बच्चों की बाइक
नमस्कार पेरेंट्स क्या आप अपने बच्चे को बाइक गिफ्ट मे देने की सोच रहे है तो आप को इस आर्टिकल मे हम chhote bacchon ki bike एक लिस्ट लाए है जो काफी मजबूत और टिकाऊ भी होने वाली है । छोटे बच्चे नई चीज सीखने मे ज्यादा समय नहीं लेते । इसीलिए अगर आपके बच्चे को बाइक चलना पसंद है तो आप जरूर उनके लिए खरीदे और बाइक चलाना और उनके नियम और बाइक के सभी पुर्जों की जानकारी भी दे सकते है ताकि भविष्य मे बाइक से संबधित गलती न करे ।
बच्चों की बाइक – bacchon ki bike
GoodLuck Baybee बच्चों के लिए रिचार्जेबल बैटरी से चलने वाली बाइक
छोटे बच्चों की बाइक की लिस्ट मे यह सबसे सस्ती बाइक है जिसे बेटरी से चल सकते है । छोटे बच्चों की सुरक्षा का काफी ध्यान रखा गया है । यह बाइक 1 से 3 साल के bacchon ki bike है। goodluck कंपनी ने इस बाइक को मजबूत प्लास्टिक से बनाया है जिसमे 3 टायर लगे हुए है ताकि आपका छोटा बच्चा बिना डरे इस पर राइडिंग कर सके।
समतल जगह पर चलने मे काफी स्मूथ बाइक है जिसे एक बार फूल चार्ज करने मे लगभग 40 मिनट लगातार बच्चा मनोरजन कार सकता है । इस बाइक मे मधुर संगीत और हॉर्न बजाने कि वयस्थ की गई है । सीठ के पीछे स्टेंड स्पॉट भी दिया गया है। आसान सवारी के लिए on/off और फॉरवर्ड और बेकवर्ड सवैच दिया है जिसके मुताबिक बाइक चलने वाली है। सीट के नीचे एक बास्केट बनी हुई जिसमे बच्चा अपने खिलौने रख सकता है।
प्रोडक्ट को आप AMAZON से या फिर अपने नजदीकी मार्केट से खरीद सकते है इस कीमत लगभग 7500 के आस पास रहती है और कई बार ऑफर मे सस्ती भी मिल जाती है । online ऑर्डर मे थोड़ी असेम्बल करने की जरूरत पड़ेगी जिसे आप आसानी से विडिओ देखकर कार सकटे है
chhote bacchon ki bike – छोटे बच्चों की बाइक
Baybee R7 बैटरी से चलने वाली बाइक बच्चों के लिए
Baybee R7 कंपनी द्वारा निर्मित काफी एडवांस chhote bacchon ki bike है जिसे लोग काफी पसंद करते है यह बाइक 1 सए साल के बच्चों के लिए उपयुक्त डिजाइन की गई है । इसमे आगे/ पीछे/ स्टॉप जैसे बटन बच्चों के लिए काफी आसान ड्राइविंग बनाते है । एसके साथ इसमे फुट ब्रेक के साथ आती ताकि बच्चे का अनुभव काम आता रहे।
- रिचार्जेबल बैटरी :- chhote bacchon ki bike मे बेटरी का होना बहुत जरूरी है, बेटरी से चलने वाली बाइक बच्चों को काफी खुश रखती है क्यूंकी इस बाइक के साथ बच्चे अपने पसंद के संगीत सुन सकते है जब आप किसी usb या mp 3 से कनेक्ट करते है, साथ मे वॉल्यूम को कम ज्यादा करने के ऑप्शन भी है
- बाइक मे अंधेरे मे चलाने के लिए हेड लाइट की सुचारु रूप से व्यवस्था की गई है जिससे रात के संत मे बच्चे को रोड पर चलने का अनुभव कराती है। इस तरह की बाइक आपके बच्चे का अनुभव बढ़ती है और खुश रखती है । बेटरी को एक बार फूल चार्ज करने पर 40 मिनट तक ड्राइविंग कार सकते है ।
- यह बाइक online और offline दोनों जगह मिल जाएगी । आपको जहां से अच्छा और सस्ता लगे वही से खरीदना चाहिए ।
Baybee Fiero रिचार्जेबल बैटरी से चलने वाली बच्चों की बाइक
बेटरी से चलने वाली एक और मजबूत बाइक लेके आए है जिसे देखकर आप आकर्षित हो जाओगे यह बाइक ऊपर दी गई बाइक से काफी अच्छी और लंबे समय तक चलने वाली बाइक है । इस मे मल्टी फीचर दिए गए है जिसे आपका काफी खुश रहने वाला है तो चलिए इस chhote bacchon ki bike के बारे मे जानते है
सुरक्षित सवाली करने के लिए इसमे चार पहिये दिए गए है जिसके कारण छोटे बच्चों को गिरने का डर बिल्कुल भी नहीं रहे । इस बेटरी से चलने वाली बाइक मे आगे / पीछे करने के लिए बटन दिया गया है उसका उपयोग से बाइक को हेंडल कार सकते है
इस छोटे बच्चों की बाइक मे एक म्यूजिक बटन, वर्किंग हेडलाइट, USB पोर्ट, ON/OFF स्विच फुट एक्सेलेरेटर और ट्रेनिंग समय मे स्पोर्ट व्हील जैसे काफी एडवांस सिस्टम दिया गया है । बस बच्चा जैसे बटन का उपयोग करेगा इंजन अपने आप कार्यवाही करेगा । फॉरवर्ड-बैकवर्ड स्विच दबाएं और पैर त्वरक दबाए फिर उसमे आणि वाली ध्वनि बच्चों को रोमांचित करने वाली है
यह chhote bacchon ki bike आपको amazon पर लगभग 8000 हजार से कम कीमत मे मिल जाती है जिसे 1 से 4 साल तक के बच्चे आसानी से राइडिंग कार पायेगे तो छोटे बच्चों के लिए एक अच्छा विकल्प आपके पास है
यह जरूर पढे
छोटे बच्चों की बाइक – chhote bacchon ki gadi
अगर बच्चा 3 साल से 10 साल के बीच मे है और छोटे बच्चे की बाइक खरीदने की सोच रहे है तो यहाँ हम बेस्ट बाइक लेके आए है जो काफी अच्छी किस्म की होने वाली है, कीमत ज्यादा होगी लेकिन प्रोडक्ट जबरदस्त मिलने वाला है तो चलिए जानते है
TALREJA ENTERPRISES बैटरी से चलने वाला राइड ऑन बाइक R1
yamaha R1 Rideon बाइक दिखने मे काफी खूबसुरुत और आकर्षक है जिसे देखकर हर कोई अचंभित होने वाला है । बेटरी से चलाने वाली bacchon ki bike की लिस्ट मे यह काफी अच्छा मॉडल है जिसे 2 से 8 साल तक के बच्चे आराम से राइडिंग कार सकते है।
राइड करने मे आसान है और स्पोर्ट के लिए 2 अलग से टायर लगे हुए है । चलने काफी स्मूथ बाइक है जिसे बच्चा बिना डरे राइड कार सकता है। बटेरी से जुड़े फीचर की बात करे तो इस बाइक मे हेडलाइट, टेललाइट, व्हील लाइट, रोमांचक बाइक साउंड , start करने के लिए चाबी, डिजिटल पावर डिस्प्ले, फॉरवर्ड/बैकवर्ड फ़ंक्शन, MP3 सॉकेट और SD/USB कार्ड पोर्ट के साथ, कम ज्यादा वॉल्यूम कार सकते है , हॉर्न और अतिरिक्त स्टाइल और फ्लेयर के लिए अलग-अलग इनबिल्ट म्यूजिक है जो आपके बच्चे को बेहद पसंद आएगा.
amazon पर इस बाइक की कीमत लगभग 12 हजार के आस पास रहती है जो कई बार ऑफर मे नीचे भी आती है । online ऑर्डर करते है तो 75% बाइक असेम्बल आएगी इसके अलावा 25% बाइक को मैनुअल बुक मे देखकर जोड़ सकते है ।
5 साल के बच्चों की बाइक
Nexus Product बच्चों के लिए बाइक टॉय R3 बाइक
ये बाइक काफी बढ़िया होने वाली है जिसे 5 से 10 साल तक के बच्चे चला सकते है । इसमे एक बार चार्ज करने पर 2 घंटे तक बाइक चल सकती है और सुरक्षा की लिहाज से काफी ध्यान रखा गया है तो चलिए जानते है क्या खास है इस छोटे बच्चों की बाइक मे
15 किलो वजनी बाइक 35 किलो वजन उठाने मे सक्षम है । इस मॉडल मे आपको 5 अलग अलग कलर मिल जायेगे। आजकल नजदीकी school जाने वाले बच्चे इस बाइक की सवारी आर सकते है। 550 सिंगल मोटर दी गई है जो फूल चार्ज होने मे 5 स 6 घंटे का समय लेती है और बाद मे लगभग 2 घंटे तक चला सकते है।
बाइक के फीचर की बात करे तो LED हेडलाइट , व्हील लाइट, स्पोर्ट व्हील दिए गए है जिसे बाद मे खोल भी सकते है, ब्रेक, push बटन स्टार्ट, डिजिटल स्क्रीन, बाइक स्पीड 5 किमी प्रति घंटा , स्मूथ ड्राइविंग, USB पोस्ट, म्यूजिक , हॉर्न जैसे शानदार फीचर दिए गए है।
अगर इस बाइक को online ऑर्डर करते है तो 90% असेम्बल मिलेगी लेकिन 10% पार्ट्स आपको मेन्युअल बुक मे देखकर जोड़ना होगा जो आसान है। अनलाइन amazon पर इस बाइक की कीमत लगभग 15 हजार रुपये है ।
NOT समान ऑर्डर करने से पहले उसके बारे मे दिए गई गाइड लाइन जरूर पढे । हम किसी भी ब्रांड का प्रमोशन नहीं करते और न ही जीमेदारी लेते है ।
निष्कर्ष
साथियों उम्मीद करता हूँ आज का आर्टिकल chhote bacchon ki bike लिखा है जिसमे हमने बढ़िया से बढ़िया bacchon ki bike की लिस्ट आप तक लेके आए है ताकि आप इनमे से किसी भी बाइक को अपने बच्चों को गिफ्ट कार सके।
साथियों हम इस वेबसाइट मे हर रोज नए नए आर्टिकल लिखते है जिसमे काफी ज्ञानवर्धक बाते आपको जानने को मिलेगी तो अगर आप हमारे ब्लॉग को फॉलो करते है तो आपको भरोसा दिलाते है की कभी निराश नहीं करेंगे