Face Pack For Glowing Skin : घर पर बनाए इस फेस पेक को सप्ताह मे 1 बार हर किसी को लगाना चाहिए

Spread the love

Face Pack For Glowing Skin

अक्सर हम सुंदर और खूबसूरत दिखने के लिए भांति भांति की क्रीम फेस वॉश का इस्तेमाल करते है परंतु इन प्रोडक्ट से बढ़कर भी बहुत कुछ एस किया जा सकता है जो हमारे चेहरे को प्रकर्तिक सुंदरता प्रदान कर सके, हम बात कर रहे है घरेलू face pack for glowing skin ये अगर हम सप्ताह मे कम से कम एक बार इस्तेमाल करते है तो हमारे चेहरे की खूबसूरती का अंदाज सबसे अलग होता है।

गर्मियों के मौषम मे लड़के हो या लड़कियां सबकी स्किन बेहद फीकी और गहरी होने लगती है क्यूंकी प्रदूषण का कहर इस कदर जम जाता है की हम आपकी स्किन को छुपा नहीं सकते है और हमारी स्किन साँवली और बेजान सी होने लगती है एसे आज hindigullak अपने पाठकों के लिए कुछ स्पेसल homemade face pack for glowing skin लेके आया है जो आपके चेहरे को गोरा बनाने के साथ साथ ग्लोइंग भी बनाने मे मदद करेगा , यह सभी face pack घर हम खुद बनाएगे

face pack for glowing skin

टमाटर का फेस पेक

अगर चेहरे की स्किन मे गलो निरंतर कम होने जैसा महसूस कर रहे है तो आप एक टमाटर को ऊपर से छीलकर उसको पीस लेना है और उसमे थोड़ी मात्रा मे चीनी मिला लेना है, और इस फेस पेक को अपने चेहरे लगा लेना है और आधा घंटे बाद साफ पानी से चेहरे को धो लेना है अगर यह विधि हर रोज करने की हिम्मत रखते है तो कुछ ही दिनों के भीतर आपके चेहरे का गलो हर किसी को दिखना शुरू हो जाएगा, लोग आपके प्रति आकर्षित होने लग जाएगा यह बेहद कारगर face pack for glowing skin है जरूर इस्तेमाल करना चाहिए

बेसन, हल्दी और दूध का face pack

साथियों बेसन एक ऊर्जावान पदार्थ है जो त्वचा के लिए बेहद कारगर नुस्खा है । अगर आपके चेहरे पर डार्क स्पॉट की समस्या है और आप घरेलू तरीकों से दाग धब्बे हटाने चाहते है बिना किसी क्रीम के तो इसके लिए आप इस home made besan face pack का इस्तेमाल करना चाहिए

एक कटोरी मे एक चमच बेसन के साथ एक चुटकी हल्दी और जरूरत के अनुसार दूध को मिला लेना है और इसको अच्छे मिक्स कर लेना है, फिर फेस पेक को अपने चहर्र पर लगा लेना है 20 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लेन है , निश्चित तौर पर आपके चेहरे से दाग धब्बे हटाने मे यह सफल नुस्खा साबित होगा

Homemade Face Pack For Glowing Skin

घर पर बने कुछ एसे फेस पेक हॉट है जो बिना पैसे खर्च कीये और बिना किसी केमिकल के हमे नेचुरल सुंदरता प्रदान करते है लेकिन आजकल के नोजवान इन चीजों बचने मे अपनी शान समझते है लेकन एसा नहीं है  homemade face pack for glowing skin का कम से कम सप्ताह मे एक बार इस्तेमाल जरूर करना चाहिए और साथ मे एक एसी फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए जो हर रोज अपने चेहरे पर लगा लेनी चाहिए

Skin गोरा करने की क्रीम 2023 

बेस्ट फेस ग्लोइंग क्रीम 2023 

महिलाओ के लिए बेस्ट फेस वॉश 

Oily Skin के इए बेस्ट फेस वॉश 

गोरा होने की नाइट क्रीम 

 

मुल्तानी मिट्टी फेस फेक

मुल्तानी मिट्टी का फेस पेक बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है अगर आपके चेहरे पर तेल की मात्रा ज्यादा रहती और चेहरे की स्किन मे गंदगी जमी हुई है और त्वचा बेजान और नर्वस होने लग गई है तो आप इस homemade face pack for glowing skin का इस्तेमाल हर सप्ताह करने का प्रयास करे आपको एक नया अनुभव होगा

इसके लिए एक कटोरी मे एक चमच मुल्तानी मिट्टी, एक चमच एलोवेरा जेल और एक चंच दही को एक साथ अच्छे से मिक्स कर लेना है अब इस पेस को अपने चेहरे पर लगा ले परंतु आँख के अंदर न जाए , जब यह पेस 20 से 25 मिनट मे सुख जाए तो चेहरे को गुनगुने पानी से धो लेना है ।

यह फेस पेक आपके चेहरे मे जमी धूल,मिट्टी को अच्छे साफ करने और मर्त त्वचा को हटाकर नई और जवान त्वचा बनाने वाली कोशिका को जन्म देने मे कारगर साबित होगा और जरूरत से ज्यादा तेल की मात्रा को कम करता है और त्वचा को शांत और स्वस्थ रखने मे बेहतर फायदा देने वाला है इसीलिए मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पेक को best face pack for glowing skin कहते है

 केसर का फेस पेक

केसर एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है जो कई सालों से आयुर्वेदिक प्रोडक्ट मे इस्तेमाल की जाती है तो अगर इसका homemade face pack for glowing skin बनाकर इस्तेमाल करते है तो निश्चित तौर पर एक नई ऊर्जा देने मे कामयाब होगा

इसके लिए हमे 2 से 3 केसर की धागे एक कटोरी मे डालकर उसमे 1 चमच दूध मिला लेना है और 2 घंटे तक इसे भीगने दे ताकि केसर का रस दूध मे अच्छे से मिल जाए। अब इस केसर दूध को रुई की मदद से अपने चेहरे पर लगाए 20 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लेना है । यह आपके चेहरे किओ रंगत ही बदल देगा इसी के साथ अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे है तो व भी खत्म हो जाएगा यह त्वचा के लिए एक बलीचीनग की तरह काम करता है और आपका चेहरे पर गलो दिखने लग जाएगा

 

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद करते ह की आज का आर्टिकल पढ़कर आपको घर पर एक सफल और कारगर face pack for glowing skin बनाने मे कोई परेशानी नहीं होगी, हम इस वेबसाइट पर समय समय ओर सुंदरता से जुड़े बहुत सारे टॉपिक पर अक्सर आर्टिकल लिखते रहते है ताकि हमारे पाठकों को नई नई जानकारी मिलती रहे ,

NOT ऊपर दिए गए नुस्खे कोई प्रमाणित नहीं है इसीलिए hindigullak ने यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी देने के उडेसीय से लिखा है

धन्यवाद


Spread the love