छोटे बच्चों की कार
साथियों बच्चों को खिलोनों के साथ खैलना बहुत पसंद होता है। और ये पसंद उनके माता हमेशा पूरी करते है। एक माता पिता अपने बच्चे के लिए हर वो खुशी देने का प्रयत्न करेंगे जो उसको जरूरी होगा। बच्चों का दिमाग खाली कागज के समान होता है उनको आप खेल खेल मे बहुत कुछ सीखा सकते है । लेकिन आज हम आधुनिकता की तरफ ध्यान देते हुए chhote bacchon ki kar की एक सीरीज लेकर आए है जिसमे आप अपने बच्चों को कार के साथ खेलने से लेकर उसकी जरूरत और सेफ़्टी जैसी बाते भी सीखा सकते है ।
क्यूंकी बच्चों को कार बहुत पसंद होती जिसमे कई प्रकार की कार मार्केट मे मिल जाती है। बहुत सारी कार online सस्ती दरों मे मिल जाती है। आज हम सस्ती और महंगी दोनों प्रकार की कार लेकर आए है जिसमे हम उनका रिव्यू के साथ साथ अच्छाई हो बुराई दोनों का विवरण जानेगे ताकि आप अपने छोटे बच्चों की कार खरीदने मे मुश्किल नहीं हो। साथियों बच्चों को खुश रखना बहुत जरूरी उनके दिमाग विकसित करणे मे खुश रहना भी जरूरी है तो चलिए आज के इस लेख मे जानते है
बच्चों की कार – छोटे बच्चों की कार
Mini Monster Trucks एण्ड कार
मिनी monster बच्चों की कार सबसे रफ एण्ड टफ चलने वाली है यह बच्चे की काफी पसंदीदा कार है जो मजबित प्लास्टिक से बनी होती है यह कार आगे टकरने के बाद वापस चलने लग जाती है 360 दिसरी पर घूमकर चल सकती है काफी अच्छा और ससता खिलौना है जिसे लोग बहुत पसंद करते है
मात्र कुछ रुपये मे 4 अलग अलग मिनी monster कार आती है जिनका कलर आप फोटो मे देख सकते है । यह कार बच्चे बिना माता पिता की निगरानी मे मजे से खेल सकते है और जल्दी टूटने वाला खिलौना भी नहीं है । इस chhote bacchon ki kar को चलाने के लिए हाथ से घर्षण की सहायता से आगे और पीछे चलती है। इस बच्चों की कार का सिंगल pice लगभग 200 रुपये का आता है लेकिन 4 का कॉम्बो आपको 125 रुपये से कम कीमत मे मिल जाता है। तो यह कार जरूर ऑर्डर करे और कीमत जरूर देखे
4WD मिनी मॉन्स्टर ट्रक बिग रबर टायर
Zest 4 Toys एक धुआंधार कार है जिसे बच्चे बहुत पसंद करते है इसमे 4 शक्तिशाली टायर होते जिनका ऑल-डायरेक्शन कंट्रोल बहुत गजज़्ब का होता है । सबसे बड़ी बात यह monster कार जल्दी से टूटने का दर नहीं रहता है। इसमे किसी भी प्रकार की बेटरी की जरूरत नहीं होती है और घर्षण करके आगे धक्का देने पर काफी रफ्तार से भागती है और बहुत दूर तक जाती है । त्यो चलिए इसका रिव्यू करते और जानते है की कैसी है chhote bacchon ki kar
जिन माता पिता का बजट ज्यादा नहीं है उनके लिए ये monster मिनी ट्रक बहुत मजेदार खिलौना है । यह कार काफी मजबूत और लंबे समय तक चलने मे कामयाब है और काफी सस्ती कीमत मे आप online खरीद सकते है । 360 डिग्री मे घूमने मे माहिर और बच्चे की उम्मीद पर हम इस खिलौने को गिफ्ट कार सटे है
chhote bacchon ki kar
सबसे पहले हम छोटे बच्चों के लिए सबसे सस्ती और मजेदार की कार बताएंगे अगर वो आपको पसंद आती है तो काफी बचत हो जाएगी उसके बाद जानेगे कुछ और महंगी कार ताकि आपको अपने बच्चे की कार खरीदने मे परेशानी नहीं हो। यहाँ पर रिमोट कंट्रोल से चलने वाली छोटे बच्चों की कार की कीमत हम कम से कम रखने की कोशिश करेंगे जो ऑफर के समय और भी सस्ती मिल जाएगी
Speed Rechargeable Remote Control Racing Car
सबसे पहले हम 3 साल 12 साल तक के बच्चे के लिए एक रिमोट कार लेके आए है जिसमे लाल और पीला कलर मोजूद है । देखने स्टाइलिश और मजबूत बच्चों की कार है। इस पेकेज मे 1 चमचमाती कार, 1 रिमोट और 1 USB बेटरी चार्ज करने के लिए मिलता है । यह कार चारों दिशाओ मे चल सकती है इसमे लचीले रबर के टायर है जो समतल जगह पर काफी मजेदार रेस कर सकती है । amazon पर इस कार को 84% लोगो ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है , तो चलिए जानते है बच्चों की कार मे एसा क्या है जिसे हम खरीद पाए
सस्ते बजट मे अपने बच्चों को आप खुश कार सकते है जन्मदिन पर गिफ्ट दे सकते है । कार की कीमत ऊपर AMAZON लिंक पर मिल जाएगी । कार की बनावट मजबूत प्लास्टिक से बनी हुई है और रबर के टायर काफी अछि कवालिटी के लगाए गए है । कार बेटरी से चलने वाली है इसे चार्ज करने करने के लिए 1 AA रिचार्जेबल बैटरी शामिल है । लेकिन रिमोट की एक्स्ट्रा बेटरी शामिल नहीं है । यह वाकई मे सस्ते बजट मे मजेदार chhote bacchon ki kar है जिसमे बच्चा अपने दोस्तों के साथ इस रिमोट कार से रेसिंग टूर्नामेंट खेल सकता है । तो यक बच्चों की कार गिफ्ट करके अपने बच्चे को खुश कार सकते है
Rechargeable Remote Control Car with Lithium Battery for Kids
एक और रिमोट कार जिसे Wembley कंपनी द्वारा डिजाइन हाई स्पीड कार काफी ट्रेंडीग मे चल रही है । online मार्केट मे काफी सस्ती कार है जिसमे लगभग 13 मॉडल उपलब्ध जो अलग अलग कलर मे मोजूद है । इस पेकेज मे 1 कार, 1 रिमोट कंट्रोल, 1 चार्जर और एक साथ मे लिथियम आयन रिचार्जेबल मिल जाती है । इस कार के फंक्शन काफी अड्वान्स है जिसमे आप फॉरवर्ड, रिवर्स, लेफ्ट टर्न और राइट टर्न विथ स्टॉप काफी स्मूथ तरीके से कार सकते है तो चलिए इस छोटे बच्चे की कार का review करते है।
चमचमाती कार ग्रे कलर मे शानदार दिख रही है , मजबूत और लचकदार टायर इसे काफी आकर्षित बनती है । रिमोट की मदद से जब कार आगे चलती है तो इसमे led लाइट काफी प्रभवित लगती है जैसे की अन्धेरे शहर मे गाड़ी चल रही है । अपने बच्चों को मोबाईल, टीवी, कॉम्प्युटर से अच्छा है की इस कार को दिलाओ जिसे बच्चा खेल सके और अपने दिमाग को विकसित कार सके । तो साथियों अपने बच्चे को यह कार गिफ्ट जरूर करे ऑर्डर करने से पहले amazon पर दी गई जानकारी जरूर पढे ।
Jack Royal रिमोट कंट्रोल रॉक क्रॉलर मॉन्स्टर ट्रक
साथियों ऊपर हमने मिनी मोनस्टर ट्रक दिखाया था जों सस्ता और बिना रिमोट का चलता है लेकिन jack royal मॉन्स्टर ट्रक काफी रफ एण्ड टफ है जो भंयकर गति से चलता है 6 साल से बड़े बच्चों की कार है जिसे चलाने मे थोड़ी समझ चाहिए तो चलिए bacchon ki kar की विशेषता पर ध्यान देते है
यह bacchon ki kar काफी प्रभाबीत और आकर्षित करने वाली है । क्यूंकी इस कार को ऊबड़ खाबड़ जगह पर आप काफी रफ टफ चला सकते है । इस टायर काफी मजबूत और काफी बड़े साइज़ का है जिसमे धारिया बनी हुई है जिसके कारण कंकड़, कीचड़, घास मे भी आप मजे से रेस का मजा ले सकते है । इस रिमोट कंट्रोल कार को काफी लोगों ने पसंद किया है और अच्छा रिस्पॉन्स दिया है तो आपके पास chhote bacchon ki kar का एक अच्छा विकल्प है ।
यह जरूर पढे
bacchon ki kar – बच्चों की कार
यहाँ पर हम कुछ महगी कार का रिव्यू करते है जो काफी मजबूत और अच्छे रिस्पॉन्स प्राप्त करने वाली कार लिस्ट मे शामिल होगी जिसमे आप अपने बच्चे को बहुत कुछ बाते बात सकते है और अपने बच्चे को कार कि ड्राइविंग सीखने की पहल कार सकते है ।
Toyzone बेबी पांडा फ़्री व्हील मैजिक कार
यहाँ पर दी गई 3 से 8 साल के chhote bacchon ki kar आजकल बहुत लोग खरीदते है । 3 किलो वजन की सबसे मजेदार कार बच्चे काफी खुश रहते है । इस कार को काफी मजबूत मेटेरियाल से बनाया गया है जो भारत मे बना हुआ है । तो चलिए इस कार के बारे मे बात करते है
छोटे बच्चे इस कार पर पूरे दिन खेल सकते है ओर अपने दिमाग को अछे से ड्राइविंग का नॉलेज लेने मे लगते रहे है । इसीलिए amazon पर हजारों लोग इस कार को खरीद रहे है। इस कार की खास बात ये है कली यह 360 डिग्री पर घूम जाती है और चलने मे काफी स्मूथ है और साथ मधुर साउन्ड बजाती है । इस कार मे पेडल, बेटरी, इलेक्ट्रिक पावर की जरूरत नहीं है । काफी मजबूत प्लास्टिक से बनाई गई chhote bacchon ki kar आसानी से 70 किलो वजन को उठा सकती है ।
kidsROAR Ride on Car for Kids 1-5 Years
भारत मे बनी bacchon ki kar मात्र 3 किलो वजन मे है जिसे 1 से 5 साल तक के बच्चे मजे से राइड कार सकते है यह कार 35 किलो वजन होल्ड कार सकती है । इस कार के 4 मॉडल उपलब्ध जिनकी कीमत समान है । यह कार मे मजबूत और दिखने स्टाइलिश भी है यह कार online और offline दोनों जगह मिल जाती है। अगर आप online ऑर्डर करते है तो इस पेकेज को घर असेम्बल करना होता इसके लिए आपको amazon पर विडिओ दिखाया जाएगा ।
यह कार चार्ज होने मे 2 से 3 घंटे लेती है, इसकी सीट काफी स्मूथ है और इसके सटेरींग के पास बहुत सारे एडवांस फंकसन मोजूद है । काफी दमदार और अछि कार है जिसे आप अपने बच्चे के लिए खिरीद सकते है। इसका रिमोट कंट्रोल नहीं है लाइट से चार्ज होने के बाद सारे सिस्टम बच्चे ऊपर बेथकर मेनेज कार सकते है । पनि से बचाव रखना आवस्यक नहीं तो जल्द खराब हो सकती है । साफ करने के लिए आप कपड़े की मदद से कार सकते है ।
LuvLap संगीत और हॉर्न स्टीयरिंग के साथ बच्चों की कार
यह lvlap कंपनी द्वारा बनाई गई कार आपको 3 कलर मे मिल जाएगी । यह छोटे बच्चों की कार काफी अच्छी क्वालिटी के मेटेरियाल से बनी हुई है । यह 1 अव 3 साल के बच्चे की कार है। छोटे बच्चों की सेफ़्टी का पूरा ध्यान रखा गया है । इसके लिए बहुत सारी एडवांस छीजे लगाई गई जैसे की backrest जिसे छोटा बच्चा गिर नहीं पाएगा ।
बच्चे बेठने के लिए स्मूथ सीट बनाई गई है और शीट के नीचे एक डिग्गी भी बनाई गई जिसमे बच्चे अपना समान रख सकता है । एक कार के सटेरींग मे कई बटन दिए गए जहां से वह साउन्ड बजा सकता है । माता पिता के लिए पीछे पुश करने के लिए हेंडल भी पकड़ने के लिए दिया गया है। amazon से ऑर्डर करने पर ये कार के सभी पार्ट्स अलग अलग पेकिंग मे आएंगे जिसे घर पर असेम्बल करना होगा । तो आप इस करे के सभी विडिओ देखकर कार को असेम्बल कार पाओगे ।
Baybee Mong बच्चों के लिए खिलौना कार
हमारी लिस्ट मे सबसे महंगी छोटे बच्चों की कार है । यह कार उन साथियों के लिए चुनी गई है जिनको पैसे की नहीं समान की परवाह होई है । उन माता पिता के लिए ये कार सबसे बेहतर होने वाली है यह कार 3 से 5 साल के बच्चे के लिए उपयोक्त घर मे सायलेंट चलने वाली है । कार का डिजाइन और बनावट काफी यचि है मार्केट मे इस कार की कीमत लगभग 15 हजार रुपये है तो चलिए इस रिव्यू करते है
सिंगल सीट की कार मे बहुत सारे एडवांस फांकसन दिए गए है। इसमे माता पिता ब्लूटूथ सए कनेक्ट करके अपने बच्चे को अच्छे गाने मे सुना सकते है, यूएसबी पोर्टल, हॉर्न, फ्रंट और बैक साइड LED लाइट लगी हुई है । एलेक्ट्रॉनिक कार एक बार चार्ज होने पे लगभग 50 मिनट लगातार चला सकीट है। chhote bacchon ki kar की बनावट मजूबत प्लास्टिक स्े की गई है । इस कार मे सेफ़्टी का काफी अच्छा ध्यान रखा गया है। तो इस कार मे 7 अलग अलग कलर मे अलग अलग मॉडल मिल जाते है तो एक बार जरूर चेक आउट करना चाहिए।
निष्कर्ष
साथियों हमने इस आर्टिकल मे chhote bacchon ki kar का रिव्यू किया है जिसमे हमने 250 रुपये से 14000 हजार तक की बच्चों की कार लिस्ट आप तक लेके आए है । hindigullak टीम ने पूरा प्रयास किया किया है की आपको बेहतर से बेहतर कार दिखाने मे सफल रहे है । जहां तक हमारी कोशिस रही है की ये सभी कार काफी मजबूत और टिकाऊ किस्म छोटे बच्चों की कार है जो आपको और आपके बच्चे को जरूर पसंद आएगी ।
हमारे इस ब्लॉग मे हम बच्चों के लिए बहुत कुछ अछि सामग्री लाने की प्रयास कार रह है वो सभी आप लोगों पसंद आएगा ।