Aloe Vera Gel For Hair : झड़ते बालों मे एलोवेरा जेल 4 बार इस्तेमाल करना है

Spread the love

Aloe Vera Gel For Hair

एलोवेरा एक औषधि पोधा है इस के गुण इतने असरदार है की सदियों से इसका इस्तेमाल कई जगह पर किया जाता है , खास तौर से एलोवीर का इस्तेमाल स्वास्थ्य, सौंदर्य और त्वचा मे विशेष तौर पर किया जाता है क्यूंकी एलोवेरा मे 75 तरह के विटामिन एंजाइम, खनिज आदि पाए जाते है इसीलिए आज हम aloe vera gel for hair कितना कारगर है ये इस आर्टिकल मे अजजने वाले है तो चलिए  शुरुआत करते है

भागड़ोद भरे जीवन मे हम जी समस्याओ से घिरे हुए होते है एसे मे हम अपने बालों का ध्यान रखना भूल जाते है जिसके चलते है हमारे बाल को पूर्ण रूप से पोषण नहीं मिल पता और हमारे बाल कमजोर और बेजान होने लगते है इसीलिए आजकल के युवाओ मे बालों का झड़ना, पतला होना, या फिर महिलाओ मे बालों की ग्रोथ रुक जाना जैसी समस्या होने लगती है इस तरह की परेशानियों मे एलोवेरा एक बेहतरीन उपाय है जो aloe vera gel for hair benefits हो सकते है

Aloe Vera Gel For Hair Benefits – बालों के लिए एलोवेरा जेल के फायदे

एलोवेरा मे भरपूर मात्रा मे पानी होता है जिससे कमजोर और बेजान बालों को पोषण मिलता है और इसकी वजह से बालों हाइड्रेट रहते है और डेंड़रफ की समस्या नहीं होती है क्यूंकी एलोवेरा एक प्राकर्तिक औषधि है जो एक बेहतर hair कलिंजर भी है , यह बालों मे मर्त त्वचा को को हटाकर उसे साफ करता है और बालों मे जमी गंदगी की भी साफ करता है जिससे बालों मे नई कोशिका का जन्म होता है और बालों को ग्रोथ मिलती है

एलोवेरा जेल महिला और पुरुष दोनों के लिए बेहतर कारगर है इसके इस्तेमाल से बालों से जुड़ी समस्या जैसे डेंड़रफ, रूखे और बेजान बाल, बालों का टूटना जैसी समस्या से छीटकर मिलन संभव होता है तो अगर आप aloe vera gel for hair benefits  जानना  चाहते है तो इस आर्टिकल मे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलने वाला है

बाल बढ़ाने वाला तेल 

चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने के फायदे 

चेहरे को नेचुरल गोरा करने का तरीका 

 

Aloe Vera Gel For Hair – बालों के एलो वेरा जेल

एलोवेरा जेल को शुरुआत मे इसे सप्ताह मे 2 से 3 बार लगाने का प्रयास करे और बाद मे धीरे धीरे काम करते रहना है ।

एक्सपर्ट के मुताबिक एलोवेरा जेल जितना ताजा होता है उसके फायदे बी अधिक होते है

अब जानते है की एलोवेरा जेल को किस तरह से अपने बालों मे इस्तेमाल करना है ताकि आप यक अच्छी विधि के अनुसार अपने बालों को पोषण दे सके तो चलिए Aloe Vera Gel For Hair कैसे तयार करते है

  • सबसे पहले एलोवेरा के पौधे का एक टुकड़ा काट लेना है
  • अब एक चमच की मदद से उसके अंदर का रस को एक कटोरी मे निकाल लेना है
  • अब उस रस यानि जेल को मिक्सी की मदद से अच्छे से मिक्स कर लेना है
  • अब इस जेल को हाथ की मदद से बालों की त्वचा पर लगा लेना है
  • 45 से 60 मिनट बाद किसी माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लेना है
  • यह सप्ताह मे पहले 3 बार फिर 2 बार फिर सप्ताह मे एक बार एलोवेरा जेल को अपने बालों मे लगते रहना है

ध्यान रहे कई लोगों को एलोवेरा से एलर्जी हो सकती है जिससे आपकी त्वचा पर खुजली या जलन होना शुरू हो सकत है इसीलिए सबसे पहले एलोवेरा जेल अपने हाथ की किसी एक जगह इस्तेमाल करके ये सुनिश्चित करना है की एलर्जी तो नहीं है

ये Aloe Vera Gel For Hair आपके बालों को सुंदर सुनहरा और मजबूती प्रदान करने मे आपको सहायता करते है तो अगर आपके बालों मे किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो इस जेल को जरूर ट्राय करना चाहिए

बालों के लिए एलोवेरा के उपयोग – Aloe Vera Uses for Hair 

वेसे तो हमने ऊपर एलोवेरा का इस्तेमाल करना आपको बात दिया है लेकिन अगर अप एलोवेरा जेल मे कुछ और सामग्री मिलाते है तोएक बेहतर औषधि की तरह काम कर सकता है  जैसे नीचे हम जनलेते है

एलोवेरा जेल और अरंडी का तेल

आगे आपके बाल दो मुँहा है और बालों की झड़ने की समस्या हो रही है तो ये औषधि आपके लिए रामबाण साबित हो सकती है तो चलिए इसकी विधि जन लेते है

  • एक कटोरी मे आधा कप एलोवेरा जेल, 20 चमच अरंडी का तेल, 2 चमच मेथी पावडर को मिलाकर अच्छे से मिक्स करलेना है
  • अब एस पेस्ट को नहाने से 2 घंटे पहले अपने बालों की जड़ मे अच्छे से लगा लेना है
  • जब यह पेस्ट अच्छे से लग जाए तो सिर पर शॉवर केप पहन लेना है
  • और नहाने से पहले शैम्पू से बालों को धप लेना है
  • यह सप्ताह मे एक से दो बार करना है

आपके बाल झड़ने बंद हो जायेगे और दो मुंह बालों की समस्या भी खत्म हो जाएगी और आपके बाल रेशमी और मुलायम होने लग जायेगे

 

उम्मेद करता हूँ आज का आर्टिकल आपके लिए बेहद गुणकारी होने वाला है हमने इस आर्टिकल मे आपको aloe vera gel for hair जानकारी देने का प्रयास किया है ताकि आप अपने बालों की समस्या से छूटकर पा सके, एलोवेरा एक बेहद गुणकारी औषधि है जो बाल और त्वचा को हेल्दी और स्वस्त रखने के साथ साथ कई सारी परेशानियों को खंत करने मे सक्षम साबित होती है

नोट ऊपर दिया गया aloe vera gel for hair benefits  नुस्खा  hindigullak कोई प्रमाणित नहीं करता है और ना ही सत्यता की गारंटी लेता है


Spread the love