Gulab Jal On Face – चेहरे पर नेचुरल निखार चाहते है तो 15 गुलाब जल का इस्तेमाल एसे करे

Spread the love

Gulab Jal On Face

साथियों हम अपने चेहरे को नेचुरल सुंदरता और बेदाग चेहरे के लिए क्या कुछ जतन नहीं करते। हर दिन टीवी मे बड़े बड़े ब्रांड के एड देखते है और महंगी क्रीम बाजार से खरीदते है की काश हमारे चेहरे से दाग धब्बे हटकर नेचुरल निखार आने लगे । लेकिन यही नेचुरल निखार के लिए अगर हम घरेलू चीजों की सहायता ले तो आप यकीनन अपनी त्वचा को बेहद सुंदर और चमकदार बना सकते है परंतु कैसे बस यही hindigullak इस आर्टिकल मे बताने वाले है

चेहरे को नेचुरल निखार देने के लिए आप आज से गुलाब जल का इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए लेकिन इसके साथ मे अगर आप कॉफी और दूध का मिश्रण करते है तो आपको बहुत बड़ा फायदा माइन वाला है। इन तीनों के मिश्रण से चेहरे से दाग धब्बे हटाकर चेहरे की स्किन को मुलायम, कोमल और चमकदार बनाने मे आपकी मदद करेगी। तो चलिए जानते है gulab jal on face का इस्तेमाल कैसे करना है

Gulab Jal On Face

अक्सर ब्यूटी प्रोडक्ट क्रीम हो या फेस वॉश लगभग सभ ब्रांड अपने प्रोडक्ट मे गुलाब जल का मिश्रण अवश्य करते है क्यूंकी इसमे कई एसे गुण पाए जाते है तो चेहरे की स्किन मे लाभदायक होते है। इसीलिए गुलाब जल का महत्व आपको जानना बेहद जरूरी हैकी आखिर Gulab Jal On Face पर लगाने से कितना गहरा असरदार साबित होने वाला है

चेहरे की स्किन मे धूल, मिट्टी, गंदगी और प्रदूषण का धुआँ जमा हुआ है तो गुलाब जल की सहायता से अपने चेहरे को क्लेय कर सकते है और अगर चेहरे पर निखार लाना चाहते है तो गुलाब जल के साथ काफी पावडर और कच्चा दूध मिलाकर एक पेस्ट तयार करना  और इसे अपने चेहरे पर लगाना शुरू कर दीजिए कुछ ही दिनों मे आप महसूस करेंगे की वाक्य मे चेहरे की स्किन मे बदलाव हो रहा है तो चलिए जानते है इनकी विशेषता के बारे

डार्क स्पॉट हटाने की क्रीम 

गोरा होने की नाइट क्रीम 

गुलाब जल 

कच्चा दूध 

काफी पावडर 

गुलाब जल को त्वचा पर लगाने के फायदे

गुलाब जल को त्वचा पर लगाने के फायदे

  • गुलाब जल चेहरे से डार्क स्पॉट कम करता है
  • चेहरे की त्वचा मे जमी गंदगी को क्लीन करता है
  • त्वचा का ph लेवल बनाए रखता है

बेस्ट गुलाब खरीदे

चेहरे पर कच्चा दूध लाने के फायदे

  • दूध मे विटामिन ए होता है जो स्किन को मुलायम बनाता है
  • कच्चा दूध त्वचा को नमी देता है जिससे चेहरे पर मॉइशराइज़र नजर आती है

चेहरे पर कॉफी पावडर लगाने जे फायदे

  • कॉफी मे पाए जाने वाले तत्व चेहरे कि स्किन को जवान बनाते है
  • स्किन पर दिखने वाले एनजिंग साइंस को कम करता है
  • त्वचा को गहराई से साफ करने मे मदद करत है
  • बढ़ती उम्र की फाइन लाइन को कम करत है

चेहरे पर नेचुरल निखार लाने के लिए क्या करे

जिस प्रकार से ये तीनों अपने अपने फायदे किस तरह से करते है ये तो आपने जान लिया लेकिन जब चेहरे पर हमेशा के लिए नेचुरल सुंदरता लाना चाहते है तो इन तीनों आइटम को एक साथ मिलाकर पेस्ट बनाना है वो अब जान लीजिए gulab jal on face

  • सबसे पहले के कटोरी मे 3 चमच गुलाब जल और 3 चमच कच्चा दूध डाल लीजिए और इसे मिला लीजिए
  • अब इसमे आधा चमच काफी का पावडर मिला लीजिए
  • और इन तीन आइटम को अच्छे से मिक्स कर लेना है किसी ब्रश की मदद ले सकते है
  • अब अपने हल्के हाथों से अपने चेहरे पर इस पेस्ट को लगा कर 10 से 15 मिनट तक छोड़ देना है
  • 15 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लेना है।
  • यह विधि एक दिन छोड़कर दूसरे दिन वापस लगाना है
  • यकीन मानो आपको नेचुरल सुंदरता खुद देख सकते है कुछ ही दिनों मे

इस फेस पेक को शुरू वाट मे सप्ताह मे 3 बार लगाना है और जब आपको लगे की वाकई मे हमारे चेहरे मे पहले से कई गुण ज्यादा फरक नजर आ रहा है और हमारा चेहरे नेचुरल सुंदर दिखने लगा है तब सप्ताह मे 2 बार करना शुरू कर दीजिए है और फिर सप्ताह मे एक बार लगते रहना है ।

साथियों अगर आपको यह लेख उपयोगी और फायदेमंद लगा हो तो इसे शेयर करना न भूले। क्यूंकी महंगे प्रोडक्ट से कई गुना फायदेमंद है ये gulab jal on face का तरीका जो आपको हमेशा सुंदर बनाए रखता है।


Spread the love