सर्दियों मे होंठों को बचाए रखने के लिए मार्केट मे ढेर सारे प्रोडक्ट मिल जाते है लेकिन अगर आप घर छोटी छोटी बातों का ध्यान रखते है तो आपके फटे होंठ हो जायेगे मुलायम और कोमल इसके लिए साधारण टिप्स को हर रोज फॉलो करना है।
सर्दी के मौषम मे थोड़ी सी लापरवाही हमारे होंठों को नुकसान पहुंचा देती है क्यूंकी होंठ हमारे शरीर का नाजुक हिस्सा है जो सर्दी मे अक्सर शिकार हो जाते है। इसिलए छोटी छोटी बातों का ध्यान रकहकर अपने होंठ मुलायम और पंखुड़ी जैसे सुंदर बनाए रख सकते हो
होंठों के मौसचराइज़ कैसे बनाए
सर्दी मे होंठों को मॉइश्चराइज़ बनाए रखना सबसे जरूरी है इसके लिए कई उपाय आप काम मे ले सकते है, जसीसे हर रोज अपने होंठों पर नारियल का तेल की मालिश कर सकते है और अगर आप घर से बाहर ज्यादा रहते है तो एक अच्छी लीप बाम को हमेशा अपने पास रखना चाहिए ताकि दिन मे 2 से 4 बार अपने होंठों पर लीप बाम लगा पाए।
रात को सोने से पहले लीप बाम या नारियल का तेल अपने होंठों पर लगाना न भूले क्यूंकी रात को जब इसका इस्तेमाल करते है तो रात भर मे नारियल का तेल होंठों को पोषीय प्रदान करता है जिससे सुबह तक आपके होंठों ताजगी का अहसास कर सके
अगर आपके होंठ फट चुके है तो स्क्रब करना बंद कर देना चाहिए और दिन मे एक बार होंठों पर शहद का इस्तेमाल जरूर करे ताकि होंठों मे वापस नमी ली जा सके। और लगातार होंठों पर लीप बाम का इस्तेमाल करते रहना है
फटे हुए होंठों पर हम जीभ ज्यादा फेरते है जो खतरनाक साबित होती है। इसीलिए फटे होंठों पर जीब फेरने से बचना ही है आपको तभी आप जल्दी से जल्दी होंठों को वापस सही कंदिसन मे ला पायेगे
सर्दी मे होंठों को मुलायम कैसे रखे
- हमने जो तरीके बताए है वो सभी होंठों फटने पर इस्तेमाल कर सकते है लेकिन सर्दी मे होंठों को फटने से बचाए रखना बेहद जरूरी है इसीलिए सबसे पहले तोआपको हमेशा होंठों पर नमी देने वाली मॉइश्चर का इस्तेमाल करना ही है
- घर से बाहर निकलने से पहले होंठों पर नारियल तेल या लीप बाम लगाना न भूले क्यूंकी ठंडी हवा आपके होंठों को ज्यादा नुकसान पहुंचाती है
- गहर से बाहर काभी भि होंठों पर जीब नहीं फेरना नहीं तो शाम तक आपके होंठों से नमी गायब हो जाउएगी और होंठ ड्राइ होने लगेगा। और ड्राइ होंठ जल्दी फट जाए यह और फिर खून निकलना शुरू हो जाता है
- अगर आप घर पर है तो दिन मे एक बार शहद, मलाई या एलोवेरा का इस्तेमाल जरूर करे ताकि होंठ मुलायम बने रहे और नमी प्रदान करते रहे
यह सबसे अच्छे घरेलू उपाय है जो फटे होतो को बचाए रखने और फटे होंठों के उपचार मे आपके लिए ससबे उपयोगों भी है