1 दिन मे सर्दी कैसे ठीक करें जबरदस्त घरेलू उपाय – Sardi Kaise Thik Kare

Spread the love

Sardi Kaise Thik Kare

सर्दी आई नहीं की घरों मे आवाज आने की समस्या शुरू हो जाती उसमे सिर्फ हमारे घर मोहला ही पीड़ित नहीं होता आप बस मे हो या ट्रेन मे आप ध्यान से देखोगे तो कोई छींक रहा है, कोई खाँस रहा है तो कोई अपनी नाक से बहते पानी को रोकने मे लगा हुआ है, और कइयों की नायक बंद हो जाती तो सांस मुंह खोलकर लेते दिख जायेगे, यानि सभी को सर्दी लगी हुई है परंतु इस सर्दी को ठीक कैसे करे ये सबसे बड़ा मुद्दा है

एक बार सर्दी लग गई तो मानो 10 से 15 दिन दवाइयाँ खानी ही पड़ेगी बड़ा गंभीर मामला होता है इस सर्दी मे , यह कोई बीमारी नहीं होती लेकिन इसका असर कई प्रकार से देखने को मिलता है परंतु आखिर मे वही बात इस sardi kaise thik kare तो घबराने की जरूरत नहीं है आप बिना दवाइयों के 1 से 2 दिन मे इस सर्दी को कुछ घरेलू उपचार से ठीक करने मे कामयाब हो सकते है, hindigullak के इस आर्टिकल मे आपको बहुत कुछ जानकारी मिलने वाली है

Sardi Kaise Thik Kare – सर्दी कैसे ठीक करें

वेसे तो हम किसी पर दबाव नहीं डालते है की सर्दी को ठीक करने के लिए ये घरेलू उपाय करो आप चाहो तो हमेशा की भांति डॉक्टर से दवाइयाँ ले सकते है जो आपको समय के अनुसार ठीक कर ही देती है। अगर आप इन दवाइयों से बचना चाहते है और पैसे की बचत भी चाहते है तो राम बाण उपाय है घरेलू उपचार जो आपको 1 से 2 दिन मे स्वस्थ और तंदूरस्त बना देगा तो चलिए जानते है सर्दी कैसे ठीक करें

सर्दी कैसे ठीक करें

सर्दी ठीक करने मे रामबाण तुलसी का काढ़ा

जब मेडिकल विज्ञान विकसित नहीं हुआ था तब भी धरती पर रहने वाले मानव जाती को सर्दी जुकाम तो होता ही होगा लेकिन वो लोग इन तरीकों को सबसे ज्यादा मानते है तो आप भी आजमा लीजिए

करना कुछ नहीं है अगर आपके आस पास कहीं भी तुलसी का पौधा मोजूद है तो वहाँ से 8 से 10 तुलसी के पते ले आइए और घर पे आके 1 ग्लास पानी को गरम करने के लिए चढ़ा देना है और आप उन तुलसी के पतों को सील बट्टे पर पीस लेना है जब पानी उबलने लग जाए तो उस पानी मे पिसे हुए तुलसी के पत्तों को डाल दीजिए और 5 मिनट तक धीमी आंच पर उबलने देना है। उसके बाद गेस बंद कर देना है पीने लायक गरम रहे तब उस काढ़ा को छानकर पिलीजिए

आपको सरीर से सारी नेगेटिव एनर्जी गायब हो जाएगी और आप ताजगी महसूस करने लग जायेगे और यह काढ़ा दिन मे दो बार दो दिन तक लेना है आप सर्दी से छुटकारा पा लेनेग

गोरा होने की स्किन शाइन क्रीम के फायदे

हल्दी दूध से सर्दी कैसे ठीक करें

हल्दी वाला दूध तो अनगिनत फायदे पहुंचाता है लेकिन यह पीने मे स्वसदिष्ट नहीं होने की वजह से लोग इस दूध से दूर भागते है , इसीलिए अगर आपकी नायक बह रही है और गले खराब की शियकायत महसूस हो रही है तो आप शाम को सोने से पहले एक गिलास दूध के अंदर 2 चमच हल्दी का पावडर मिला लीजिए और उसे अच्छे से उबाल लीजिए और कुछ देर बाद गरम गरम पी लेना है और सो जाना है सुबह तक आपकी समस्या से छुटकारा मिल जाउएगा

सर्दी कैसे ठीक करे घरेलू उपाय – sardi kaise thik kare

जब हमे सर्दी लगती है तो हर किसी पर अलग अलग प्रभाव डालती है ये सर्दी जिसमे खांसी आना, नाक मे पानी बहना, गले मे खरास, छींक आना ये सब सर्दी लगने की निशानी मानते है और इन सब की वजह से हम बहुत ज्यादा परेशान होते है, तो एसे मे आप चाहो तो गहर पर या ऑफिस मे कुछ तुरंत घरेलू उपाय कर सकते है जैसे अदरक और तुलसी वाली चाय, या अदरक, लॉंग और कालीमिर्च की चाय ये सब भाऊत जबरदस्त काम करती है

खांसी मे अदरक का सेवन रामबाण

अगर सर्दी लग गई और खांसी आ रही है तो रात को सोने से पहले ये घरेलू उपाय कर सकते है जिससे आपकी सर्दी ठीक कैसे करे का सबसे आछ परिणाम मिल जाएगा।

सर्दी कैसे ठीक करे घरेलू उपाय

1 गिलास पानी गरम करने के लिए गेस पर चढ़ा देना है और आप एक अदरक का टुकड़ा, 2 काली मिर्च, 4 लॉंग और 7 तुलसी के पते मसाला कूटने वाली मे डालकर इन सभी अच्छे से कूटकर पीस लेना है जब पानी उबलने लगे तब यह सामग्री डाल देना है और 5 मिनट के लिए उबलने देना है जब यह आधा गिलास हो जाए तब गेस बंद कारके छान लेना है और थोड़ा गरम रहे तो इस काढ़े को गरम गरम पी लेना है

और बिना पीने पिए सो जाना है सुबह तक आपके शरीर मे ताजगी आने लगेगी और आपकी खांसी मे बहुत फरक नजर आएगा एसा दो से तीन दिन लगातार करने पर आपकी खांसी दूर चली जाएगी, याग जबरदस्त नुस्खा है जो आज करोड़ों लोग हर रोज फॉलो करते है जिसमे खांसी, जुकाम और नाक बहन सब रुक जाता है

1 दिन में सर्दी जुकाम कैसे ठीक करें?

अगर आप चाहते है की 1 दिन मे सर्दी ठीक कैसे करे तो आपको खांसी वाला काढ़ा दिन मे दो इस्तेमाल करना चाहिए यह आपको एक दिन मे ठीक कर सकता है , क्यूंकी इसमे इम्यूनिती पवार बहुत जबरदस्त होता है

2 मिनट में सर्दी कैसे ठीक करें?

एसा तो कोई उपचार शायद नहीं मिलेगा आपको जो मात्र 2 मिनट मे सर्दी ठीक कर पाए लेकिन आप तुरंत आराम चाहने के लिए अदरक का रस और शहद का रस मिलकर चाटने से आपको राहत जरूर मिलती है

सर्दी हो जाए तो क्या खाएं?

सर्दी हो जाए तो ठंडी सामग्री खाने से बचाना चाहिए और हल्दी दूध और तुलसी का काढ़ा पीना चाहिए जो आपके गले और बहती नाक को आराम दिला पाए

निष्कर्ष साथियों इस आर्टिकल मे आपने जान लिया है की सर्दी कैसे ठीक करे लेकीन ध्यान रहे यह सीरफ जानकारी देने के उडेसीय से लिखा गया है कोई मेडिकल प्रमाणित दवाई नहीं है लेकिन अच्छा कम करती है ये सब लोग जानते है

तो अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आता है तो अपने दोस्तों और परिजनों के साथ जरूर शेयर करना ताकि वो सर्दी के मौषम मे वो भी जान पाए की sardi kaise thik kare 

धन्यवाद

Team hindigullak


Spread the love