
  • अब हथेली से थोड़ा एलोविरा जेल अपने चेहरे लगा डे और 10 मिनट तक रहने डे
  • बाद मे  ठंडे पानी से चेहरे को धो ले

जैसे की ऊपर बताया था की पपीता मे पपाइन होता है जो घरेलू उपचार मे लाभदायक होता है। यह बालों झड़ने पर मजबूर कसरत है वही एलोविरा जेल त्वचा को कोमल और मुलायम बनाए रखता है और हल्दी हल्दी त्वचा को स्वस्थ और जवान बनाए रखती है। तो यह चेहरे के बाल हटाने का बेस्ट तरीका है इसे हपते मे 2 बार जरूर इस्तेमाल करे

 

लैवेंडर और टी ट्री ऑयल से चेहरे के बाल हटाए

सदियों से चले आ रहे घरेलू तरीका कई बार लाजवाब और कमीब साबित होते है और ये हम सबने देखा ही है तो अब हम chehre ke baal हटाने के लिए लैवेंडर ऑयल और टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करते है

तरीका

  • एक चमच लैवेंडर ऑयल के साथ 5 बंद टी ट्री ऑयल और आधा से आधा कप पानी ले
  • इन तीनों सामग्री को अच्छे मिलाकर एक स्प्रे की बोतल मे भर ले
  • अब आप अनचाहे बाल हटाने  के लिए प्रभावित जगह पर दिन दो से तीन बार अपने चेहरे पर स्प्रे करे
  • निश्चित तौर पर यह घरेलू नुस्खा बेहद फायदेमंद साबित होगा

अगर आप सोच रहे है chehre ke baal kaise hataye तो यह नायाब उपाय आजमा सकते है क्यूंकी माना जाता है की लैवेंडर और टी ट्री ऑयल में एंटीएंड्रोजेनिक पाए जाते है तो जिन महिलाओ मे एंड्रोजन हार्मोन की वजह से अनचाहे बाल उगते है तो यह नुस्खा एंड्रोजन हार्मोन की मात्रा को कंट्रोल करता है ।  तो अगर वाकई मे अनचाहे बाल हटाने की सोच रहे है तो तीन महीनों तक लगातार दिन मे दो से तीन पर अपने चेहरे पर इस स्प्रे का इस्तेमाल करने से आपकी समस्या का समाधान होने की संभावना है

 

 

केला और दलिया से अनचाहे बाल हटाए

चेहरे के बाल हटाने के एक ऊर तरीका है जिस आप आजमा सकते है इसएक लिए 2 चमच दलिया और एक पका हुआ केला की आवस्यकता होगी तो चलिए जानते है anchahe baal kaise hataye

तरीका

  • 2 चमच दलीय और एक पके हुए केले को मसल कर उसमे मिला ले
  • अब इस पेस्ट को अच्छे मिक्स करे
  • बाद मे अपने चेहरे पर इस पेस्ट को लगाए
  • 15 से 20 मिनट तक हल्के हाथ से चेहरे के बालों पर मालिश करते रहे
  • और बाद मे ठंडे पानी से धो ले
  • इस नुस्खे को हपते मे एक से दो बार इस्तेमाल करेंगे  तो आपकी समस्या का हल निकल जाएगा

दलीय एक प्राकर्तिक स्क्रब माना जाता है हालांकि कोई प्रमाणित नही लेकिन दलीया और केले के मिश्रण अनचाहे पतले बालों को जड़ से निकाल सकते है

चेहरे से अनचाहे बाल कैसे हटाए

मिल्क, बेकिंग सोडा और खीरा से अनचाहे बाल हटाने का तरीका 

दूध और खीरा के रस मे अगर बेकिंग सोडा मिलाकर लगाने से अनचाहे बाल हटा सकरे है और चेहरे की चमक भी  बढ़ जाएगी तो चलिए जानते है अनचाहे बाल हटाने का तरीका

तरीका \

  • एक कटोरी मे 2 बड़े चमच दूध और एक चमच खीरे के रस और उसमे आधा चमच बेकिंग सोडा को मिला ले
  • अब इन तीनों सामग्री को अच्छे से मिक्सस कर लेवे
  • अब इस पेस्ट को माइक्रोवेव के अंदर 10  मिनट तक गरम होने दे या फिर गरम पानी के ऊपर रखकर इसे गरम कर सकते है
  • अब इसे नॉर्मल ठंड होने तक इंतजार करे
  • बाद मे इसे अपने चेहरे पर लगा ले
  • जब सुख जाए तो अपने चहहरे को साफ पानी से धो ले
  • यह नुस्खा आपके अनचाहे बाल हटाकर चेहरे को सुंदर और साफ भी बनाएगा

NOT दोस्तों ये घरेलू तरीके है जो आपके chehre ke baal हटाने मे कारगर साबित हो सकते है लेकिन हम किसी भी तरीके की जीमेदारी नही लेते । hindigullak का काम सिर्फ सूचना देने तक सीमित है

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आज का आर्टिकल chehre ke baal kaise hataye पढ़कर आपको बहुत कुछ सीखने और समझने को मिला होगा , हमने इस आर्टिकल मे अपने पाठकों के लिए बेहतर से बेहतर anchahe baal hatane ka tarika बताने का प्रयास किया है ताकि आप बिना किसी साइड इंफेक्ट के उपचार कर पाए

अगर आपको हमारा लेख पसंद आया हो तो कॉमेंट करके जरूर  बताए और अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद ये है तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि वो भी जान पाए की आखिरी anchahe baal kaise hataye 

 

धन्यवाद

Team hindigullak

 


Spread the love