सर्दियों मे चेहरे पर आएगा चाँद सा निखार, ये 3 Face Pack For Winter सीजन के लिए सबसे अच्छे है

Spread the love

face pack for winter

सर्दियों मे चेहरे की स्किन को ज्यादा केयर करना पड़ता है क्यूंकी अगर समय पर देखभाल नहीं करेंगे तो स्किन से नमी गायब होने लग जाएगी और स्किन रूखी और ड्राइ हो जाएगी और फटने लग जाएगी इसीलिए आज हम सर्दियों का फेस पेक बनाएगे जो सप्ताह मे एक बार उपयोग करने पर आपके चेहरे पर हमेशा नूर चमकता रहेगा और चेहरे ग्लोइंग रहेगा तो अगर आप अपनी स्किन के प्रति जवाबदार है तो ये face pack for winter जान लीजिए है

Face Pack For Winter – सर्दियों का फेस पेक

सर्दियों मे स्किन मे रूखेपन की समस्या ज्यादा आती है क्यूंकी गरम पकड़े और हीटर की ताप हमारी त्वचा को सुखाने मे बड़ा योगदान रखते है लेकिन इनसे हम दुर भी नहीं रह सकते है एसे मे हमे समय समय पर आपकी त्वचा की देखभाल करते रहना चाहिए , hindigullak आज के इस आर्टिकल मे Face Pack For Winter लेके आए है जो बेहद उपयोगी साबित होने वाला है क्यूंकी इसमे कुछ एसे तत्व मिलाए गए है जो स्किन मे नमी प्रदान करता है और त्वचा नरम और मुलायम रहती है

किसी भी फेस पेक को उपयोग करने से पहले गुलाब जल या हर्बल फेस वॉश से अपने चेहरे को धो लेना है ताकि चेहरे की त्वचा मे जमे मेल और धूल मिट्टी हट जाए और स्किन बेहद क्लीन हो सके, उसके बाद ही फेस पेक अपना काम कर पाएगा, अगर स्किन मे जमी गंदगी नहीं हटाते है तो गंदगी स्किन मे रूखापन बढ़ाने मे सबसे बड़ी मुश्किल पैदा कर सकती है। तो चलिए जानते है सर्दियों का फेस पेक के बारे

गुलाब जल और शहद का फेस पेक 

सर्दियों मे चेहरे पर खूबसरती बनाए रखना एक बड़ी चुनोती का काम एसे मे अगर आप अपने चेहरे को सुंदर और खूबसूरत बनाए रखना चाहते है तो गुलाब जल और शहद का फेस पेक आपकी स्किन पर असरदार साबित हो सकती है इसके इस्तेमाल से चेहरे की डेमेज स्किन रिपेयर होने लगती है और चेहरे की चमक बढ़ने लगती है तो चलिए जानते है face pack for winter की विधि क्या है

एक कटोरी मे 1 चमच शहद और 1 चमच गुलाब जल को मिक्स कर लेना है और इसे अच्छे से मिक्स कर लेना है और फिर अपने चेहरे पर इसका लेप लगा लेना है 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लेन है । यहीं मानिए ये hommade face pack सर्दियों मे आपके चेहरे को बचाए रखने मे बेहद असरदार साबित होने वाला है

गुलाब जल और शहद का फेस पेक 

आयुर्वेदिक शहद खरीदे

face pack for winter dry skin

गोरे होने की बेस्ट क्रीम 

 

हल्दी और दूध क्रीम का फेस पेक 

अगर आपकी स्किन ड्राई और संवेदनशील है तो ये फेस पेक आपकी स्किन को तेजी से नमी प्रदान करेंगी और क्यूंकी सर्दियों मे सर्द हवाये स्किन मे रूखी और बेजान बनाती है जिससे स्किन पर पपड़ी बनने लगती है और स्किन फटने लगती है एसे मे अगर आप दूध क्रीम और हल्दी का फेस पेक इस्तेमाल करते है तो यह स्किन के अंदर प्रवेश करके उसे पोषण देता है जिससे स्किन मॉइश्चर होने लगती है और स्किन मे नमी बढ्न लगती है और चेहरे चमकने लगता है।

हल्दी और दूध क्रीम फेस पेक बनाने के लिए एक कटोरी मे आधा चमच दूध क्रीम , आधा चमच हल्दी और 1 चमच बेसन को मिला लेना है और अगर गढ़ा लगे तो उसमे थोड़ा दूध मिक्स करके अच्छे से मिक्स कर लेना है ताकि यह एक पेस्ट बन जाए। और इस फेस पेक को अपने चेहरे पर हल्के हाथों से लेप कर लेना है और थोड़ी मसाज करनी उसके बाद 15 मिनट के लियुए छोड़ देना है फिर गुनगुने से पानी से चेहरे को धो लेना है। यह सप्ताह मे 2 बार करना चाहिए । निश्चित ही आपको एक नया अनुभव होने वाला है

सर्दियों मे रूखी स्किन के लिए फेस पेक

गाजर और शहद का फेस पेक

गाजर और शहद का फेस पेक सर्दियों मे आपकी स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेट रखता है क्यूंकी गाजर मे मोजूद बीटा केरोटिन ड्राइ और मर्त स्किन को हटाने अच्छेसे काम करता है और शहद स्किन मे मॉइश्चराइज़ प्रदान करता है, इस फेस पेक को सर्दियों मे इस्तेमाल करने पर आपकी स्किन को काफी लाभ मिलेगा, और चेहरे की स्किन रूखेपन से दुर रहेगी।

इसके लिए एक गाजर को बाहर से छीलकर अंदर से प्यूरि त्यार कर लेना है और उसमे एक चमच शहद मिला लेना है और इन दोनों को अच्छे से मिक्स करके एक पेस्ट त्यार कर लेना है उसके बाद इस पेस पेक को अपने चेहरे पर लगा लेना है और 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ देना है। उसे बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लेना है , यह आपके चेहरे को रूखेपन से तो बचाता ही है लेकिन साथ  साथ मे चेहरे को खूबसूरत भी बनाता है । तो यह एक बेहद असरदार face pack for winter dry skin है जिसे जरूर ट्राइ करना चाहिए

 

निसकर्ष 

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आज का लेख पढ़कर आप अपने चेहरे को सर्दियों मे बचाए रखने मे कामयाब हो सकेंगे। हमने ये 3 face pack for winter बताए है जो बेहद असरदार साबित होने वाले है। तो इनमे से किसी एक सर्दियों मे फेस पेक को जरूर अपनाए और अपने चेहरे की खूबसूरती बनाए रखना है

नोट यह कोई मेडिकल प्रमाणित उपचार नहीं है ये सिर्फ घरेलू जानकारी हेतु आर्टिकल लिखा गया है इसकी सत्यता की hindigullak जीमेदारी नहीं लेता है


Spread the love