Skin Glow Tips
हम आओने चेहरे पर ग्लो लाने के लिए क्या कुछ नही करते है महंगे से महंगे प्रोडक्ट लगाने के बाद भी नेचुरल ग्लो नहीं आता, और अब सर्दियों के मौषम मे तो त्वचा बहुत ज्यादा खराब रहती है लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे होते है जो आपकी चेहरे पर निखर लाने मे बेहद असरदार साबित होते है।
अगर आपके चेहरे पर रूखापन है या झाइयाँ है या झुर्रियां पड़ चुकी है और चेहरे की skin glow दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा है तो कच्चा दूध स्किन पर मलने से कई सारी समस्या दूर हो सकती है। लेकिन दूध मे कुछ जरूरी तत्वों का मिलाना बेहद जरूरी है। तो अगर आप अपने चेहरे पर नेचुरल ग्लो चाहते है तो आज के इस आर्टिकल मे दिए Skin Glow Tips बेहद काम आने वाले है
Skin Glow Tips – त्वचा पर ग्लो लाने के टिप्स
वेसे तो चेहरे पर ग्लो बनाए रखना एक चुनोती पूर्ण काम है लेकिन कुछ घरेलू तरीके आज भी बहुत चमत्कारी साबित होते है बस जरूरत है तो सही से इस्तेमाल करने की। अगर आप कच्चे दूध को बताए गए तरीके से इस्तेमाल करते है तो 7 से 10 दिन मे आपके चेहरे पर नेचुरल glow दिखाना शुरू हो जाता है और बहुत सारी समस्या दूर होने लगेगी। तो चलिए जानते है Skin Glow Tips hindi
कच्चा दूध चेहरे पर ग्लो लाए
दूध हमारे स्वस्थ जीवन मे मुख्य भूमिका निभाता है लेकिन क्या आपको पता है यही दूध अगर हम अपने चेहरे की त्वचा पर मलते है तो बेसुमार लाभदायक है क्यूंकी दूध मे विटामिन बी, केलशीयम, एंटी ऑक्सीडेंट जैसे तत्व पाए जाते है जो त्वचा से डार्क स्पॉट और पैच को साफ करते है और यह कच्चा दूध नियमित तौर पर इस्तेमाल करने पर चेहरे से झाइयाँ, झुर्रियां, फाइन लाइन, मर्त त्वचा को कम करके नई और जवान त्वचा प्रदान कार्रत है,
इसीलिए अगर आप इन सारी समस्या से छुटकारा पान चाहते है तो हर रोज दो चमच दूध एक कटोरी मे डाल ले और उसमे एक चमच मुल्तानी मिट्टी मिला लीजिए फीर इन दोनों के अच्छे से मिक्स कर लेना है। और अपने चेहरे पर 3 से 4 मिनट तक मसाज करके छोड़ देना है और करीब 20 मिनट बाद अपने चेहरे गुनगुने पानी से साफ कर लेना है यकीन मानो एक सप्ताह मे आपको इसके पॉजिटिव परिणाम दिखने शुरू हो जायेगे तब हमारे ब्लॉग पर कॉमेंट जरूर कीजिएगा , यह सबसे बेहतर और सफल Skin Glow Tips hindi मे है
Skin Glow Tips hindi – स्किन पर ग्लो लाने के टिप्स
कच्चे दूध से मॉइश्चर एसे बनाए
अगर आपकी स्किन रूखी और बेजान सी दिखती है और खुजली भी आ रही है तो इस सर्दी मे रूखापन आना कोई बड़ी बात नहीं है क्यूंकी ठंडी हवाये त्वचा से नमी गायब कर देती है, लेकिन कच्चे दूध की मदद से एक शानदार मॉइश्चर बना लीजिए जो आपकी स्किन और नमी प्रदान करेक सुंदर और खूबसूरत बनाने मे आपकी मदद कर सके
इसके लिए एक कटोरी मे 3 चमच कच्चा ठंड दूध ले लेना है और उसमे आधा चमच गिलसरीन मिला लीजिए और रुई की मदद से अपने चेहरे और होंठों पर इसकी मालिश करनी और करीब 20 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ गुनगुने पानी से धो लेना है। आपकी त्वचा से रूखापन एक सप्ताह मे गायब हो जाएगी और आपकी स्किन कोमल और मुलायम हो जाएगी, यह भी बहुत जबरदस्त skin glow tips है जिसे आप लाखों लोग इस्तेमाल भी करते है
निष्कर्ष
दोस्तों यह कोई मेडिकल प्रमाणित नुस्खा नहीं और न ही किसी बीमारी का उपचार है। हमने यह आर्टिकल इसीलिए लिखा है ताकि आप अपनी skin glow tips मे इस नुस्खे को शामिल करके अपनी त्वचा को सुंदर बनाने मे मदद मिल सके।