Komaki MX3 – भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक जिसकी रेंज 95KM जानिए कीमत और लेटेस्ट फीचर के बारे

Spread the love

आजकल बाजार मे वाहनों मे सबसे ज्यादा आपको इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर देखने को मिलते है और धीरे धीरे ये ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। ग्राहकों की मांग को देखते हुए ऑटोमोबाइल कॉम्पनियाँ भी आए दिन एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट मे लॉन्च कर रहे है जिसमे Komaki कंपनी के एक और शानदार फीचर वाली बाइक लॉन्च कर दी है जिसकी कीमत और रेंज आपको वकाई मे पसंद आएगई।

Komaki MX3 electric bike

भारत मे komaki mx3 सबसे सस्ती बाइक की लिस्ट मे आ रही है क्यूंकी यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 90 से 95 किलोमीटर का साफर तय करने मे सक्षम है। यह बाइक आपको तीन कलर मे मिल जाती है और जिसमे रेड, ब्लेक और ब्लू कलर है, इस Komaki MX3 का लुक लाजवाब ऑउए शानदार है नोजवान योवयाओ के लिए इतनी कम कीमत मे सबसे पहली पसंद है ,

इस बाइक मे आपक शानदार डिजिटल फीचर दिए जाते है जो आपको बेहद पसंद आने वाले है। अभी के समय मे komaki ब्रांड के स्कूटर और बाइक भारत मे काफी पसंद की जा रही है

दुनिया की सबसे सस्ती कार 

दुनिया सबसे सस्ती बाइक 

Komaki MX3 मे शानदार बेटरी और जबरदस्त मोटर

Komaki MX3 मे एक शानदार लिथियम बेटरी दी गई है जो एक बार चार्ज होने 5 घंटे का समय लेती है जो 95 किलोमीटर तक सफर तय करने मे काम करती है यह काफी अच्छे मॉडल की बेटरी प्रदान करती है , सबसे बड़ी बात जब बेटरी डिस्चार्ज होती है तो आपको अलार्म के माध्यम से सूचित करती है , इस बाइक की स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार है जो वाकई मे बहुत अच्छी है

Komaki MX3 electric bike kimat

Komaki MX3 मे जबरदस्त फीचर्स

Komaki MX3 मे शानदार फीचर प्रदान करती है सबसे बड़ी बात इसमे डिजिटल घड़ी मिलती है जिसमे साब दिखाई देता है जो समझने मे काफी आसान भी है। इसके साथ आपको पुश स्टार्ट बटन, ब्लूटूथ केनेक्टिविटी , नेविगेशन, usb चार्जिंग पॉइंट, एलईडी लाइट, एलईडी टेल लाइट, डिजिटल स्पीड मीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म और भी बहुत सारे डिजिटल फीचर आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक मे मिलते है जो कबीले तरीफ़ है

Komaki MX3 electric bike

Komaki MX3 electric bike की कीमत

90 किलोमीटर की रेंज मे भारत की सबसे सस्ती बाइक आपको यही मिलती है। इसकी कीमत की बात करे तो यह Komaki MX3 electric bike की कीमत एक शो रूम मे यह बाइक आपको 1,14,509 रुपये की मिल जाएगी और यह बाइक ऑन रोड कीमत की बात करे तो इंश्योरेश के बाद इसकी कीमत Rs.1,18,833 हालांकि अभी समय मे यह नए साल का ऑफर चल रहा है तो और बी सस्ती मिल जाती है

Hero का क्रांतिकारी बदलाव 2024 मे पुराना प्यार – नया अवतार मे लॉन्च, Hero Passion Pro Electric Bike जानिए कीमत और फीचर्स

 


Spread the love