EaS E Car- भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार जो एक बार चार्ज करने पर 200 KM चलती है

Spread the love

EaS E Car – सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार 

पेट्रोल डीजल के भाव दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे है लेकिन नीचे आने का नाम नहीं ले रहे है तो एसे मे लोग electric car, बाइक,  खरीदने के प्रति ज्यादा आकर्षक होते दिखाई दिए जा रहे है , जो सस्ते होने के साथ साथ एक बार चार्ज कारके सेंकड़ों किलोमीटर की दूरी पर कर लेते है। तो आज हम इस आर्टिकल मे जनेगे की sabse sasti electric car के बारे

क्यूंकी आज दुनिया भर की मार्केट मे इलेक्ट्रिक कार की मांग दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है तो इसी का फायदा उठाते हुए pmv ने EAS E CAR को सस्ती कीमत मे लॉन्च कारके मार्केट मे बड़ी हलचल मचा दी है। जो एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है। जो दुनिया की sabse sasti electric car भी मानी जाती है। लेकिन इस कार मे एसा क्या खास जो इति वायरल हो रही है

Sabse Sasti Electric Car – EaS E Nano Car

यह EaS E Nano Car मात्र 2 सीटर कार है जो ग्राहकों को बेहद पसंद भी आ रही है इसमे एक सवारी आगे और दूसरी पीछे बेठ सकती है। अभी यह शुरुवात की 10000 ग्राहकों को बड़े ऑफर मे सेल कर रही है और आधिकारिक वेबसाइट पर 2000 रुपये मे बुक कर सकते है। लेकिन जब खरीदने का समय आएगा तो उस व्यक्त इसकी कीमत 4 लाख 79 हजार रुपये रखी है जो 10 हजार की बुकिंग की बाद बढ़ने वाली है।

यहाँ बुकिंग जानकारी पढे

इस eas e car का क्रेज इसीलिए ज्यादा देखने को मिल रहा है क्यूंकी यह चलाने मे काफी सस्ती पड़ती है। एक बार चार्ज करने पर आपको लंबे सफर तक आरामदायक गाड़ी चला सकते है। इसमे यह तीन ड्राइविंग रेंजः 120 किलोमीटर, 160 किलोमीटर और 200 किलोमीटर में उपलब्ध है और अभी तक यह एक मॉडल ही लॉन्च हुआ है। इसकी सफलता के बाद कॉम्पनी आगे बहुत बड़ा चमत्कार कर सकती है

दुनिया की सबसे छोटी ई-कार – EaS E Car

यह Eas E Car दुनिया की सबसे छोटी कार है जिसमे एक सवारी आगे और दूसरी सवारी पीछे बेठ सकती है। अगर आपके पास छोटा बच्चा है तो वो भी पीछे की सीट पर बेठ सकता है। यह छोटी फेमली की जरूरत को ध्यान मे रखकर बनाया गया है। और यह लंबे सफर के लिए नहीं यह शहर मे इस्तेमाल करने के लिए ही बनाया गया है। जहां पर आप  ट्रेफिक से भी परेशान नहीं होने वाले। इस कार का वजन लगभग 550 किलो है ।

EaS E Nano Car

EaS E Nano Car की बेटरी पेक रेंज और चार्जिंग

इसकी बेटरी 48 वाट की है इसमे लगी मोटर लगी 13.6पीएस की पावर और 50एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह कार तीन ड्राइविंग रेंज मे उपलब्ध जो  120 किलोमीटर, 160 किलोमीटर और 200 किलोमीटर पर चलती है। इस कार की स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार है जो ठीक ठाक आँकी जा सकती है , इस eas e कार की बेटरी को फूल चार्ज करने मे 3 से 4 घंटे का समय लगता है जो ज्यादा ही माना जाता है ,

दुनिया की सबसे सस्ती बाइक भारत मे 

EaS E Nano Car के फीचर्स

Sabse Sasti Electric Car

इसमे फीचर्स की बात के तो कोई ज्यादा टेक्निकल फ़ीआचर्स नहीं दिए है लेकिन इस कीमत मे बहुत अच्छे फीचर्स है। एलईडी हेडलाइट, ब्लूटूथ इनेबल ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, इंस्ट्रूमेंशन के लिए एलईडी स्क्रीन, रिमोट पार्क असिस्ट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए है। इसी के साथ पवार विंडो, और रिमोट फंक्शन जैसे लॉक/अनलॉक, एसी और लाइट व हॉर्न का ऑप्शन भी मिलता है

 

 


Spread the love