face glow tips हम अपनी सुंदरता को बिखेरने के लिए बहुत सारे जतन करते रहते है लेकिन कई लोगों को फायदा हो जाता है तो कई लोगों को नहीं हो पता है, तो आज के इस आर्टिकल मे हम संतरे की छिलके से चेहरे की स्किन चमकने लग जाएगी उस पर बात करने वाले है जो निश्चित तौर पर आपको पसंद आएगई और आज ही इसे अपनाने की कोशिश करोगे। क्यूंकी हमने यह घरेलू नुस्खा 4 तरीकों मे बताने का प्रयास किया है जो वाकई मे बेहद कारगर और सफल होने वाला है।
face glow tips
आपकी जानकारी के लिए पहले ही बता दे की संतरे के छिलके मे विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है जो स्किन के निखार मे बेहद असरदार तत्व माने जाते है । बड़े बड़े ब्रांड की फेयरनेस क्रीम और फेस वॉश मे ये दोनों आइटम आपको जरूर मिलते ही है। इसीलिए आज हम छिलके के जादू से अपने चेहरे को निखार देने के साथ साथ चेहरे मे ताजगी महसुष करने वाले है, तो चलिए आज हम जानते है face glow tips
संतरे का छिलका, एलोवेरा और नींबू का रस
सबसे पहले तरीके मे हम जान लेते है की कैसे उपयोग करना है। इसीलिए सबसे पहले संतरे के छिलके को सूखा लेना है और बाद मे बारीक पीस कर एक कटोरी मे डाल लेना है और इस कटोरी मे एलोवेरा और संतरे के छिलके का पावडर और कुछ बंद नींबू रस की डालकर इस घोल को अच्छे से मिक्स कर लेना है।
जब मिक्स हो ने के बाद एक पेस्ट के रूप मे त्यार हो जाए तो इस फेस पेक को अपने चेहरे पर लगा लेना है और 15 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लेना है। और यह विधि हर दिन अपनानी है 10 दिन मे आपके चेहरे की स्किन से दाग धब्बे गायब हो जायेगे और आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो दिखने लगेगा जिससे आप खुद महसूस करोगे
संतरे के छिलके, शहद और दही
दूसरे तरीके मे संतरे के छिलके को इस तरह से काम मे लेना है की एक कटोरी मे दो चमच संतरे के छिलके का पावडर और एक चमच दही और एक चमच शहद को डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना है । और इस पेस को अपने चेहरे पर लगा लेना है। 20 मिनट बाद अपने चेहरे को पानी से धो लेना है। आप विश्वश नहीं करेंगे की चेहरे की स्किन एक दम साफ सुथरी और चमकदार होने लग जाएगी, लोगों ने इस नुस्खे किओ बेहद पसंद किया है तो आप इस face glow tips को जरूर फॉलो करे
संतरे का छिलका, नारियल तेल और चीनी
अगर आपकी स्किन डेड हो चुकी है और आपका चेहरे बेजान और मुरझाया हुआ लग रहा है तो ये संतरे के छिलके का स्क्रब त्यार कर लीजिए और हर रोज अपने चहरे पर लगाना है आप देखते देखते यकीन करने लग जाओगे की ये कैसे हो गया है ।
इसके लिए एक कटोरी मे 2 चमच संतरे का छिलका, 1 चमच चीनी, नारियल तेल ईयर शहद मिला लेना है और इन सबको अच्छे से मिक्स करके एक पेस्ट त्यार कर लेना है और ये आपकी स्क्रब त्यार है अब इसे अपने चेहरे पुर हाथ पेरो मे लगा लेना है और सूखने के बाद साफ पानी से धो लेना है । आपकी डेड स्किन हटकर एक नई ईऊर जवान स्किन आने लग जाएगाई और आप काफी आकर्षक दिखने लगएगे, तो कैसी लागि आज की face glow tips
दोस्तों उम्मीद करता हु यह आर्टिकल पसंद आया होगा ,