kia kaha ki company hai – Kia किस देश की कंपनी है

Spread the love

 

 

kia kaha ki company hai

 

kia kaha ki company hai

नमस्कार दोस्तो आज बात करने वाले है kia मोटर्स कार के बारे में क्योंकि पिछले 5 सालो में KIA कंपनी की कारे भारतीय बाजार में काफी चर्चा में बनी हुई हैं खास तौर नौजवान युवाओं के पहली पसंद बनती जा रही है। तो आप भी KiA कम्पनी की कार या कोई और फॉर व्हीलर खरीदने की सोच रहे है तो ये लेख आपके लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि बहुत सारी जानकारी शायद आप नहीं जानते है वो इस आर्टिकल में जानेंगे। क्योंकि जिस ब्रांड को आप खरीद रहे है तो उस ब्रांड के बारे में जितनी हो सके उतनी जानकारी निकालनी चाहिए। अगर आप KIA कंपनी की कार खरीद रहे है तो आपको जान लेना चाहिए की KIA कहाँ की कंपनी है , Kia किस देश की कंपनी है, और उस का मालिक कौन है। भारत में इस कार का क्या महत्व है।

 

Kia किस देश की कंपनी है

वैसे तो आप जानते ही है कि भारत में फॉर व्हीलर गाड़ी बनाने वाली बहुत सारी कंपनिया है जो स्वदेशी और विदेशी हर प्रकार की गाड़ियों का निर्माण करती है। लेकिन KIA company जिसने साइकिल के पुर्जे बनाने से अपनी शुरुवात की थी जो आज दुनिया के बहुत सारे देशों में अपनी स्टाइलिश कार निर्यात करने में माहिर और अग्रणी कंपनियों में मुख्य भूमिका निभा रही है।  तो भारत में इस कम्पनी की कैसी हालत है ये भी जान लेना आपके लिए आवश्यक है। इसी लिए hindigullak.com आज आपके लिए खास kia कंपनी के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी लेके तो चलिए जानते है kia wiki

 

Kia motors ने 19 जून 2017 में भारत में आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले में लगभग 500 एकड़ में  मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की शुरुवात की थी। ओर भारत में kia motors ने 22 अगस्त 2019 को पहली गाड़ी kia Seltos लॉन्च की जिसकी पहले दिन लगभग 6000 हजार से जायदा कार बुकिंग की थी। ओर आज kia company की कारे भारत में बहुत जायदा चर्चा का विषय बन गई है थोड़े से समय में इतना ग्रोथ करने हर किसी के बस की बात नही है। 

kia kaha ki company hai

Kia company साउथ कोरिया की multinational automotive manufacturer कार निर्माता कंपनी है। जिसको kia motors corporation के नाम से भी जाना जाता है। Kia कम्पनी की स्थापना 9 जून 1944 में हुई थी। वर्तमान में kia company का मुख्यालय साउथ कोरिया की राजधानी Seoul (सिओल) में स्थित है। इस मुख्यालय से Kia कम्पनी जापान और उत्तर कोरिया को छोड़कर दुनिया भर के देशों में अपनी कारों का निर्यात करती है। तो उम्मीद करता हु आप जा गए होंगे की kia कहाँ की कंपनी है 

 

KIA कम्पनी में  आज दुनिया भर में 52 हजार से अधिक कर्मचारी काम करते है। ओर इस कम्पनी का वार्षिक राजस्व 45 बिलियन डॉलर से अधिक है। यह ऑस्ट्रेलियन ओपन का प्रमुख प्रायोजक और फीफा विश्व कप की शासी निकाय, फीफा का एक आधिकारिक ऑटोमोटिव पार्टनर है। Kia motors का ब्रांड स्लोगन “The Power To Surprise” है। जो वाकई हमेशा अपने चाहने वाले ग्राहकों को आश्चर्य चकित करता था है।

Kia motors का इतिहास – KIA किस कंपनी की कार 

Kia कम्पनी की स्थापना 9 june 1944 में South Korea में Kyungsung Precision Industry के रूप में स्थापना की थी। उस वक्त इस कम्पनी में सायकल के पुर्जे और स्टील टयूबिंग का निर्माण किया जाता था। जो 1951 में साउथ कोरिया की पहली घरेलू साइकिल निर्माण किया था। लेकिन साल 1952 में Kyungsung Precision Industry का नाम बदलकर KIA रख दिया।

 

Kia कौन से देश की कंपनी है 

 

बाद में kia motors ने समय के साथ बदलाव किया और 1957 में Honda के साथ मिलकर मोटर साइकिल का उत्पादन शुरू कर दिया और 1962 से 1974 तक आते आते kia company ने कार और ट्रक निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया। उसके बाद kia motors ने कई उतर चढ़ाव का सामना किया जिसमे कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।

लेकिन 1997 में एशियाई वित्तीय संकट के दौरान kia कम्पनी ने अपने आप को दिवालिया घोषित कर दिया। परंतु 1998 में kia कम्पनी ने Hyundai motors के साथ समझोता किया और Hyundai motors ने 51% हिस्सेदारी को अधिग्रहण कर लिया। ओर वर्तमान में Hyundai motors ग्रुप 33.88% मालिकाना हक रखती है।

 

Kia का Full Form क्या है ? Kia full form

 

वैसे तो ध्यान से ऊपर पढ़ेंगे तो आप जान जाओगे की Kia Full Form क्या है लेकिन हम इस बार विस्तार से बताने की कोशिश करते है। Kia कोरियन कार निर्माता कम्पनी है जिसका फुल फॉर्म  K I A :-  Korean International Automotive है

यह भी पढ़े

BMW किस देश की कम्पनी है?

Rolls Royce किस देश की कम्पनी है?

Kia किस देश की कार है?

TVS किस देश की कम्पनी है

Kia कम्पनी का मालिक कौन है who is owner of kia motors 

वैसे तो kia motors के संस्थापक साउथ कोरिया के सफल बिजनेसमैन Kim Cheol ho है जिन्होंने ही इस कम्पनी की 1944 में Kyungsung Precision Industry के रूप में नीव रखी थी जो वर्तमान में Kia motors के नाम से जानी जाती है। लेकिन वर्तमान में kia कम्पनी की 33.88% हिसेदारी कोरिया की Hyundai motors के पास है तो kia कम्पनी का मालिक ही हुंडई मोटर है।  ओर विकिपीडिया के मुताबिक भी kia कम्पनी की पेरेंट कम्पनी Hyundai motors ही है।

Kia कम्पनी के ग्लोबल CEO Song Ho Sung है और भारत के सीईओ Kookhyun Shim है।

Kia की गाड़ियों के नाम ओर price

kia kaha ki company hai

 

 

भारत में वर्तमान KiA कम्पनी की मात्र 4 गाडियां ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। जिनमे 2 SUV और 2 MUV है

भारत में KIA की सबसे सस्ती कार की कीमत 6.95 लाख है और सबसे महंगी कार की कीमत 34.49 लाख है । तो चलिए जानते है kia मोटर्स की कार मॉडल और उनकी एक्स-शोरूम कीमत क्या है।

भारत में किया कारों की कीमत सूची (मार्च 2022)

नमूना एक्स-शोरूम कीमत

Kia Sonet Rs. 6.95 – 13.69 Lakh*
Kia Seltos Rs. 9.95 – 18.19 Lakh*
Kia Carens Rs. 8.99 – 16.99 Lakh*
Kia Carnival Rs. 25.49 – 34.49 Lakh*

अगर आप विस्तार से जानना चाहते है तो KiA कम्पनी के आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करके विजित कर सकते है।

Kia कम्पनी के डीलर्स से संपर्क करे

dealer 

Kia कम्पनी ऑफिशियल वेबसाइट

 

www.kia.com

 

Kia कम्पनी संपर्क सूत्र

अगर आपका kia कम्पनी से किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप बेझिझक इस पर पूछ सकते है। हमने लिंक दिया है उस पर क्लिक करे ओर कम्पनी से संपर्क कर सकते है। जिसमे मोबाइल नंबर ईमेल और एड्रेस सब कुछ मिलेगा।

kia contact 

निष्कर्ष

 

दोस्तो उम्मीद करता हूं मेरे द्वारा लिखा गया आज का आर्टिकल Kia kaha ki company hai पढ़कर आपको अच्छा लगा हो। हमने Kia कम्पनी के बारे में संपूर्ण रिसर्च करके ये जानकारी आप तक पहुंचाने की पूरी कोशिश है, अगर इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो कॉमेंट करके जरूर  पूछना ,   hindigullak.com किसी भी ब्रांड का प्रमोशन नहीं कर रहा सिर्फ आपकी जानकारी के लिए आर्टिकल लिख रहे है।


आशा करता हूं आपको हमारा लेख पसंद आया होगा अगर आपको पढ़कर अच्छा लगा तो अपने दोस्तो ओर फैमिली मेंबर के साथ facebook ओर WhatsApp के माध्यम से जरूर शेयर करें ताकि वो भी जान सके kia kaha ki company hai, kia kis desh ki company,

 

धन्यवाद

 

 

 

 


Spread the love