फेयर एंड लवली क्रीम के फायदे और नुकसान
आज हम Fair Lovely के बारे मे जानने वाले है जिसे हर कोई पहचानता है और पिछले कई दशकों से भारत के हर घर मे इस्तेमाल किया जाता है लेकिन लोगों के मन मे कई विचार है इस क्रीम के संबंध मे तो आज हम उन्ही विचारों पर एक रिसर्च लेके आए जिसमे हम fair lovely cream ke fayde our nuksan दोनों पर खुल कर चर्चा करने वाले है ताकि हमारे पाठकों किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसके बारे मे एक अच्छी जानकारी रख सके
फेयर एंड लवली क्रीम के फायदे और नुकसान
एक समय था जब हमारे आस पास सिर्फ और सिर्फ fair lovely cream की पहुँच थी लेकिन समय के अनुसार आज मार्केट मे दुनिया भर के ब्रांड मोजूद है, लेकिन fair lovely cream ke fayde आज भी हर महिला को पसंद आते है क्यूंकी इस क्रीम ने अपने ग्राहकों को हमेशा संतुष्ट रखा है। लेकिन आप जानते है की सिक्के के दो पहलू होते है जिसमे एक बहुत अच्छा तो दूसरा खराब एसे ही कुछ आज फेर लावली के बारे पढ़ने को मिलता है तो चलिए जानते है फेयर एंड लवली क्रीम के फायदे और नुकसान के बारे मे
खूबसूरती का नाम है फेयर लवली है लेकिन hindigullak ने आज fair lovely cream के बारे मे बहुत सारी जानकारी जुटाई है जिसमे आप ये जान पायेगे की आखिर फेयर एंड लवली क्रीम के फायदे क्या क्या है क्यूंकी आज हर लड़की और महिला सबसे पहले इसी क्रीम को खरीदती है जिसके पीछे कितने कारण हो सकते है।
फेयर एंड लवली क्रीम के फायदे – Fair Lovely Cream Ke Fayde
जो एक समय फेयर एंड लवली नाम से विख्यात प्रोडक्ट था जिसे आज glow and lovely के नाम से जाना जाता है शायद बहुत सारे लोग जानते भी है और कई अब भी नहीं जानते है लेकिन Fair Lovely Cream Ke Fayde मे कोई बदलाव नहीं आया और न ही इसकी पसंद मे बदलाव आया। आज भी इस ब्रांड का डंका समूचे भारत मे बजता है जिसके पीछे कई सारे फायदे छुपे है तो
साथियों ग्लो एंड लवली एक मल्टी विटामिन क्रीम है जिसे दैनिक इस्तेमाल मे सबसे अधिक पसंद किया जाता है यह आपके चेहरे के चमक तुरंत देने मे सफल क्रीम है यह त्वचा के अंदर प्रवेश करके त्वचा को उज्जवल निखार देने मे भरोसेमंद क्रीम है। अगर आप का रंग सांवला है तो इस क्रीम का इस्तेमाल आपको साँवले रंग से बचाएगा और आपको गोरा दिखाने मे मदद करता है इसके साथ ही कई अन्य फायदे भी है जो डिटेल मे जानते है
चेहरे पर निखार
यह क्रीम आपके मुरझाए चेहरे पर एक अच्छा निखार देने मे काम करती है इसीलिए इस fair lovely का नाम बदलकर glow and lovely कर दिया है। अगर आपका चेहरे बेहद खराब और बेजान लगता है तो आप इस क्रीम के इस्तेमाल से अपने चेहरे को चमकदार ऑर खूबसूरत बना सकते है। क्यूंकी इसमे विटामिन बी 3 सी और ई के गुण मोजूद है जो त्वचा की मर्त कोशिका को रोशन करता है जिससे आपके चेहरे पर चमक आने लगती है
नीविया क्रीम के फायदे और नुकसान जान लीजिए
लोटस क्रीम के फायदे और नुकसान जान लीजिए
दाग धब्बे हटाने मे कारगर – fair lovely cream ke fayde
अगर आपके चेहरे पर पिम्पल के दाग धब्बे से स्किन खराब लगती है तो फिक्र करने की जरूरत नहीं । Fair Lovely Cream Ke Fayde से आप अपने चेहरे से दाग धब्बे हटाने मे कामयाब हो जायेगे। अगर आपके आँखों के नोचे डार्क सर्कल मोजूद है तो नियमित रूप इस क्रीम का इस्तेमाल करना शूर कर दीजिए ।
डार्क सर्कल गायब होते है
अक्सर देखने मे आया की मोबाईल और लेप्टोप की स्क्रीन पर ज्यादा समय बिताने से आपके आँखों के नीचे गहरे काले धब्बे पड़ने लगते है जो बहुत खराब लगते है और यह आपका जल्दी पीछा नहीं छोड़ता एसे मे ब्रांड का दावा है की इस क्रीम मे एंटी ऑक्सीडेंट के गुण मोजूद है जो काले घेरे खत्म करने मे अच्छे से काम करता है
त्वचा मुलायम और सॉफ्ट रहेगी – fair lovely cream ke fayde
फेयर लवली क्रीम का सबसे बड़ा फायदा ये है की यह क्रीम आपके चेहरे की त्वचा को कोमल, मुलायम और लचीली बनाती है और इसी वजह से इस क्रीम को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। दैनिक इस्तेमाल मे ज्यादातर महिलाये इसीलिए इस क्रीम का इस्तेमाल करती है ताकि उनका चेहरे सुंदर और चनकदार बना रहे और चेहरे की स्किन मुलायम और सॉफ्ट बनी रहे। और इस क्षेत्र मे glow and lovely ने अच्छा भरोसा जीत लिया है
धूप से बचाने मे सफल
इस क्रीम मे spf 15 के गुण मोजूद है जो आपके चेहरे को सूर्य की तेज धूप से आपकी त्वचा की रक्षा करता है। क्यूंकी सूर्य की अल्ट्रा वायलेट किरने हमारी कोमल और मुलायम स्किन को बेहद खराब करते है लेकिन जब आप घर से बाहर निकलते है तब fair and lovely क्रीम को चेहरे पर लगा लेना है उसके बाद आपके चेहरे की त्वचा को कोई फरक नहीं पड़ने वाला
फेयर लवली लगाने से क्या फायदे हैं?
यह आपके चेहरे की चमक बढ़ाने और इंसटेंट ग्लो देने मे काफी अच्छी क्रीम है । इस क्रीम को लगातार इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर सुंदरता और निखार आना शुरू हॉट है
फेयर एंड लवली क्रीम किसके लिए अच्छी होती है?
क्या हम रात में फेयर एंड लवली लगा सकते हैं?
रात को ग्लो एण्ड लवली क्रीम लगाने का फायदा नहीं अगर आप फेयर लवली विंटर ग्लो क्रीम का इस्तेमाल करते है तो रात को सोने से पहले जरूर लगा सकते है
क्या फेयर एंड लवली काले धब्बे हटाता है?
ब्रांड का दावा है की यह क्रीम आपके चेहरे से काले धब्बे हटाने मे बेहद अच्छा काम करती है
निष्कर्ष