Hand Cream रूखे और बेजान हाथों पर ये क्रीम सबसे अच्छी है

Spread the love

hand cream for dry skin

सर्दियों मे अक्सर हमारे हाथों की स्किन रूखी और ड्राइ हो जाती है क्यूंकी बार बार हाथ धोने से त्वचा मे रूखापन आने लगता है, इसीलिए हमे दिन मे 2 बार एक एसी क्रीम लगानी चाहिए जिससे हाथी की त्वचा लचीली और मुलायम बनी रहे,

मार्केट मे आज ढेरों क्रीम मोजूद है जो आपके हाथों की स्किन को रूखापन से बचाने मे असरदार साबित होती है। लेकिन कई क्रीम एसी भी है जिनमे केमिकल का मिश्रण किया जात है जो कहीं न कहीं हमारी स्किन को बुरा प्रभाव डालती है।

Hand Cream For Dry Skin – रूखे हाथों के लिए बेस्ट क्रीम

यह hand cream नहाने के बाद और रात की सोने से पहले हाथों पर लगा लेना है जिससे हाथों की त्वचा मे नमी बनी रहे। और आपके हाथों पूरी सर्दी मे नरम और लोचदार बने रहे।

L’Occitane Shea Butter Hand Cream

514CXrNTlwL. SX522

अगर वाकई मे रूखे और फटे हाथों की त्वचा से परेशान है और आपको बाहर जाने मे भी शर्म आने लगती है तो यहीं मानिए ये क्रीम आपकी समस्या का समाधान करने वाली है , क्यूंकी इसमे गुणकारी और असरदार सामग्री मिलाई गई है जो रूखे हाथी की त्वचा को भरपूर पोषण प्रदान करके उसे ताजगी का अहसार कराती है। इसमे शिया बटर, खुबानी तेल, नारियल तेल जैसे बौट सारी सामग्री का मिश्रण है

यह क्रीम हर रोज इस्तेमाल करके सर्दी से अपने हाथों बचाने मे काम मे ले सकते है। इस क्रीम को इस्तेमाल करने वाले लोगों ने इस पर काफी भरोसा जताया है और पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी दिया है तो आज ही इस क्रीम को amazone से ऑर्डर कर सकते है। काफी सस्ती क्रीम है यहाँ सें खरीदे 

रूखे हाथों के लिए बेस्ट क्रीम

हमने यहाँ पर मात्र दो क्रीम की जनक्री दी है जिनका परिणाम ग्राहकों को बहुत पसंद आया है तो अगर आप भी अपने लिए या परिवार मे किसी बुजुर्ग के लिए रूहे हाथों के लिए क्रीम खरीदना  चाहते है तो निषंकोच खरीद सकते है

सर्दियों मे चेहरे पर इस कोल्ड क्रीम को रोज लगाना चाहिए 

TNW-The Natural Wash विटामिन ई के साथ हैंड फुट क्रीम

51g6Kse7AL. SX679

यह क्रीम आपके हाथ और पेरो दोनों की त्वचा पर इस्तेमाल करने के लिए सबसे सफल क्रीम है , इसमे मिलाए गए तत्व नेचुरल और प्रकर्तिक है जिसमे शिया बटर, नारियल का तेल ऊउर हल्दी का तेल मिक्स किया गया है जो आपके हाथ, पैर और फटी एड़ियों पर लगाने से आपकी त्वचा को पोषण प्रदान करके नरम ऑरर मुलायम बनाता है।

नियमित इस्तेमाल करने पर आपके हाथों पर ग्लो आने लगता है और बेहद सुंदर त्वचा रहने लगती है। इसीलिए अगर आपके हाथ इस भंयकर ठंड  मे रूखे होने लगे है तो घबराने की जरूरत नहीं आप इस क्रीम को दिन मे दो बार इस्तेमाल करके 7 दिन मे अपने हाथों को खूबसूरत और लचीला बना सकते है यहाँ से खरीदे 

 

 


Spread the love