दुनिया की सबसे सस्ती बाइक – Sabse Sasti Bike

Spread the love

sabse sasti bike

भारत मे मिडिल क्लास लोग हमेशा सस्ती और ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक को सबसे पहले पसंद करते है क्यूंकी किसान और मजदूर वर्ग के लिए हमेशा कम मेन्टिनेश और कम पेट्रोल की खपत सर्वोपरि देखा जाता है। इसीलिए वो सबसे पहले यही देखते है की sabse sasti bike kaun si hai तो आज आपको इस आर्टिकल मे हम भारत मे सबसे सस्ती और सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक के बारे जानकारी लेके आए है।

hindigullak के इस आर्टिकल मे आपको लंबे समय तक चलने वाली भरोसेमंद बाइक की लिस्ट लेके आए है जो आपको कम खर्चे मे अधिक लाभ मिल सके। तो अगर एक अच्छी और sabse sasti bike की तलाश कर रहे है ती यह लेख आपकी मदद करने वाला है। तो चलिए शुरू करते है

sabse sasti bike – सबसे सस्ती बाइक

जब से लोक डाउन लगा है उसके बाद मानो बाइक और पेट्रोल की कीमत हद से ऊपर जाने लगी है इसे मे हर कोई सस्ती और ज्यादा एवरेज देने वाली बाइक पर ज्यादा फोकस करता है। क्यूंकी मिडिल क्लास के लिए यही बेहतर होता है

Bajaj CT 100 प्लेटिना – दुनिया की सबसे सस्ती बाइक 

sabse sasti bike kaun si hai

आज के युग मे सबसे अधिक पसंद की जाने वाली बजाज सीटी 100 है। हालांकि यह थोड़ी कमजोर इंजन की बाइक है लेकिन इसका माइलेज बहुत जबरदस्त है। और इसकी कीमत  भी अन्य ब्रांड के मुकाबले कम है इसीलिए आम आदमी की पहली पसंद यही बाइक है ।

इसमे 102 CC का इंजन है जिसमे 8 bhp की पवार है और 8 nm का टार्क मिलता है। इसकी माइलेज 90 किलोमीटर प्रति लीटर है जो वाकई मे एक बेहतर और लाजवाब फेसिलिटी है। इस बाइक प पेट्रोल टेनक 10.5 लीटर का है जो लंबे समय तक आराम से चल जाता है।

बजाज सीटी 100 की एक्स शो रूम की कीमत मात्र 52,832 रुपये है जो एक आम आदमी के किफायती प्राइस है तो अगर आप एक अछि और sabse sasti bike देख रहे है तो यह पहला ऑप्शन चुन सकते है

 

Hiro HF 100

सबसे सस्ती बाइक

दूसरे नंबर पर हमने रखा हीरो एचएफ़ 100 को जो एक जानदार और धांसू बाइक है जिसे आजक काफी पसंद किया जाता है। इसका इंजन 97 CC मिलता है यह केयल किक स्टार्ट बाइक है। क्यूंकी यह शुरुवाती बेसिक मॉडल है जिसमे ज्यादा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नहीं किया गया है

कंपनी का दावा है की यह hiro hf 100 का माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर रहेगा लेकिन कुछ लोगों का कहना है की यह इससे अधिक एवेरेज दे सकती है। लेकिन यह बजाज की प्लेटिना के मुकाबले की बात नहीं है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 59018 रुपये है। हालांकि जब यह ऑन रोड आएगई तो कम से कम 15 हजर रुपये और आपका लग जाएगा।

sabse sasti bike kaun si hai – सबसे सस्ती बाइक कौन सी है

बजाज ct 125 cc सबसे सस्ती बाइक 

Hero HF Deluxe – sabse sasti bike 

duniya ki sasbe sasti bike

अगर नंबर पर हमने HIRO की HF डिलेक्स को रखा है जिसका इंजन भी 97 सीसी का है जो एक बेहतर और लोकप्रिय बाइक है जिसे आज ज्यादातर लोग इस्तेमाल भी करते देख सकते है। यह लंबे समय तक चलने वाली बाइक है जिस पर बहुत सारे लोग भरोसा करते है।

यह काफी सस्ती बाइक है और इसका इंजन भी मजबूत है यह वाकई मे एक बेहतर और अनूठा मॉडल रहा है हीरो कंपनी के लिए । यह किक स्टार्ट बाइक है जिसकी माइलेज  65 किलोमीटर प्रति लीटर है जो वाकई मे जबरदस्त बाइक है । इस बाइक की एक्स शोरूम की कीमत 56,193 रुपये है ।

यह sabse sasti bike है क्यूंकी है शुरुवाती मॉडल है इसी मॉडल और 5 वेरियंत और मोजूद है जिनमे एक्स्ट्रा फीचर मिलते है और उनकी कीमत भी ज्यादा है लेकिन माइलेज 65 किलोमीटर ही है

 

TVS Sport सबसे सस्ती बाइक

TVS Sport बाइक भी एक प्रसिद्ध और पोपुलर ब्रांड है इसका इंजन भी भारी और मजबूत है। यह भारत मे काफी खरीदी जाने वाली बाइक है। इसका इंजन 109.7 सीसी का है और यह किक सटार्ट बाइक है

TVS Sport की माइलेज बहुत लाजवाब है और इसका इंजन भी बड़ा है इसीलिए लोग इस बाइक को ज्यादा पसंद करते है। इस बाइक का माइलेज 68 किलोमीटर प्रति लीटर है जो वाकई मे हर किसी को पसंद आता है। इस बाइक की कीमत एक्स शो रूम 61,602 रुपये है जो आम आदमी के लिए बेस्ट है।

इस मॉडल मे 4 वेरियंट है जिनकी प्राइस अलग अलग है और उन्मे फीचर्स भी काफी एडवास दिए गए है। अगर आप चाहो तो 2 से 4 हजार अधिक रुपये मे टॉप मॉडल tvs सपोर्ट बाइक घर ला सकते है

अधिक जानकारी के लिए बाइक देखो वेबसाइते पर विजिट कर सकते है

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आप समझ गए होंगे की इस आर्टिकल मे आपने जन लिया होगा है की sabse sasti bike kaun si hai । हमने इस आर्टिकल को काफी शॉर्ट मे लिखा है ताकि आपका समय भी बच सके और जानकारी भी मिल पाए।

 

 


Spread the love