नमस्कार पेरेंट्स hindigullak आपका स्वागत करता है। आज के आर्टिकल मे हम chhote bacchon ke jute लेकर आए है । साथियों छोटे बच्चों के जूते ढूंढते वक्त कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है जैसे डिजाइन, मेटेरियाल, साइज़ और कवालिटी से संबंधित कई जरूरी बातों का ध्यान रकहना होता है ।
इन सभी बातों के साथ साथ ये भी ध्यान रखना चाहिए की छोटे बच्चों के पैरों मे आरामदायक जूते हो क्यूंकी बच्चों के पैर काफी नाजुक होते है । इसीलिए सॉफ्ट जूते खरीदने चाहिए और साथ मे बच्चों के खेलने, कूदने और मनोरजन से संबंधित भी कई बातों का ध्यान रखना होता है । हम आपको विश्वास दिलाते है की ये जूते खरीदने के बाद आपको शिकायत नहीं रहेगी ।
आज हम इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए ladkon ke jute का पूरा बास्केट लेके आए है जिसमे 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10 साल के बच्चों के जूते लाए है जो बेहतर होने के साथ साथ कम कीमत मे उपलब्ध हो जायेगे। हमने इस बात का खास ध्यान रखा है की ग्राहकों ने इन बच्चों के जूते को कितना अच्छा रिस्पॉन्स दिया है उसी के आधार पर हम इन छोटे बच्चों के जूते का रिव्यू किया है तो आप से निवेदन है की आप पोस्ट को अंत तक जरूर पढे
छोटे बच्चों के जूते – chhote bacchon ke jute
Boomer Cubs 2 साल के बच्चों के जूते

ये जूते उन बच्चों के लिए है जिन्होंने अभी चलना शुरू किया है यानि की 6 महीने से 2 साल के बच्चों के जूते है । काफी स्मूथ और मुलायम जूते है जो खास तौर से छोटे बच्चों के कोमल त्वचा को ध्यान मे रखकर बनाया है । इसमे दी गई चूँ चूँ की ध्वनि आपके बच्चों के आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन करती रहेगी । इस मॉडल मे 7 कलर मिल जाते है जो एक से बढ़कर एक शानदार डिजाइन मे उपलध है
इन जुतो को को खास तौर कॉटन से बनाया है ताकि बच्चों के पेरो की त्वचा, मांशपेशियों और हड्डियों को सुरक्षित और ताजा रख सके। ये जूते हर प्रकार मौसम के लिए उपयुक्त है । नवजात शिशु के लिए परफेक्ट जूते है जिसे Boomer Cubs द्वारा बनाया गया है । जूते का लचीला सोल से बच्चे के पैर खुश महसूस करेगा । इसी कारण amazon पर इन जूतों की काफी डिमांड रहती है । तो पेरेंट्स छोटे बच्चों के जूते खरीदने की सोच रहे है तो कम बजट 350 रुपये मे इतने अच्छे जूते कहाँ मिलने वाले है ।
Boomer Cubs यूनीसेक्स लेदर LED शूज़

ये led लाइट से सुसजित अलग अलग डिजाइन मे शानदार जूते है जब बच्चा चलेगा तो चारों तरफ जगमगाहट होनी शुरू हो जाएगी। बहु थी सॉफ्ट और आरामदायक जूते है । 1 से 3 साल के छोटे बच्चों के जूते आप सस्ते दामों मे आपने घर मँगवा सकते हो
जूतों की बनावट सबसे अलग और युनीक डिजाइन मे लॉन्च हुआ है वर्तमान मे इन जूतों की काफी डिमांड है । इन जूतों का आउट्फिट बहुत सुन्दर है । बच्चे पहनने मे काफी खुश रहते है क्यूंकी ये जूते वजन मे हल्के और पहहने मे मजेदार है इसीलिए online डिमांड बढ़ रही है । इन जूतों की कीमत मात्र 499 रुपये चल रही
यह भी पढे
5 साल के बच्चों की सबसे अच्छी साइकिल
3 साल के बच्चों के जूते – chhote bacchon ke jute
यहाँ पर दिया गया जूता 2 से 3 साल के बच्चों के जूते है जो online मार्केट मे सबसे ज्यादा डिमांड चल रहे है ।
इस आयु मे बच्चों की खेलने जिद्द होने लगती है तो ये छोटे बच्चों के जूते बहुत कॉनफ़र्ट, हल्के और आरामदायक है । इन जूतों वजन मात्र 240 ग्राम है जिससे बच्चा आराम से खेल कूद सकता है । इन जूतों मे बच्चे की त्वचा मे किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी । जूते सोल सिलिकॉन द्वारा बनाया गया है जो बच्चे की एड़ियाँ ऑर पैरों की अंगुली आराम देने मदद करेगी ।
यह छोटे बच्चे के जूते आप शादी, विवाह, पार्टी और खेलने मे भी उपयोग कर सकते है । दाग धब्बे लगने पर आसानी से इनको घर धोया जा सकता है । इन जूते की जोड़ी को नियमीय हवा और धूप मे रखने से गंध दूर हो जाएगी और वापस फ्रेस जूते का अनुभव होने लगेगा । ये 1 से 3 साल के बच्चे के जूते खरीद सकते है इस मॉडल मे आपको 4 अलग अलग शानदार कलर मिल जाते है । इन जूतों की कीमत मात्र 299 रुपये चल रही है
5 sal ke bacchon ke jute – 5 साल के बच्चों के जूते

इस उम्र मे आते आते बच्चे भागने दोड़ने के काफी शोकिन हॉट है तो बच्चों के लिए परफेक्ट जूते लेके आए है । पहनने मे आसान और वजन मे हल्के और चलने मे स्मूथ chhote bacchon ke jute है । कम बजट मे अच्छा जूता देख रहे है तो आपकी तलाश समाप्त हुई । इस डिजाइन मे कुल 5 कलर उपलब्ध है जो 5 साल के बच्चों के जूते है जूते की कीमत 650 रुपये के आस पास है
जो बच्चे एथलीट की त्यारी करने की सोच रहे है या तयारी कर रहे है उनके लिए आरामदायक और नरम तले का परफेक्ट जूते यही है । इस जूते को हल्के मेटेरियल और स्टाइलिश डिजाइन मे खेलने वाले बच्चों को ध्यान मे रखकर बनाया है । सबसे बड़ी बात बच्चों को ये जूते बांधने नहीं पड़ेगे क्यूंकी इनमे हुक और लूप क्लोज़र है जिससे जूते पहनने और खोने मे आसान रहते है । इन जूतों को पहनकर टेनिस, क्रिकेट, रनिंग, लंबी यात्रा, नर्तय, व्यायाम के लिए परफेक्ट इन्जॉय कर सकते है ।
chhote bacchon ke shoes – बच्चों के शूज
KazarMax लड़कियों के लिए लैवेंडर बैलेरीना
chhote bacchon ke shoes मे हम अब हमारी बेबी गर्ल के जूते सलेक्ट करके लाए है जो बहुत खूबसूरत लगने वाली है । इन जूतों का लेटेस्ट डिजाइन सबको पसंद या रह है । इसीलिए काफी ट्रेंड मे चल रहा है । पहहने मे काफी सॉफ्ट और आरामदायक जूते है। इस मॉडल मे 4 से 7 साल के छोटे बच्चों के शूज है जिनमे आपको 5 कलर मिल जाएगी ।
इन जूतों का ऑर्डर करने से पहले इनका साइज़ और कलर का ध्यान रखना जरूरी होता है। उसके बाद इन जूतों को ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है । बिना हील के शूज दिखने मे काफी सुंदर लग रहे है । इसके अलावा इसमे बिना किसी लेश के जूते पहहने और खोलने मे काफी आरामदायक है । समय समय पर हवा और धूप मे रखना जरूरी है ताकि गंध को दूर किया जा सके । दाग धब्बे या गंदा होने पर गीले कपड़े से साफ किया जा सकता है । कीमत 850 रुपये है लेकिन लेटेस्ट कीमत देखने के लिए नीचे क्लिक करे
ladkon ke jute – लड़कों के जूते
Amazon Brand लड़कों के जूते

amazon की तरफ से लड़कों के लेटेस्ट डिजाइन लॉन्च हुआ है जो दिखने मे बेहद खूबसुरुत है । इस जूते को हर कोई पसंद कर्ता है अगर आप अपने बच्चे को ये जूते गिफ्ट करते हो तो बच्चा काफी खुस होने वाला है क्यूंकी इसका डिजाइन सबसे अलग और निखरा हुआ है ।
ये ब्रांड amazon का अपना ब्रांड है जिसे बच्चे काफी पसंद करते है । इस मॉडल मे 3 कलर उपलब्ध है जो 3 से 7 साल के ladkon ke jute है । पहनने मे आरामदायक तो है ही लेकिन कीमत भी बहुत कम है जिसे हर कोई आराम से खरीद सकता है । इसमे आपको जाली की परत देखने को मिलेगी जो जूते की साइनिंग इम्प्रूव बढ़ती है । अगर आप इन को खरीद रहे है तो एक बार साइज़ और कलर को ध्यान से सलेक्ट करना
bacchon ke jute – बच्चों के जूते
Liberty Kids Splendor आउटडोर सैंडल

अगर आपका बच्चा 3 से 7 साल का बच्चा है और आप आउट डोर हेतु bachche ke jute देख रहे है तो हम यहाँ पर आपको सेंडल के लिए प्रेरित कर रहे है । क्यूंकी गर्मियों के मौसम मे सेंडल सबसे अच्छा मन जाता है । क्यूंकी अगर बच्चा टयूसन, बाजार, खेल, स्विमिंग पुल, या काही बाहर जा रहा है तो सेंडल सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है । इस मॉडल मे 3 कलर मिल जाते है जो काफी सुंदर दिखते है ।
इन सेंडलो का रुवयु बहुत पॉजिटिव देखने को मिल रहे है । तो इसका मतलब साफ है की सेंडल वाकई अच्छे और आरामदायक होंगे । इनमे हुक-एंड-लूप का डिजाइन दिया गया है जो अच्छा लगता है। हालांकि बच्चे को हमेशा के लिए सेंडल नहीं पहनाना चाहिए क्यूंकी सेंडल से बच्चे के पैर का साइज़ खराब हो सकता है । लेकिन गर्मियों मे सेंडल का उपयोग जरूर करे । सेंडल की 504 रुपाए है लेकिन लेटेस्ट ऑफर जरूर देखे
निष्कर्ष
साथियों उम्मीद करता हु आज का आर्टिकल आपको पसंद आया होगा हमने इस आर्टिकल मे chhote bacchon ke jute के बारे मे सांपूर्ण जानकारी देने का बहुर प्रयास किया है । हमने वो आइटम खोज कर निकाल है जो वाकई मे बेहतर होने के साथ साथ कम कीमत मे मिलता हो । इसीके साथ साथ उन छोटे बच्चों के जूते का रिव्यू भी किया है ताकि आप लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा ।
गर आपको हमारा लेख पसंद आया हो तो कॉमनेट करके जरूर बताना ताकि हमे भी खुशी मिले हमरी मेहनत का फल मिले । और ये आर्टिकल watsap और facebook के माध्यम से अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी जान पाए 5 sal ke bacchon ke jute (5 साल के बच्चों के जूते)