Glowing Skin At Home – हर कोई चाहता हा की मेरा चेहरा सबसे सुंदर और खूबसूरत हो और इसके लिए हम सब मार्केट से महंगे महंगे ब्रांड के प्रोडक्ट भी इस्तेमाल करते है लेकिन जो नेचुरल सुंदरता मिलनी चाहिए वो काभी ये बाजार के प्रोडक्ट नहीं दे पाते। क्यूंकी इन प्रोडक्ट मे न जाने कितने प्रकार के केमिकल मिले होते है जो त्वचा पर गहरे प्रभाव छोड़ जाते है ,
अगर आप अपने चेहरे पर नेचुरल सुंदरता और ग्लोइंग face बनाना चाहते है तो आज हम बटाएगे की किस पर प्रकार घरेलू नुस्खे अपनाकर आप अपने चेहरे को वो ताजगी दे पायेगे जो महंगे प्रोडक्ट नहीं दे पाते है तो अगर आप ईछुक है तभी इस आर्टिकल को पूरा पढे
ग्लोइंग स्किन के लिए क्या करे
glowing skin at home के लिए आप कई नेचुरल तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है और ज्यादा नहीं तो स्पाटह मे 2 बार अवश्य अपने चेहरे पर ये नुस्खा अपलाई करे ताकि आपके चेहरे पर इस सर्दी मे त्वचा कोमल और मुलायम रहने के साथ साथ चेहरे पर पहले से कई गुना निखर देखने मिल सके
कच्चा दूध और कॉफी का फेस पेक
कच्चा दूध और कॉफी आपके चेहरे पर कई अनगिनत फायदे दे सकते है लेकिन अधिकतर लोगों को इस फेस पेक की जानकारी नहीं है इसीलिए hindigullak आपको ये सीक्रेट बताने जा रहा है तो इनके फायदे जान लेते है सबसे पहले
चेहरे पर कच्चा दूध लगाने के फायदे
- कच्छ दूध हमारे शरीर की त्वचा को मुलायम और कोमल बनाता है
- सर्दियों मे त्वचा को रूखापन का ज्यादा खतरा राहत है इसीलिए कच्चा दूध की मालिश बेहद जरूरी है
- यह त्वचा मे नमी प्रदान करता है
- कच्चे दूध मे विटामिन ए की गुनवाता पाई जाती है
सर्दियों की सबसे बेस्ट लीप बाम
चेहरे पर कॉफी लगाने के फायदे
- कॉफी के इस्तेमाल से स्किन मे जमी गंदगी साफ करती है
- यह आपके चेहरे को सूर्य की किरणों से त्वचा को सुरक्षा करती है
- खराब और मर्त त्वचा की मर्मत करके त्वचा को ताजगी प्रदान करती है
glowing skin at home की विधि
सबसे बड़ी बात है की इन सबका इस्तेमाल करने का तरीका सही और दुरस्त होना चाहिए तभी आपको फायदे मिल पाएंगे तो चलिए अब जान लेते है की कच्चा दूध और कॉफी का फेस पेक कैसे तयार किया जाए
- सबसे पहले एक कटोरी मे आधा चमच कॉफी, 3 चमच कच्चा दूध और एक चमच बेसन को डाल लीजिए
- अब इन तीनों सामग्री को ब्रश की सहायता से अच्छे से मिक्स कर लेना है
- मिक्स करने पर यह एक पेस्ट के रूप मे तयार हो जाएगा
- अब इस फेस पेक को अपने चेहरे और गर्दन पर लेप की तरह लगा लेना है
- करीब 20 मिनट तक छोड़ देना है तब तक यह सुख जाएगा
- सुख जाने के बाद साफ गुनगुने पानी से चेहरे को धो लेना है
- सप्ताह मे कम से कम 2 बार एसा करना है
- यकीन मानो आपका चेहरे का नूर चमकने लगेगा
- आपको देखकर सब हैरान हो जायेगे की ये कैसे किया है
निष्कर्ष
उम्मीद करता हूँ आज का आर्टिकल मे आपने glowing skin at home पर घरेलू नुस्खे जान लिया है होगा है आपको बहुत फायदा देने वाला है जरूर इस्तेमाल करना चाहिए