लोटस क्रीम के फायदे और नुकसान
अक्सर हम लोग अपने चेहरे को सुंदर और आकर्षक बनाए रखने के लिए क्रीम का इस्तेमाल करते है। और उनमे से एक बहुत प्रसिद्ध क्रीम का नाम है Lotus white glow cream जिसे लाखों लोह हर रोज इस्तेमाल करते है और बेहद पसंद भी करते है तो आज हम इस आर्टिकल मे जानेंगे की lotus cream ke fayde our nuksan क्या क्या हो सकते है। तो अगर आप चाहते की हमे लोटस क्रीम के बारे मे जरूरी जानकारी मिले तो आप इस आर्टिकल को जरूर पढे
hindigullak आज इस आर्टिकल मे आपको लोटस व्हाइट ग्लो क्रीम के फायदे नुकसान और इस्तेमाल करने का तरीका भी बताने वाले है , हम आपको भरोसा दिलाते है की यह जानकारी के लिए बेहद फायदेमंद और लाभदायक होने वाली है। तो चलिए जानते है lotus cream ke fayde in hindi
Lotus Cream Ke Fayde – लोटस व्हाइट ग्लो क्रीम के फायदे
वेसे तो लोटस क्रीम आपकी स्किन को स्मूथ और स्मार्ट बनाती है लेकिन हम अगर इसका इस्तेमाल दैनक दिनचर्या मे हर रोज करते है तो इसकी जानकारी विस्तार से होनी बेहद जरूरी है तभी हम जान पायेगे की lotus cream ke fayde क्या क्या है
(1) चेहरे को गोरा बनाता है
अगर आपकी स्किन साँवली और मुरझाई हुई लगती है तो यह क्रीम आपको जरूर लगानी चाहिए क्यूंकी इस क्रीम का नाम भी पढ़ोगे तो आपको नजर आए की lotus white glow cream रखा है इसीलिए यह आपकी साँवली स्किन मे गोरापण दिखाने मे बेहद असरदार साबित होने वाली है। इसमे मिलाए गए तत्व आपकी स्किन को नेचुरल गोरापण देने मे सहायता करता है यह एक सबसे अच्छा और संतोषजनक lotus cream ke fayde है
(2) चेहरे पर निखार आता है
अगर आपकी त्वचा बेजान और मृत दिख रही है और चेहरे पर निखार दूर दूर तक नजर नहीं आता है तो यह लोटस क्रीम आपके चेहरे पर तुरंत ग्लो देने मे कारगर है। इसके नियमित इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों ने बेहद पसंद किया है क्यूंकी यह क्रीम आपके चेहरे को प्राकर्तिक निखार देने मे सफल साबित होती है।
बालों के लिए सबसे अच्छा शैम्पू
(3) दाग धब्बे दूर करती है
कई बार गर्मियों के मौषम मे धूप, मिट्टी और प्रदूषण की वजह से हमारे चेहरे पर दाग धब्बे पड़ने लगते है जो बेहद खराब लगते है और उनकी वजह से लड़किया बेहद शर्मिंदा महसूस करने लगती है तो lotus brand का कहना है की अगर आप नियमित रूप से यह क्रीम अपने चेहरे पर लगते है तो जल्द ही आपके चेहरे से दाह धब्बे हमेशा के लिए दूर हो जायेगे। क्यूंकी यह एक लाइट क्रीम है जो त्वचा के अंदर तक गहराई से प्रवेश करके खराब त्वचा को पोषण प्रदान करके उसकी कोशिका को सर्जन करती है
(4) चेहरे को मॉइश्चराइज़ रखती है
अक्सर सर्दी के मौषम मे चेहरे की त्वचा रूखी और ड्राइ होती है और ज़्यादतर लोग नहीं जानते की आखिर किस क्रीम के इस्तेमाल से हमारे चेहरे का रूखापन सही हो सकता है तो उनके लिए यह क्रीम बेहद फायदेमंद है क्यूंकी इसके इस्तेमाल आपके चेहरे को त्वचा कोमल और मुलायम होगी और हमेशा मॉइश्चराइज़ रहेगी। इसमे मिलाए ये तत्व बेहद कारगर साबित हो चुके है
(5) झुर्रियां गायब होगी
कई लोगों के चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगती है जो महीन महीन लाइन जैसे आपके चेहरे की रॉनक गायब करके उम्र से पहले बुढ़ापा दिखाने लगती है जो बेहद अफसोस की बात है, लेकिन lotus white glow cream ke fayde ये है की आप बढ़ती उम्र मे पड़ने वाली झाइयाँ भी गायब करके आपको जवान और खूबसरुआत चेहरे का मालिक बनाने मे मदद करती है
(6) सूर्य की हानिकारक किरणों से सुरक्षा
धूप मे काम करने वाले लोगों के लिए यह क्रीम लाभदायक है क्यूंकी धूप मे काम करने से सूर्य की अल्ट्रा वायलेट हानिकारक किरने हमारी स्किन को नुकसान पहुंचाती जो त्वचा को बेहद खराब और दाग दार बानती है। एसे मे इस क्रीम को चेहरे पर लगाने से लंबे समय तक आपके चेहरे की त्वचा की सूर्य की किरने से रक्षा करेगी।
हमने ऊपर लगभग 6 lotus cream ke fayde बताने का प्रयास किया है जो वाकई मे बेहद अच्छा और कारगर है
Lotus cream use in hindi – लोटस क्रीम इस्तेमाल करने का तरीका
- यह दिन मे लगाने की फेयरनेस और स्किन ग्लोइंग क्रीम है।
- इस lotus cream को लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे साफ कर लेना है और रुमाल से पोंछ लेना है ताकि पानी साफ हो जाए
- अब अपनी हथेली पर थोड़ी सी मात्र मे क्रीम को लेना है और अंगुली से गोलाकार लगाना है और फिर हल्के हाथ से चेहरे पर लगा देना है
- अगर आपके पास शीशा है तो उसके सामने खड़े होकर लगाएंगे तो बेहतर रहेगा
- घर से बाहर निकलने से 20 मिनट पहले इसे जरूर इस्तेमाल करना चाहिए है
- अगर बेहतर lotus cream ke fayde चाहते तो नियमीट इस्तेमाल करना जरूरी है
अगर आप amazone पर तुरंत सस्ती डील मे online समान खरीदना चाहते है तो हमारे टेलीग्राम चेनल मे जुड़े हम हर रोज 70 से 90% छूट के आइटम पर नजर बनाए रखते है तो आप भी हिस्सा बन सके है
Lotus white glow cream के नुकसान
सिक्के के दो पहलू होते है जिनमे से एक हमेशा से अच्छा होता है और दूसरे मे थोड़ी बहुत कमी होगी। इसीलिए इसमे भी कुछ कमियाँ भी सामने आई है जिनके बारे मे आपको जानना बेहद जरूरी है
- अगर आपके चेहरे पर दाने हो रखे है तो इस क्रीम को लगाने का कोई फायदा नहीं है क्यूंकी इससे दाने ज्यादा हो सकते है बल्कि खत्म नहीं होंगे
- अगर आपकी स्किन को इन्फेक्शन की समस्या है तो पेच टेस्ट जरूर करना चाहिए नहीं तो एलर्जी हो सकती है
- क्रीम को आँख मे जाने से बचाना होगा। अगर आँख मे चली जाती है तो तुरंत साफ पानी से आँख को धो लेना है
- अगर आपके शरीर मे खुजली और जलन रहती है तो इस क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
लोटस का सबसे अच्छा क्रीम कौन सा है?
वेसे तो लोटस ब्रांड की सभी क्रीम बेहद लाभदायक है लेकिन डेली इस्तेमाल करने के लिए आप lotus white glow cream ke fayde बहुत अच्छे और संतोषप्रद है । इसीलिए इस क्रीम का आप हर रोह इस्तेमाल कर सकते है
लोटस वाइट ग्लो क्रीम लगाने से क्या होता है?
लोटस व्हाइट ग्लो क्रीम लगाने से चेहरे की त्वचा बेहद नरम और मुलायम होगी। आपके चेहरे पर नेचुरल निखार आएगा और साँवली त्वचा गोरी होने लगेगी। इसके अलावा अगर आप नियमित इस्तेमाल करते है तो चेहरे से दाग धब्बे और डार्क सर्कल भी दूर होंगे। और आपके चेहरे की त्वचा मॉइश्चराइज़ रहेगी।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आज का अतिकल पढ़कर आप जान गए होंगे की lotus cream ke fayde our nuksan क्या क्या हो सकते है । अगर आपको हमारा लेख लाभदायक लगा हो तो शेयर करना न भूले है
हमने इस आर्टिकल को काफी रिसर्च करने के बाद लिखा है जिसमे हमने आपके लिए जरूरी जानकारी प्रदान करने का काम किया है तो अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लेग तो कॉमेंट भी करना