इन टिप्स को अपनाकर 7 दिन मे डार्क सर्कल से पाए छुटकारा Dark Circles Remove Tips

Spread the love

Dark Circles Remove Tips 

आजकल चेहरे पर डार्क सर्कल होना एक आम समस्या हो चुकी है क्यूंकी घंटों तक मोबाईल और लेप्टोप सक्रीन पर काम करना हो या भगड़ोद भरे जीवन मे नींद पूरी न होना है और हमेशा चिंता के स्वर मे दुबे रहना एक आदत सी हो गई है जिसके चलते चेहरे पर डार्क सर्कल होना लाजमी है और यह समस्या महिला और पुरुष दोनों मे देखने को मल्टी है लेकिन इनका उपचार समय पर करना बेहद जरूरी है इसीलिए आज हम Dark Circles Remove Tips in hindi   लेके है जो यकीनन आपको फायदा पहुंचाएगा

आजकल डार्क सर्कल होने पीछे कई कारण हो सकते है लेकिन उपचार के तौर पर आप मार्केट मे मोजूद डार्क सर्कल क्रीम और घरेलू नुस्खे अपना सकते है। जो आपको हमेशा के लिए डार्क सर्कल से आजाद करने मे बेहतर काम कर सकते है। hindigullak अपने पाठकों से निवेदन करता है की सर्व प्रथम घरेलू उपचार का प्रयास कीजिए जिसमे अधिकतर लोग कामयाब हो जाते है बिना किसी क्रीम और फेस वॉश के तो चलिए जानते है डार्क सर्कल हटाने के उपाय के बारे मे

Dark Circles Remove Tips In Hindi

हमने इस आर्टिकल मे कुछ नेचुरल Dark Circles Remove Tips In Hindi मे बताने का प्रयास किया है जो यकीनन आपको फायदे देने मे कारगर साबित होंगे, आपको ईमानदारी मे करना होगा ,

टमाटर से काले घेरे हटाने का उपाय

टमाटर हमारे घर मे सब्जी के रूप मे अक्सर मिलता है लेकिन यह हमारे चेहरे से डार्क सर्कल हटाने मे भी बेहद लाभदायक हो सकते है। क्यूंकी टमाटर मे लाइकोपीन पाया जाता है जो त्वचा के लिए बेहद उपयोगी होता है, इसके साथ नीबू का मिश्रण करने पर विटामिन सी की मोजूदगी डार्क सर्कल खतम करने मे बेहद कारगर सबूत होता है। इसीलिए डार्क सर्कल हटाने मे टमाटर का इस्तेमाल करना सिख लीजिए

विधि

  • 1 चमच टमाटर का रस और 1 चमच नींबू का रस एक कटोरी मे मिला लीजिए है
  • अब इस मिले हुए रस को सूती कपड़े की मदद से अपने चेहरे के डार्क सर्कल पर लगा लेनाहै
  • और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ देना है इस्तनी देर मे यह त्वचा मे कई बदलाव करेंगे
  • उसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लेना है।
  • दिन मे दो बार हर रोज एसा करते रहना है आपको 7 दिन मे परिणाम मिलना शुरू हो जाएगा
  • बेहतर परिणाम के लिए 3 सप्ताह लगातार एसे करने से डार्क सर्कल हमेशा के लिए खत्म हो जायेगे

 

डार्क सर्कल हटाने का तरीका

डार्क सर्कल हटाने के कई तरीके मोजूद है जिसमे आप अगर इन उपयो को करने मे समर्थ नहीं होते है तो इस स्थिति मे आप डार्क सर्कल हटाने की क्रीम का सहारा ले सकते है लेकिन नेचुरल सुंदरता आपको नेचुरल तत्वों से ही मिलेगी। हम किसी प्रोडक्ट की बुराई नहीं करते परंतु प्राकर्तिक चीजों से खूबसूरती बेहद अच्छी होती है तो चलिए जानते है एक और दरक सर्कल हटाने का तरीका

गोरा होने की नाइट क्रीम 

गोरा होने का फेस वॉश 

गुलाब जल और दूध से डार्क सर्कल हटाए

गुलाब जल और दूध ये दोनों ही तत्व हमारी त्वचा के लिए बेहद असरदार साबित होते है अगर आपको आँखों के नीचे डार्क सर्कल हटाने की चाहत रखते है तो यह विधि आपको नई ऊर्जा देने मे कमी नहीं रखेगी। क्यूंकी गुलाब जल मे एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है जो डार्क सर्कल हटाने के साथ साथ चेहरे की स्किन को मजबूत और जवान करने मे मदद करता है ये काफी दिलचस्प नुस्खा है

विधि

  • एक कटोरी मे गुलाब जल और दूध समान मात्रा मे डाल लेना है
  • रूई के दो गोल गोल चक्र बना लेना है जो डार्क सर्कल से थोड़ा बड़ा होना चाहिए
  • अब रुई के गोले को गुलाब जल मे भिगो देना है
  • अब रुई के गोले को आँखों के नीचे डार्क सर्कल पर रख देना है और लेट जाना है
  • 15 से 20 मिनट बाद इन रुई के गोलो को हटाकर चेहरे को साफ ठंडे पानी से धो लेना है
  • एक सप्ताह मे फर्क नजर आने लग जाएगा
  • बेहतर परिणाम के लिए 3 सप्ताह लगातार हर रोज यह विधि करते रहना है आपके चेहरे से डार्क सर्कल हमेशा के लिए गायब हो जायेगे

कच्चा आलू से दरक सर्कल हटाए

आलू का रस चेहरे के डार्क सर्कल हटाने और स्किन को खूबसूरत बनाने मे बेहद अहम माना जाता है। क्यूंकी आलू की नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है, इसीलिए आलू को कद्दू कस करके उसका रस निकाल लेना है और रुई की मदद से इस आलू के रस को डार्क सर्कल पर लगाना है फिर 20 मिनट के लिए छोड़  देना है और उसके बाद चेहरे को धो लेना है। देखते ही देखते आलू का प्रभाव आपके चेहरे पर दिखाई देना शुरू हो जाएगा और आपकी समस्या को जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा।

 

दोस्तों उम्मीद करता हूँ ये Dark Circles Remove Tips In Hindi  आपको काफी लाजवाब लागि होगी हमने मात्र 3 तरीके बताए है जो काफी पसंद कीये जाते है क्यूंकी यह कारगर मंत्र है तो अगर आप भी अपने चेहरे से डार्क सर्कल हटाने का उपाय खोज रहे है तो जरूर ट्राइ करना चाहिए


Spread the love