10 दिन मे गर्दन का कालापन गायब – Gardan Ka Kalapan Kaise Hataye

Spread the love

gardan ka kalapan kaise hataye

लड़का हो या लड़की आजकल हा कोई अपने चेहरे की त्वचा के प्रति बेहद सजग रहते है। क्यूंकी खूबसूरत दिखाना हर किसी की पहली चाहत होती है इसके लिय वो महँग ब्रांड के क्रीम, पावडर भी इस्तेमाल करते है। लेकिन अपने चेहरे को सुंदर बनाने के चक्र मे वो शरीर के कुछ जरूरी और हिस्सों को जैसे गर्दन और कोहनी को नजर अंदाज कर देते है जिससे बाद मे काफी पछतावा भी होता है। क्यूंकी गर्दन की त्वचा हमेशा मुड़ी हुई रहती है और जब इसे साफ नहीं करते है तो इस पर कालापन जमने लगता है और बहुत खराब दिखती है। काफी शर्मिंदगी होती है एसे मे अगर आप चाहते है की gardan ka kalapan kaise hataye तो ये आर्टिकल आपको बेहद फायदा पहुंचाने वाला है

साथियों अगर आप उन लोगों मे शामिल है जिनकी गर्दन और कोहनी बेहद खराब और काली दिख रही है और आप गर्दन का कालापन हटाने का तरीका ढूंढ रहे है तो आप के लिए यह आर्टिकल लिखा गया है जिसमे हमने मात्र 10 स 20 दिन मे आपकी गर्दन से कालापन हटाने के घरेलू उपाय बताए जो यकीनन आपके लिए सही साबित होने वाला है

Gardan Ka Kalapan Kaise Hataye

गर्दन का कालापन हटाने से पहले ये जान लेना बेहद जरूरी है की आखिर गर्दन और कोहनी पर कालापन कैसे जम जाता है इसके पीछे क्या भूल हुई होगी जिसे हम भविष्य मे सुधार कर सके ताकि आगे यह शर्मिंदगी महसूस नहीं करनी पड़े, ये काफी सफल और कामयाब तरीके है

  • गर्दन की अच्छे से सफाई नहीं होने के कारण गर्दन पर परत जमने लगती है
  • गर्दन की त्वचा हमेशा सकुड़ी हुई रहती है तो उसमे मेल जमने लगता है
  • हमारी बॉडी मे आयरन की कमी होने की वजह से गर्दन का रंग काला होने लगता है
  • ज्यादा धूप मे रहने की वजह से गर्दन का रंग काला पड़ने लगता है

तो भविष्य मे इन बातों का हमेशा ध्यान रखना होगा की जब भी आप अपने चेहरे को वॉश करे तो साथ मे गर्दन की सफाई बेहद जरूरी है और नहाते वक्त गर्दन को ठीक तरीके से साफ करना है ताकि गर्दन का रंग काला नहीं पड़े। तो अब आगे के इस आर्टिकल मे जान लेते है की आखिर Gardan Ka Kalapan Kaise Hataye

डार्क स्पॉट हटाने की क्रीम 

गोरा होने की नाइट क्रीम 

गर्दन का कालापन हटाने के घरेलू तरीके

हमने इस आर्टिकल मे कुछ अचूक घरेलू उपाय सुझाए है जो यकीनन आपकी गर्दन ही नहीं चेहरे को भी गोरा बनाने मे मदद करता है। ये तरीके शदियों से आजमाए जा रहे है जो वाकई मे बेहद गुणकारी है और हमारे शरीर की त्वचा को अच्छे से साफ करने मे बेहद असरदार साबित हो चुके है तो चलिए जानते है कुछ आसान और बेहद सफल गर्दन का कालापन हटाने के घरेलू तरीके

गर्दन का कालापन हटाने के घरेलू तरीके

हल्दी का पेक से गर्दन का कालापन हटाये  

 हमारे घर पर पड़ी हल्दी स्वास्थ्य के लिए बेहतर हॉट है ये तो सब जानते है लेकिन यही हल्दी स्किन की रंगत निखारने मे भी अहम भूमिका निभाती है ये भी जान लीजिए। क्यूंकी हल्दी त्वचा को क्लीन करके गोरा बनाने मे बेहद असरदार साबित होती है। इसके इस्तेमाल से डेड सेल्स हटाते है। और त्वचा मे बड़े बदलाव आते है। तो चलिए बेरंगी गर्दन मे रंग भरने के लिए जान लेते है Gardan Ka Kalapan Kaise Hataye

ओ अगर आप अपनी गर्दन और कोहनी की त्वचा मे सुधार करना चाहते है तो सबसे भरोसेमंद नुस्खा आज से अपनाना शुरू कर दीजिए। इसके लिए एक कटोरी मे हल्दी, दही, नींबू और कच्चा दूध मिला लीजिए और अच्छे से मिक्स करके एक पेस्ट के रूप मे तयार कर लीजिए और अब इसे गर्दन पर लेप लगा लीजिए और हल्के हाथों से थोड़ी देर मालिश करके छोड़ देना है । लगभग आधा घंटे बाद अपनी गर्दन को साफ पानी से धो लेना है और सप्ताह मे 2 से 3 बार करने का प्रयास करे आपकी गर्दन चमकने लगेगी।

यह नुस्खा आपकी गर्दन को गोरा बनाने मे मदद करने के साथ साथ आपकी गर्दन की त्वचा मुलायम और कोमल भी बनेगी। अगर आप चाहो तो अपने चहरे पर भी इस लेप को लगा लीजिए नेचुरल सुंदरता हमेस आपके चेहरे पर दिखाई देने लगेगी। तो आप जान गए होंगे की Gardan Ka Kalapan Kaise Hataye

बाल बढ़ाने वाला सबसे अच्छा तेल 

बालों के लिए सबसे अच्छा शैम्पू 

एलोवेरा से गर्दन का कालापन हटाए

एलोवेरा एक एसी औषधि है जो त्वचा के लिए काफी लाभदायक होती है और इसके इस्तेमाल से त्वचा से कई सारी परेशानियाँ गायब होने लगती है। अगर आप अपनी गर्दन के कलेपन से परेशान है तो एलोवेरा का रस अपक नई उम्मीद देने मे कारगर साबित हो सकता है। यह आपकी त्वचा साफ करने के साथ साथ मुलायम और कोमल भी बनाएगा। तो चलिए जान लेते है कि गर्दन का कालापन हटाने के तरीके

इस्तेमाल करने का तरीका गर्दन OUR कोहनी का कालापन हटाने के लिए सबसे पहले एक कप पानी गरम कर लीजिए और उसमे एक चमच एलोवेरा का जूस मिला लीजिए और दोनों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए। जब पानी और जेल अच्छे से मिक्स हो जाए तब रुई की मदद से अपनी गर्दन, कोहनी और बगल को अच्छ से सफाई करने के लिए अच्छे से लगाए और करीब 20 मिनट तक छोड़ देना है और बाद मे गुनगुने पानी से धो लेना है

यकीन मानिए आपक 10 से 20 दिन मे आपकी गर्दन का कालापन हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। आपके चेहरे की सुंदरता पर चार चाँद लग जाएगी। तो आप जरूर ट्राइ और हम भरोसा दिलाते है की आपकी गर्दन का कालापन हटाने का बेस्ट तरीका साबित होने वाला है

शुद्ध एलोवेरा जेल खरीदे

टमाटर के रस से गर्दन का कालापन हटाए

टमाटर मे कुछ एसे गुणकारी पोषक तत्व पाए जाते है जो स्किन की गंदगी हटाने मे काफी फायदेमंद साबित होते है इसीलिए गर्दन का कालापन हटाने के लिए आप टमाटर का रस का इस्तेमाल कर सकते है

  • सबसे पहले टमाटर को ऊपर से छीलकर परत को हटा देना है
  • अब टमाटर को अच्छे से पीस लेना है और पीसी हुई प्युरी को गर्दन, कोहनी और चाहो तो बगल की त्वचा पर लगा लेना है
  • और करीब 20 मिनट तक लगाए रखना है और बाद मे साफ पनि से धो लेना है
  • इस विधि को सप्ताह मे 3 बार जरूर करे यकीनन आपके गर्दन का रंग हमेशा के लिए गोरा और खूबसूरत दिखने लगेगा। यह बेहद गुणकारी नुस्खा है जिसे बहुत सारे लोग इटेमाल करते है

यह आपकी काली गर्दन के लिए सबसे कारगर और सफल नुस्खे मे से एक हो सकता है गर्दन का कालापन हटाने के घरेलू तरीके

 

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आप ने जान लिया होगा की Gardan Ka Kalapan Kaise Hataye हमने इस आर्टिकल मे बेहद असरदार और सफल तरीके बताए है जो वाकई मे आपके गर्दन का कालापन हटाने मे आपको एक नया अनुभव प्रदान करने वाले है ।

अगर आपको यह आर्टिकल गुणकारी और फायदेमंद लग रहा है तो इसे शेयर करना न भूले। ताकि वो भी जान पाए की आखिर गर्दन का कालापन हटाने के घरेलू तरीके कौन कौन से है

धन्यवाद

Team hindigullak

 


Spread the love