Makhana Kitne Rupaye Kilo Hai – Makhana rate per kg 2023

Spread the love

 

आज हम जनेगे की makhana kitne rupaye kilo hai , makhana rate per kg, इसीके साथ मखाना हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद होता है ये भी जानने की मिलेगा । makhana ka rate, makhana 1kg price, 1 kg makhana price 

 

 नमस्कार दोस्तों ड्राई फ्रूट में शामिल makhana का सेवन तो करते ही होंगे क्योंकि makhana का सेवन भारत के साथ साथ दुनिया भर में किया जाता है। कुछ लोग मखाना को भून कर खाते है तो कई लोग फ्राई करके खाते है और कुछ लोग तो मखाना को खीर में डालकर खाते है लेकिन जैसी भी खाओ स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक ड्राई फ्रूट्स है। लेकिन बहुत सारे लोग ये नही जानते है की आखिर makhana kitne rupaye kilo hai तो आज के इस लेख में हम makhana rate per kg साथ साथ बहुत सारी जरूरी बाते जानने वाले है।

makhana ka rate

दोस्तो मखाना एक प्रकार का जलीय उत्पाद ड्राई फ्रूट होता है जो हमारे शरीर के लिए बेहद लाभकारी होता है। साथियों  मखाना तालाब, झील या दलदल में खिलने वाले कमल का बीज होता है जो बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक पदार्थ के श्रेणी में आता है। जिसे भारत में अलग अलग नामों से जाना जाता है जैसे फूल मखाना, फॉक्स नट, लोटस सीड, गोर्गन नट नाम से जाना जाता है।

 

makhana rate per kg – makhana ka rate

काजू, बादाम, पिस्ता तो लगभग हर व्यक्ति अपने बजट के अनुसार सेवन तो करता ही है लेकिन बहुत सारे लोग मखाना ड्राई फ्रूट के बारे में कम ही जानते है। अगर जानते भी है तो उनको ये पता नही होता की आखिर makhana rate per kg क्या है

मखान के बीज को भूनकर मिठाई, नमकीन, खीर आदि में डालकर सेवन किया जाता है इसमें पोष्टिक की भरपूर मात्रा पाई जाती है। जैसे कार्बोहाईड्रेट 76%, प्रोटीन 9.7%, नामी 12.8%, वसा 0.1%, खनिज लवण 0.5% पदार्थ पाए जाते है जो हमारे शरीर को कई रोग होने से बचाया जा सकता है। इसीलिए hindigullak कहता है की काजू, बादाम के साथ साथ मखाना का सेवन जरूर करना चाहिए । 

यह भी पढे

बादाम कितने रुपये किलो है ?

काजू कितने रुपये किलो है ?

पिस्ता कितने रुपये किलो है ?

अखरोट कितने रुपये किलो है ? 

तो वर्तमान  मे makhana ka rate 650 से 750 रुपये किलो है।  अगर आप online ऑर्डर करके मखाना अपने घर पर मँगवाते है तो हम नीचे बेहतर से बेहतर मखाना के कुछ प्रोडक्ट के बारे मे जानकारी देने वाले है इन सभी ब्रांड को ग्राहकों ने बेहद पसंद किया है और आपको अच्छी कीमत मे उपलब्ध हो जाएगा । तो एक नजर जरूर दालना चाहिए ।  

Makhana kitne rupaye kilo hai – makhana rate per kg

जैसा की हमने ऊपर बताया की मखाना 650 से 750 रुपये किलो मार्केट मे मिल जाते है । हमारी Team ने  विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन e कॉमर्स वेबसाइट  amazon पर ये रिसर्च किया की सबसे बेहतर और उचित कीमत मे किस ब्रांड के makhana ड्राइ फ्रूट खरीदना सही रहेगा तो हमारी टीम ने 5 ब्रांड को सलेक्ट किया जो वाकई मे बहुत अच्छे किस्म के मखाना अपने ग्राहकों को बेचते है और ग्राहक इन ब्रांड को बेहद पसंद भी करते है और अच्छी खासी star रेटिंग भी दी है तो आप जरूर देखना । तो चलिए जान लेते है की makhana rate per kg कितना है  

Rajbhog Makhana 1kg price 

राजभोग मखाना सबसे अधिक पसंद किया जाता है तो चलिए जान लेते है makhana 1 kg price कितना है


Makhana kitne rupaye kilo hai

राजभोग मखाना amazon पर सबसे अधिक बिकने वाला मखाना है जिसे ग्राहकों द्वारा 4.1 स्टार रेटिंग हजारों की संख्या मे मिली है ।  तो इस बात से खरीदने वाला अंदाज लगा सकता है की makhana की सबसे बेस्ट कवालिटी राजभोग makhana है ।  इस ब्रांड के मखाना की कीमत नीचे की सारणी मे हमने उपलब्ध कारवाई है जिसे आप देख सकते है । तो साथियों इस ब्रांड के मखाना पर आप आँख बंद करके भरोसा कर सकते है और बेझिझक खरीद सकते है ।  तो चलिए अब सारणी मे जानते है की makhana 1kg price कितनी है 

250 ग्राम मखाना 

188 रुपये 

500 ग्राम मखाना 

369 रुपये 

1 किलो मखाना 

641 रुपये 

 

1 किलो किसमिस का भाव ?

1 किलो केसर की कीमत जाने  

1 किलो बादाम का भाव जाने   

 

SFT Makhana rate today 

STF ब्रांड मखाना amazon पर काफी सस्ता भी है और पसंदीदा भी है ।  यह कंपनी पिछले 22 वर्षों से ड्राइ फ्रूट सप्लाई कर रही है और इसका दावा है की प्रोटीन से भरपूर मखाना उचित दाम मे आपको उपलध करवाया जाएगा ।  तो चलिए जानते है की STF ब्रांड के makhana kitne rupaye kilo hai 

makhana ka rate

इस ब्रांड के मखाना भारत के online ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है इसीलिए amazon पर इस ब्रांड को भी 4.1 स्टार रेटिंग दी गई है ।  आज का जमाना star रेटिंग का है जो किसी से छुपा नहीं है ।  सबसे बड़ी बात ये है की यह ब्रांड बाकी ब्रांड के मुकाबले आपको सस्ती कीमत मे मखाना उपलब्ध करवाता है । जो भारत के किसी भी कोने मे आप को सिर्फ एक क्लिक मे पहुंचा सकता है ।  अगर आप 1 किलो मखाना ऑर्डर करते है तो आपको delevri चार्ज नहीं देना पड़ेगा ।  तो STF ब्रांड के makhana rate today कितनी है ये हम इस सारणी मे जान लेते है 

250 ग्राम मखाना 

188 रुपये 

500 ग्राम मखाना 

369 रुपये 

1 किलो मखाना 

641 रुपये 

 

makhana 1kg price – 1 kg makhana price

साथियों मखाना हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है ये बताने की जरूरत नहीं है क्यूंकी मखाने के नियमित सेवन करने से हड्डियों को मजबूत बनाता है, हर्दय को स्वस्थ रखता, ब्लडप्रशर और डायबिटीज को नियंत्रित रखता है, ग्राभवस्था मे लाभदायक जैसे बहुत सारे फायदे है तो चलिए जान लेते है 

Vedaka makhana 1kg price 

vedaka ब्रांड ड्राइ फ्रूट का बहुत बाद विक्रेता है जो सभी प्रकार के ड्राइ फ्रूट काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट, अंजीर, मखाना सभी प्रकार के सूखे मेवे का बाजार मे सप्लाई करता है । यह एक जाना माना और प्रसिद्ध ब्रांड तो जाहीर सी बात है की vedaka ब्रांड का प्रोडक्ट अन्य ब्रांड के मुकाबले महंगा है तो चलिए जानते है इस ब्रांड के 1 kg makhana price कितना है 

makhana rate per kg

Amazon पर कीमत देखे 

vedaka ब्रांड का मखाना सिर्फ 200 ग्राम की पेकिंग ऑनलाइन उपलब्ध है इससे बड़ी पेकिंग आपको नहीं मिलेगा ।  इस ब्रांड का मखाना की तारीफ करने की आवस्यकता नहीं है क्यूंकी amazon पर इस ब्रांड के कोई भी प्रोडक्ट देखो तो हजारों की संख्या मे खरीदने वाले मिल जाते है जिन्होंने अच्छा रिस्पॉन्स भी दिया है 

not  साथियों hindigullak.com किसी भी ब्रांड को प्रमोट नहीं करता और न ही किसी भी ब्रांड को खरीदने या सेवन करने को मजबूर करता है ।  हम आपको जानकारी उपलबद्ध करवाने के लिहाज से सूचना देते है 

निसकर्ष 

साथियों उम्मेद करता हु आज लेख मे मार्केट भाव पर आलेख लिखा है जिसमे हमने जाना की  Makhana Kitne Rupaye Kilo Hai इसी केसाथ आप के लिए सबसे बेहतर ब्रांड का रिसर्च करके आप लोगो को ये भी बताया की किस ब्रांड को सबसे अधिक खरीदा जाता है ।  

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई Makhana rate per kg  जानकारी पसंद आई तो कॉमेंट करके जरूर बताना ताकि हम आगे इससे अच्छे लेख लिखने के लिए उत्साहित हो सके ।  

धन्यवाद 

Team hindigullak.com 

 


Spread the love