रूखी त्वचा के लिए साबुन – Dry Skin Ke Liye Best Sabun

Spread the love

रूखी त्वचा के लिए साबुन

साथियों हमारी बॉडी की सुंदरता को बनाए रखना बेहद जरूरी काम है लेकिन कई बार सर्दी का मौषम मे सर्द हवाये हमारी त्वचा को रूखी और ड्राइ बना देती है तो एसे मे हर कोई जानना चाहता है Dry Skin Ke Liye Best Sabun कौन सा है जो हमारे शरीर की त्वचा को ग्लोइंग बनाने के साथ साथ मुलायम और कोमल भी बना सके। ड्राइ फेस के लिए आप क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन पूरे शरीर का रूखापन खत्म करने के लिए बॉडी लोशन या फिर एक साबुन काम आ सकती है

आज के इस लेख मे hindigullak अपने पाठकों के लिए 5 सबसे भरोसेमंद और केमिकल फ्री साबुन लेके आए है जो काफी रिसर्च के बाद इनका चयन किया गया है। अक्सर हम ज्यादातर साबुन का इस्तेमाल करते है उन्मे केमिकल की मिलावट होती है और वो हमारी त्वचा को रूखा बनाने मे कोई कमी नहीं छोड़ती। इसीलिए हमने कुछ हर्बल और लाजवाब साबुन का चयन किया है तो आपकी रूखी त्वचा के लिए साबुन होने वाली है तो चलिए

रूखी त्वचा के लिए साबुन

अमूमन रूखी त्वचा मे खुजली और जलन जैसी समस्या होती है और त्वचा फटन लगती है क्यूंकी त्वचा मे नमी खत्म हो जाती है और नमी खत्म होने के पीछे कई कारण हो सकते है लेकीन जो भी हो हमे अपनी त्वचा मे वापस नमी और मॉइश्चर को बनाए रखना है इसीलिए नहाने वक्त एक इस बात का विशेष ध्यान रखना है की जो भी साबुन हो उसमे केमिकल नहीं और Dry Skin Ke Liye Best Sabun होनी जरूरी है तो चलिए शुरू करते है

Dove क्रीम Beauty बाथिंग बार साबुन 

रूखी त्वचा के लिय बेस्ट साबुन

यह साबुन बेहद लाजवाब और ड्राइ स्किन के लिए बेस्ट साबुन है जो त्वचा को मॉइस्चराइजिंग क्रीम जैसी नरम और मुलायम बनाती है। इस साबुन को नियमत इस्तेमाल करने वाले महिला और पुरुष की त्वचा हमेसह स्मूद, नरम और ग्लोइंग रहती है। इसीलिए इस साबुन का इस्तेमाल आपने चेहरे के साथ साथ समूचे शरीर को इससे साफ कर सकते है , यह रूखी त्वचा के लिए बेस्ट साबुन है जिसे हर महीने लाखों लोग इस्तेमाल करते है।

सर्दियों के मौषम मे इस साबुन की डिमांड और ज्यादा बढ़ जाती है क्यूंकी सर्दियों मे ठंडी हवाये हमारे बॉडी को बेहद रूखापन देती है, सर्द हवाये त्वचा की नमी खत्म कर देती है इसीलिए सर्दियों dove ब्रांड की डिमांड सबसे ज्यादा होने लगती है। तो अगर आप ड्राइ स्किन से परेशान है तो यह साबुन आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है । यह साबुन नहीं क्रीम जैसे फायदे देने वाली है

यहाँ से खरीदे

 

Dry Skin Ke Liye Best Sabun

गोरा होने की बेस्ट साबुन 

बालों के लिए सबसे अच्छा शैम्पू 

Pears साबुन बार से स्किन रहेगी मुलायम 

रूखी त्वचा के लिय साबुन

यहाँ बताई गई साबुन अन्य साबुन से थोड़ी महंगी है लेकिन आपकी त्वचा मे आराम का अनुभव देने मे कारगर होती है। Pears साबुन गिलसरीन से बनी हुई है और आपकी जानकारी लिए बात गिलसरीन का उपयोग त्वचा को कोमल, मुलायम और स्मूद बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसीलिए इस Dry Skin Ke Liye Best Sabun मे शुद्ध गिलसरीन का मिश्रण किया गया आई जो त्वचा को जवान और प्रकर्तिक नमी बनाए रखती है

इस साबुन का नियमित इस्तेमाल करने पर आपकी स्किन ड्राइ नहीं होगी क्यूंकी इसमे 98% शुद्ध गिलसरीन का मिश्रण किया गया है और नहाते वक्त एक शानदार खुसबू आपको आकर्षित भी करेगी। ये साबुन आपको स्थानीय बाजार मे उपलब्ध हो जाएगी। अगर वहाँ महंगी मिल रही हो तो हमारी लिंक से ऑर्डर कर सकते है काफी ऑफर मे सस्ती मिल जाती है।

यहाँ से खरीदे

अगर आप amazone पर तुरंत सस्ती डील मे online समान खरीदना चाहते है तो हमारे टेलीग्राम चेनल मे जुड़े हम हर रोज 70 से 90% छूट के आइटम पर नजर बनाए रखते है तो आप भी हिस्सा बन सके है 

सस्ता सामन खरीदे AMAZONE से

 

Biotique बादाम का तेल पौष्टिक स्नान बार

dry skin ke liye sabun

यह एक हर्बल ब्रांड है जो सौन्दर्य से संबधित बहुत सारे प्रोडक्ट निर्माण करता है जो केमिकल फ्री और बेहद गुणकारी होता है। इसीलिए अब हम Biotique की बादाम तेल साबुन का चयन करते है जो आपकी स्किन को स्मूथ और मुलायम बनाए रखने मे बेहद असरदार साबित होने वाली है। इसमे बादाम तेल के साथ साथ मार्गोसा, नारियल तेल और हल्दी का मिश्रण किया गया है जो त्वचा को चिकनी और कोमल बनाए रखता है।

ब्रांड का दावा है की ये साबुन 100% प्राकर्तिक तत्व के मिश्रण से बनी है जो आपकी dry skin ke liye sabun है जो आपकी त्वचा को स्मूथ और मुलायम बनाए रखती है। इसके नियमित इस्तेमाल करने पर आपको एक नया अनुभव होने वाला है। सर्दी के मौषम मे इस साबुन को बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। तो अगर आप अपने लिए या घर मे किसी भी सदस्य के लिए रूखी त्वचा के लिए साबुन की तलाश कर रहे है तो यह आपके लिए रामबाण साबित होने वाली है

यहाँ से खरीदे

Best Soup for Dry Skin – ड्राइ स्किन के लिए बेस्ट साबुन

 

Cetaphil क्लींजिंग एंड मॉइस्चराइजिंग साबुन 

best soap for dry skin

Cetaphil एक बेहतरीन ब्रांड है जिसकी क्रीम और साबुन लाजवाब और गुणकारी है। यह साबुन दैनक इस्तेमाल मे बहुत ज्यादा उपयोग की जाती है क्यूंकी यह बॉडी की बेहतर सफॉई करने के साथ साथ त्वचा को मॉइश्चराइज़ भी रखती है। और साथ मे त्वचा का ph लेवल 5.5 बनाए रखने मे बेहतर काम करती है ।

  • यह आपकी स्किन को रूखा नहीं होने देती है
  • इसके इस्तेमाल से स्किन हमेश चमकदार और मुलायम रहती है
  • यह त्वचा से गंदगी और आशुद्धीय हटाने मे अच्छा काम करती है
  • यह स्किन पर जरूरी ऑयल को बनाए रखती है

 

यहाँ से खरीदे

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आज का आर्टिकल पढ़कर आपको अपनी रूखी त्वचा के लिए बेस्ट साबुन का चयन करने मे आसानी होगी। हमने इस आर्टिकल मे उन ब्रांड का चयन किया है जिन ग्राहकों को सबसे अधिक भरोसा है क्यूंकी नका परिणाम हमेशा से पॉजिटिव रहा है। हमने इस आर्टिकल मे कम से कम साबुन बताने के प्रयास किया है ताकि आपको अपनी dry skin ke liye best sabun सलेक्ट करने मे ज्यादा परेशानी नहीं हो।

अगर आपको हमारे ये लेख हगुणकारी लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले । आशा करता हूँ आप स्वस्थ रहे ।


Spread the love