बाल बढ़ाने का शानदार 4 घरेलू तरीके : Baal Kaise Badhaye

Spread the love

बाल बढ़ाने का तरीका 

हर कोई इंसान अपने बालों को लेकर काफी चिंतित रहता की baal kaise badhaye क्यूंकी आए दिन हम टीवी मे विज्ञापन मे लंबे और काले घने चमकदार बाल देखकर हमारा मन मचलने लगता है और हम कई प्रकार के उपचार करते है लेकिन हम सफल नहीं हो पाते ये अलग बात है कई व्यक्तियों को जन्म से तोहफा होता है की उसके  बाल बिना किसी उपचार के बहुत सुंदर और लंबे होते है एसे मे हर कोई अपने बालों को घना कैसे करे सर्च करता है

आज के इस आर्टिकल मे कुछ सफल और कामयाब तरीके जनेगे जो हमारे बालों लंबा और घना बनाने मे सहयोग कर सके । इसलिए लिए अपने घरेलू उपचार और दैनक दिनचर्या मे बदलाव करने की जरूरत है ताकि बालों पोषण मिल सके , क्यूंकी बालों कमजोर और विकास बाधित होना का मुख्य कारण विटामिन और प्रोटीन की कमी मानी जाती है तो आज के लिख हम जनेगे की baal badhane ka tarika जो फ्री और कामयाब भी है

Baal Kaise Badhaye – बाल कैसे बढ़ाए

बालों के प्रति लड़कियां बहुत ज्यादा संवेदन शील होती है, वो अपने बालों को बढ़ाने के लिए न जाने क्या क्या जतन करती है लेकिन की बार यही जतन उनके बालों को नुकसान कर देते है इसीलिए बालों लंबा और घना बनाने के लिए स्वस्थ और हर्बल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करे ताकि बिना किसी नुकसान से बाल बढ़ाने मे हमारी मदद कर सके तो चलिए जानते है baal kaise badhaye

 

दो मुँहा बालों से छुटकारा पाए

हमारे बालों को बढ़ने मे सबसे पहले बाधा उतपन करते है दो मुँहा बाल जो सबसे खतरनाक होते है जो हमारे बालों को बढ़ने मे सबसे पहले रोक लगा देते है तो उसके लिए आप रूटीन मे बालों को ट्रिम करवाना शुरू कर दीजिए ताकि दो मुँहा बालों से छुटकारा मिल जाए  इससे आपके बालों का टूटना बंद हो जाएगा और आपके बाल बढ़ने लग जायेगे

सिर को मसाज दे

नियमित तौर पर बालों को स्वस्थ और घने बनाने के लिए सिर को हर रोज मसाज करवाए क्यूंकी मसाज से इंसान का तनाव दूर होता है और तनाव मे बाल झड़ने लग जाते है तो अगर नियमित समज मिलेगी तो बालों की ग्रोथ मिलन शुरू हो जाएगा

बाल बढ़ाने का तरीके – Baal Badhane Ka Tarika

बाल बढ़ाने के की तरीके है जिसमे सबसे फायदेमंद वो तरीके होते है जो हमारे कमजोर बालों को पोषण प्रदान कर सके, इसीलिए पोषण देने वाले तत्वों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है तो चलिए सबसे सफल और कामयाब baal badhane ka tarika जन लेते है

बाल बढ़ाने का सबसे बेस्ट तेल 2023

बालों के लिए सबसे बेस्ट शैम्पू 2023

प्याज का रस बाल बढ़ाने का बेस्ट तरीका

प्याज का रस और तेल बालों के लिए जबरदस्त काम करता है यह बालों मे होने वाली कई अशुद्धियों को रोक कर बालों का विकास करने मे बेहतर काम करता है तो इसके सबसे पहले दो प्याज और रुई की जरूरत पड़ेगी

  • सबसे पहले प्याज को काटकर या मिक्सी मे पीसकर उसका रस निकाल ले
  • अब रुई की मदद से उस रस को अपने बालों के जड़ मे मालिश करना है
  • 15 से 20 मिनट बाद हर्बल शैम्पू से बालों को धो ले
  • प्याज बालों को पोषण प्रदान करता है जिससे कमजोर बाल को झड़ने से रोकता है और बालों का विकास करके लंबा और घना करता है

इसके अलावा प्याज तेल बालों को बढ़ाने मे बेहद कारगर होता है ध्यान देने वाली बात ये है की वह तेल ऑर्गेनिक कंपनी का हो ताकि उसमे मिलाए ग तत्व प्रकर्तिक होना चाहिए तो अगर आप बाल बढ़ाने वाले तेल के बारे मे जानना चाहते है तो जरूर पढ़ना

बाल बढ़ाने का तरीका अंडा

अंडा बालों को बढ़ाने मे बेहद कारगर बताया जाता है इसके लिए कचे अंडे को फेटकर बालों मे लगा ले 15 मिनट बाद बालों को धो ले  आपके बालों कुछ ही दिनों मे बेहतर ग्रोथ होने का अनुभव होगा

 

बाल बढ़ाने का तरीका एलोवेरा

एलोवेरा एक औषधि पोधा है जो भिन भिन जगह अपना काम बखूबी करता है एलोवेरा के पौधे का रस निकालकर अपने बालों मे लगा लेना है और एक घंटे बाल अपने बालों को शैम्पू से धो लेना है

एलोवेरा जेल बालों के डेमेज होने, डेंड़रफ होने बालों का झड़ना जैसी समस्या मे बहुत कारगर घरेलू तरीका है और यह तरीका पिछले की वर्षों से काम मे लिया जाता है अब गर कोई पूछे की baal kaise badhaye तो ये तरीका बात देना

Baal badhane ka tarika

मेहंदी से  बाल बढ़ाने का तरीका

मेहंदी बालों के लिए बेहद कारगर होती है इसके लिए एक कप मेहंदी मे दही डालकर उसको अच्छे से पेस्ट बना ले और अपने बालों मे लगा लेना है जब यह सुख जाए तो हर्बल शैम्पू से बालों को ठंडे पनि से धो लेना है

यह कारगर घरेलू नुस्खा है जो आपके बालों को चार चाँद लगा सकता है लेकिन ध्यान रहे केमिकल युक्त मेहंदी अपने बालों पर लगाने से बचे इसके लिए अगर मेहंदी का पौधा है तो उसके पते सुखाकर पीस लेना है या फिर अच्छी क्वालिटी की मेहंदी का इस्तमल करना है यह baal badhane ka tarika काफी काम मे लिया जाता है

सरसों का तेल से बाल बढ़ाने का तरीका

रात को सोने से पहले अपने बालों मे सरसों के तेल से मालिश करना है और सुबह उठते ही अपने बालों को शैम्पू की मदद से धो लेना है यह बेहद कारगर तरीका है इसी सप्ताह मे 3 बार करना है आपके बाल मुलायम और रेशमी होने के साथ साथ बढ़ने भी लग जायेगे

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आप जन गए होंगे की baal badhane ka tarika क्या क्या हो सकता है हमने इस आर्टिकल मे कुछ कारगर तरीके बताए जो अपने लिए बेहद फायदेमंद साबित होने वाला है अगर आपको हमारा लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी जा न पपाये की आखिर Baal Kaise Badhaye

 

 


Spread the love