नमस्कार साथियों अक्सर हम हमारी वेबसाइट पर ड्राइ फ्रूट की कीमत और कवालिटी के बारे मे बताते रहते है । जिसे हमारे पाठकों ने काफी पसंद किया है । तो आज के आर्टिकल मे हम जनेगे kesar price 1kg in india यानि की केसर के भाव और उनकी कवालिटी के बारे मे गहनता से जानने वाले है । kesar का महत्व हमारे जीवन मे बहुत जरूरी है । लेकिन जब खरीदने की सोचते है तो केसर के भाव काफी महंगे देखकर हर कोई अपना मन बदल लेता है । लेकिन साथियों 1kg kesar price जितनी महंगी उससे ज्यादा kesar के फायदे भी होते है ।
केसर दुनिया का सबसे महंगा मशाल है जो सोने के भाव जैसे महंगा लगता है । महंगा इसीलिए है की डिमांड ज्यादा है और उत्पादन कम है। दुनिया भर मे अलग अलग जगह पर केसर की खेती की जाती है उन सब की कवालिटी और कीमत अलग अलग है। भारत मे केसर की खेती जम्मू (किश्तवाड़ा) और कश्मीर (पंपोर) में होती है । यहाँ की 1kg kesar price 2 से 2.5 लाख रुपये है जिसे हम आगे गहनता से जानेगे
साथियों केसर का सेवन करने का प्रकार ही उसकी ताकत है कुछ लोग दूध मे मिलकर पीते है तो कुछ लोग पनि मिलकर पीते है लेकिन इन दोनों प्रकार का अपना अलग फायदा होता है । तो केसर के सेवन से पहले इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है । की आप किस काम के लिए नियमित सेवन करना चाहते है या फिर कभी कभार स्वाद के लिए केसर का उपभोग करना चाहते है ।
1 kg kesar price in india – 1 kg kesar price
साथियों सस्ते दाम मे 1 kg kesar price खरीदना है तो आपको जहां खेती होती है वही जाना होगा है और अछि कवालिटी और कम कीमत मे केसर उपलब्ध हो जाएगी । लेकिन ये हर किसी के लिए मुमकिन नहीं होता है इसीलिए हमे केसर स्थानीय बजार से या फिर online मार्केट से खरीदना होता है । लेकिन केसर खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखे की कहीं नकली केसर तो नहीं खरीद रहे है क्यूंकी मार्केट मे मिलावटी केसर भी होती है जिससे बचकर रहना जरूरी है । जब भी केसर खरीदे तो अच्छे ब्रांड की केसर खरीदना उचित समझदरी है । हम यहाँ नीचे कश्मीरी केसर के सबसे अच्छे और विश्वास करने योग्य ब्रांड के बारे मे बटाएगे जिसे आप स्थानीय बजाजर या online से खरीद सकते है । 100% शुद्ध केसर मार्केट मे सप्लाई करते है
1 gram kesar price – 1 kg kesar price
Lion saffron ब्रांड
lion केसर ब्रांड सबसे अधिक बिकने वाला ब्रांड है जो 100% शुद्धता का दावा करता है । यह ब्रांड कश्मीरी केसर की अच्छी गुणवता की पेकिंग समूचे भारत मे घर घर पहुंचता है । lion कंपनी की स्थापना 1957 मे हुई थी यह भारत की सबसे पुरानी और अच्छे जैविक केसर ब्रांड मे से एक है। Lion केसर के इस्तेमाल से व्यक्ति की त्वचा चमकदार और बॉडी मे रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाती है। तो चलिए जानते है 1 kg kesar price in india क्या है ।
1 ग्राम केसर की कीमत | 329 रुपये | |
5 ग्राम केसर की कीमत | 1349 रुपये | |
10 ग्राम केसर की कीमत | 2599 रुपये |
साथियों ध्यान रहे online मार्केट मे आपको 1 किलो एक साथ केसर नहीं मिलती इसीलिए 1 ग्राम से 10 ग्राम की कीमत आपको ऊपर की सारणी मे बताई है । अगर आप जायद खरीदते है तो अच्छा डिस्काउंट भी मिलता है
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ भारतीय लोग ज्यादातर lion केसर खरीदते है यह ब्रांड लोगों को 100% शुद्ध और अच्छी गुनवाता देने वाली कश्मीरी केसर प्रदान करता है । यह केसर ब्रांड सबसे अधिक बिकने वाला ब्रांड है । इस lion केसर का इस्तेमाल घर मे बनने वाले स्वादिष्ट व्यंजन मे करते है जिसे भोजन की सुगंध और स्वाद और अधिक बढ़ जाता है
Lion केसर का उपभोग नियमित तौर पर पुरुष, महिला और बच्चे भी करते है क्यूंकी यह रोजाना दूध के साथ पीने से शरीर मे बहुत सारे फायदे होते है । व्यक्ति की त्वचा की चमक कभी कम नहीं होती है और व्यक्ति हमेशा जवान दिखता है । इस ब्रांड की केसर की सुगंध ही इसे सबसे अलग बनाती है । तो hindigullak कहता है की एक बार इस केसर का इस्तेमाल जरूर करना ।
kesar price 1kg in india
kesar price 1kg in india | 2 लाख से 2.5 लाख के बीच | amazon पर उपलब्ध नहीं |
kesar price 1kg in india – 1kg kesar price
Keynote Kashmir kesar कश्मीरी केसर का यह ब्रांड भी भारत मे काफी मात्रा मे खरीद किया जाता है । हालांकि यह ब्रांड lion ब्रांड के मुकाबले काफी महंगा ब्रांड है लेकिन कॉम्पनी द्वारा प्रमाणित केसर अपने ग्राहकों को भरोसा दिलाता है की 100% शुद्ध और प्राकृतिक केसर सिर्फ यही ब्रांड है । इसीलिए lion ब्रांड के बाद सबसे अधिक selling इसी ब्रांड की होती है । तो चलिए जानते है 1kg kesar price क्या है
यह केसर ब्रांड सिर्फ 1 ग्राम के स्पेसल पेकिंग आती जो कांच के जार मे बंद की हुई होती है। इस ब्रांड की पेकिंग बहुत ही सुरक्षित होती है जिसके कारण यह खराब नहीं होती है । ये केसर पंपोर कश्मीरी केसर है जो 1 gram kesar price 520 रुपये है जो काफी महंगी है लेकिन इस ब्रांड को खरीदने वालों ने हजारों की संख्या मे 4.3 स्टार रेटिंग दी है तो आप समझ सकते है की ये केसर कितनी फायदेमंद और गुणकारी केसर है । जिसे लोग बहुत ज्यादा उपभोग करते है
केसर के नियमित सेवन से शरीर के बहुट सारे होने वाले रोग से बच सकते है और हमारे जीवन और स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते है । रोजाना केसर के सेवन करने से आँखों की रोशनी कभी कम नहीं होती । शरीर का इम्यूनिती हमेशा मजबूत रहती है । वजन कम करने और वजन को कंट्रोल रखने मे केसर काफी लाभकारी ओषधि के रूप मे काम करती है । जोड़ों का दर्द हो या नींद नहीं आती हो केसर के नियमीट सेवन से इन रोगों से छुटकारा पा सकते है
यह भी पढे
1kg kesar price – kashmiri kesar price 1 kg
BABY BRAND 1 gram kesar
बेबी ब्रांड भी भारत मे काफी पुराना केसर उत्पाद कंपनी है जो खासतौर गर्भवती महिलाओ के लिए केसर के लिए जाना जाता है । इसी के साथ साथ यह केसर स्वादिष्ट भोजन मे इस्तेमाल करने के बहुत काम आता है । इया ब्रांड की केसर lion ब्रांड के मुकाबले कम कीमत मे मिल जाती है । तो चलिए जान लेते है 1 kg kesar price क्या है और 1 gram kesar price क्या है
बेबी ब्रांड केसर की कीमत सामान्य तौर पर अन्य ब्रांड के मूलबले कम है इसीलिए हम इस ब्रांड की केसर को online या अपने नजदीकी बाजार से खरीद सकते है । यह केसर आपकी तवच को निखारने मे काफी यहां भूमिका निभाएगी अगर आप रोजाना उपभोग करते है । इसीके अलावा इसे आप मिठाई, चाय, दूध मे डालकर भी कम मे ले सकते है , इसके डालने से रंग और स्वाद दोनों मे अच्छा खास अंतर देखने को मिलेगा । गठिया दर्द और क्लीवर की बीमारी मे केसर बहुत फायदेमंद होती है । अगर रात को नींद मे बेचैनी रहती है तो आपको जरूर इस्तेमाल करनी चाहिए
1 ग्राम केसर की कीमत | 292 रुपये | |
5 ग्राम केसर की kimat | 949 रुपये | |
1 किलो केसर की कीमत | 2 लाख के आस पास | Amazon पर उपलब्ध नहीं |
kesar ka rate – केसर क्या भाव है
Spanish Imported Pure Organic kesar
ये स्पेनिस केसर है जो सबसे महंगी केसर है जिसे आम आदमी तो नहीं खरीदता लेकिन बहुत सारे बड़े बड़े लोग इस केसर का दैनिक उपयोग करते है Spanish केसर का भाव की बात करे तो 1 kg kesar price 4 लाख से 4.5 लाख रुपये किलो मिलती है जो काफी महंगी होती है
स्पेन देश का निर्मित केसर काफी गुणकारी मशाल है जिसे बहुत सारे लोग भारत मे इस्तेमाल करते है । लेकिन ज्यादा महंगी होने की वजह से इस ब्रांड की बिक्री भारत मे कम होती है लेकिन विदेसों मे इसी ब्रांड का काफी बोल बाला है । 1 gram kesar price in india मे 519 रुपये है
निष्कर्ष
दोस्तों hindigullak के इस आर्टिकल मे आपने kesar price 1kg in india के बारे मे बहुत सारी जानकारी हासिल की है हमने इस लेख मे आपको बेहतर से बेहतर केसर ब्रांड के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी दी है ताकि आपको खरीदने के बाद अफसोस न हो । ऊपर दिए गए सभी केसर के ब्रांड बहुत ही अच्छे और लाभदायक केसर के ब्रांड है जिसे आप बिना सोचे समझे ऑनलाइन या ऑफ़लाइन खरीद सकते है ।
अगर आपको हमरा ब्लॉग पसंद आया है तो कॉमेंट करके जरूर बताना ताकि हम आपको एसे ही बेहतर जानकारी समय समय पर देते रहे । और अपने घर परिवार के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी जान पाए की आखिर 1kg kesar price क्या है
धन्यवाद
Team hindigullak.com