चेहरे को गोरा कैसे करें 7 उपाय : Chehre Ko Gora Kaise Kare

Spread the love

चेहरे को गोरा कैसे करें 7 उपाय

चेहरे को सुंदर और गोरा बनाना कौन नहीं चाहता लेकिन भागदोड़ भरे जीवन मे हम इतने व्ययस्थ है की अपनी त्वचा को संभाल नहीं पाते जिसके चलते भयंकर गर्मी, प्रदूषण, धूल और मिट्टी की वजह से हमारा चेहरे का रंग गहरा और काला होने लगता है, तो अगर आप चाहते है Chehre Ko Gora Kaise Kare तो हमने इस आर्टिकल 7 एसे अचूक उपाय बताएंगे जो 10 दिन मे आपके चेहरे मे बदलाव करने सफल होंगे

सच तो ये है की चेहरा का कालापन हमारे आत्मविश्वास को कमजोर करता है और इसे दूर करने करने के लिए हम कई जतन करते है जिसमे हम गोरा होने की बेस्ट क्रीम को भी इस्तेमाल करते है लेकिन कई बार क्रीम या फेस वॉश भी काम नहीं करती है तो हमारे पास सदियों से चला आ रहा घरेलू नुस्खे बेहद कारगर साबित होते है तो चलिए जानते है चेहरे को गोरा कैसे करे 

चेहरे को गोरा कैसे करे – Chehre Ko Gora Kaise Kare

चेहरे को गोरा करने के कई सारे उपाय है लेकिन हमने वही तरीके बताए है जिन पर भरोसा है और वो हमारे चेहरे को सुंदर और चमकदार बनाने मे हमरी मदद करेंगे इसीलिए अगर आप वाकई मे चाहते है Chehre Ko Gora Kaise Kare तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे

बाल बढ़ाने के 4 घरेलू तरीके जान लेना जरूरी 

फेस गोरा करने की बेस्ट क्रीम 2023

आलू रस से चेहरे का निखार लाए  

 

बेसन से चेहरे को गोरा कैसे करे 

बेसन एक नेचुरल फेस पेक है जो त्वचा पर इस्तेमाल करने पर अच्छा परिणाम देने मे सक्षम है, इसीलिए चेहरे को गोरा करने के लिए एक कटोरी बेसन मे दूध और हल्दी मिक्स कर लेना है और फिर अच्छे से घोलकर पेस्ट त्यार करना है और उसे अपने चेहरे पर लेप लगा लेना है सप्ताह मे 2 से 3 बार करने का प्रयास करना है आपको जल्दी ही अच्छा अनुभव मिलेगा । एस बेसन का फेस पेक त्वचा मे जमे मेल को बाहर निकालकर चेहरे को सुंदर और गोरा बनाता है

मुल्तानी मिट्टी से चेहरे को गोरा बनाए

chehre ko gora kaise banaye

मुल्तानी मिट्टी चेहरे के लिए सबसे अच्छा फेस पेक है जिसे सदियों से आज तक प्रभावी तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। इसीलिए chehre ko gora banane के लिए एक कटोरी मे 2 चमच मुल्तानी मिट्टी और उसमे आधा चमच नींबू का रस और आधा चमच हल्दी पावडर और एक चमच गुलाब जल मिलकर उनको अच्छे से मिक्स कर लेना है और अब ये फेस पेक अपने चेहरे पर लगाए। 20 मिनट बाद जब सुख जाए तो चेहरे को साफ पानी से धो लेना है। बहुत जबरदस्त काम करेगा ये तरीका जिससे आपको चेहरे को गोरा कैसे करे की समस्या जल्दी खत्म हो जाएगी

Chehre Ko Gora Kaise Banaen

पपीता और शहद से चेहरे को गोरा बनाए 

पपीता मे पाए जाने वाले एंजाइम चेहरे के कलेपन को दूर करने मे बेहतर काम करता है और शहद त्वचा को मुलायम बनाकर उसमे नमी प्रदान करता है। इसीलिए चेहरों के लिए यह फेस पेक बहुत असरदार है

चेहरे को सुंदर बनाने के लिए कच्चे पपीता को छीलकर उसका एक चोंथई भाग को काटकर उसे पीस लेना है फिर एक कटोरी मे पिसे हुए पपीते को डालना है और उसमे एक चमच शहद मिलकर अच्छे से मिक्स कर लेना है और बाद मे इस फेस पेक को अपने चेहरे पर लेप कर लेना है 15 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लेना है यह gora hone ka tarika बहुत प्रभावी काम करता है

मसूर की दाल से चेहरे को सुंदर बनाए 

मसूर की डाल चेहरे की त्वचा को गोरा बनाने मे बहुत कारगर है इसीके लगातार इस्तेमाल से आपका चेहरे साफ सुंदर और आकर्षक बनने लगेगा, इसीलिए chehre को gora banane के लिएमसूर की दाल को पीसकर एक कटोरी मे डाल ले और उसमे अंडे की जरदी मिल ले और इस को अच्छे से मिक्स कर लेना है और अपने फेक पर इसे लगा लेना है और हल्की मसाज करनी है और सूखने के बाद गुणगुने पनि से धो लेना है हपते मे 3 बार करने पर कुछ ही दिनों मे आपको चमत्कारी चेहरा नजर आएगा। और आप चाहते है न की chehre ko gora kaise banaen वो समस्या दूर हो जाएगी

चेहरे को गोरा करने का तरीका

खीरा से चेहरे को गोरा करने का तरीका 

एक ताजा खीर छीलकर उसके टुकड़े करके आधा लीटर पानी मे डालकर हल्की आंच पर उबाल ले जब यह पानी उबलकर आधा रह जाए तो नीचे उतरकर ठंडा होने डे। जब पानी गुनगुना रहे है तब पाने चेहरे को इस पनि से रुई की मदद मसाज करे यह यह चेहरे गोरा करने का तरीका हर रोज सुबह सुबह नहाने से पहले करन है आप हैरान हो जाओगे इस नुस्खे के परिणाम देखकर , तो इस नुस्खे को जरूर ट्राइ करे चेहरे को गोरा करने का तरीका

नींबू रस से गोरा होने का तरीका

चेहरे को गोरा कैसे बनाए

नींबू रस मे विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है और ज्यादातर क्रीम मे नींबू का इस्तेमाल किया जाता है, यह नींबू रस त्वचा का गहरापन को हल्का करता है और जब इसमे खीरा का रस और गुलाब जल मिला लिया जाए तो त्वचा को गोरा करने के साथ साथ त्वचा को ठंडक प्रदान करता है और मुलायम बनाता है तो इस पेस्ट को त्यार करके अपने चेहरे पर जरूर अप्लाई करना यह बहुत सफल ओर कामयाब chehre ko gora karne ka tarika है

दही और शहद से गोरा होने के उपाय  

दही मे कई एसे तत्व पाए जाते है जो त्वचा को धीरे धीरे गोरा कर सकती है और शहद मे मॉइस्चराइजिंग और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते है जो त्वचा को सुंदर, कोमल और मुलायम बनाते है। इसीलिए इन दोनों को मिलकर एक फेस पेक त्यार कर लीजिए जो चेहरे के साथ गर्दन और हाथों को भी गोरा बनाने मे बेस्ट होता है

 

Face Ko Gora Kaise Kare Cream

आजकल बाजार मे फेस को गोरा करने की बहुत सारी क्रीम उपलब्ध हो जाएगी। और सब अपने आप को सबसे बेस्ट गोरा होने की क्रीम बटायेगी लेकिन ध्यान रहे है हल्की कवालिटी की रसायन युक्त क्रीम अपने चेहरे पर कभी नहीं लगाना , चेहरे को गोरा करने की वही क्रीम का इस्तेमाल करे जो आयुर्वेदिक और केमिकल फ्री हो तो चलिए जानते है face ko gora kaise kare cream

दोस्तों अगर अप इन घरेलू तरीके से अपने चेहरे को सुनद्र बनाते है तो भी आपको अपने चेहरे की धूल, मिट्टी और तेज धूप से बचने के लिए किसी न किसी एक आयुर्वेदिक क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए जो दिन भर के प्रदूषण को आपकी त्वचा के अंदर प्रवेश कारमे से रोक सके

Lotus Herbals WhiteGlow Skin Whitening And Brightening Gel, Face Cream 

LOTUS एक हर्बल ब्रांड है जो कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने मे अगरिणी ब्रांड है , इस ब्रांड की फेस को गोरा करने की क्रीम बनाई है जो बेहद सफल और कारगर है इस क्रीम को खरीदने वालों की संख्या लाखों मे है और इस क्रीम का परिणाम बहुत अच्छा है, ब्रांड के अनुसार इसमें किसी भी प्रकार का केमिकल इस्तेमाल नहीं किया गया है तो आप इस क्रीम को अपने चेहरे को गोरा बनाने मे काम मे ले सकते है

face gora kaise kare cream

तो अगर आप वाकई मे face ko gora kaise kare cream खरीदना चाहते है तो इस क्रीम का परिणाम देखते हुए हर रोज अपने चेहरे पर इस क्रीम को इस्तेमाल कर सकते है इसमे विविध प्रकार के फलों के अर्क को मिलाया गया जो त्वचा को स्वस्थ और सुंदर बनाता है अगर चेहरे पर डार्क सर्कल या दाग धब्बे मोजूद है तो उनको फीका कारएक चहर को ग्लोइंग बनाने मे काम करत है

amazone से खरीदे

Himalaya Herbals Revitalizing Night Cream

हिमालय भारत का सबसे बड़ा हर्बल ब्रांड है जो सबसे अधिक खरीद जाता है तो अगर आप हिमालय की इस नाइट क्रीम को खरीदना चाहते है तो यह आपको बेहतर परिणाम देने मे सखसम है, इसमे मिलाए गए तत्व प्राकर्तिक और गुणकारी है जो त्वचा को कोमल और मुलायम बनाता है, इस क्रीम को रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर इस्तेमाल करे पूरे दिन की थकान, गर्मी, धूल मिट्टी और प्रदूषण से त्वचा को हुई क्षति को ठीक करता है

face gora kaise kare cream

तो अगर आप वाकई मे चाहते है की Face Ko Gora Kaise Kare Cream तो इस हिमालय ब्रांड क्रीम का इस्तेमाल करके आप अच्छा अनुभाव प्राप्त करने वाले है इस क्रीम को आप online खरीद सकते है काफी सस्ती और असरदार क्रीम है

amazone से खरीदे

तो साथियों हमने जो भी गोरा होने का तरीका बताया है वो वाकई मे प्रभावी काम करता है लेकिन इसी के साथ साथ अगर आप अपनी दिनचर्या मे बदलाव करते है तो हमेशा के लिए आपका चेहरा जवान और ग्लोइंग बना रहेगा इसमे कोई दो राय नहीं ,

  • सुबह उठने के बाद सबसे पहले गुणगुने पानी मे नींबू का रस मिलकर पानी पिए ये आपकी आपकी खूबसूरती को बढ़ावा देता है
  • सुबह उठने के बाद अपने शरीर को मजबूत और ग्लोइंग बनाने के लिए गोया और कसरत करे ताकि शरीर की नस बेहतर बन सके
  • दैनिक दिनचर्या के अपने खाने मे सलाद और हरी सब्जी को मिलाए और मौषमी सब्जी का होना जरूरी है
  • इसी के साथ सप्ताह मे 3 बार बताए गए chehra gora karne के घरेलू तरीके जरूर अपनाए
  • इसी के अलावा अपने चेहरे के लिए सनस्क्रीन क्रीम को लगा TAKI प्रदूषण और धूप से चेहरे की त्वचा को सुरक्स KAR SKE

निष्कर्ष

दोस्त उम्मीद करता हूँ मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल पढ़कर आपके मन मे आए सवाल Chehre Ko Gora Kaise Kare का उपचार मिल गया होगा , हमने इस आर्टिकल मे वो सभी तरीके बताए जो आपके चेहरे की रंगत को आकर्षक बनाए रखने मे आपका सहयोग कर सके

अगर वाकई मे अपने चेहरे को गोरा कैसे करे जानने आए है और हमारा लेख पसंद आया हो तो कोएमन्त करके जरूर बताना । ताकि हमे भी मोटिवेट मिल सके , और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी जान पाए की face ko gora kaise kare cream

 

 

 


Spread the love