चेहरे पर एलोवेरा जेल के फायदे जान लो – Aloe Vera Gel Ke Fayde

Spread the love

Aloe Vera Gel For Face Benefits :

 Aloe Vera Gel Ke Fayde साथियों एलोवेरा एक ओषधि का पोधा जी जिससे कई सारी दवाइयाँ बनाई जाती है ये सबको पता है लेकिन चेहरे पर एलोवेरा जेल के फायदे  जानकार आप क्रीम, फेस वॉश भूल जाओगे यह जेल आपकी त्वचा की सारी समस्या को जड़ से खत्म करने मे बेहद कारगर है

क्यूंकी इस पोधे मे विटामिन, मिनरल, एंजाइम, सैलिसिलिक एसिड, लिग्निन, सैपोनिन और अमीनो एसिड जैसे तत्व भरपूर पाए जाते है जो त्वचा को साफ और ग्लोइंग बनाने मे कोई कसर नहीं छोड़ता तो चलिए जान लेते aloe vera gel ke fayde 

 

Aloe Vera Gel Ke Fayde – चेहरे पर एलोवेरा जेल के फायदे

eloe vera को कई क्षेत्र मे इसे स्थानीय भाषा मे ग्वार पाठा भी कहते है लेकिन एलोवेरा जेल के फायदे ज्यादातर किसी को पता ही नहीं तो साथियों आज हम सिर्फ चेहरे पर एलोवेरा जेल के फायदे जान लेते है क्यूंकी एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाने से लगभग चेहरे की सभी समस्या से आपको छुटकारा मिल जाएगा। इसका इस्तेमाल आप कई तरीकों से कर सकते है उ ke अनुरूप इसका फायदा मिलेगा

अगर आपके घर एलोविरा का पोधा है तो इस पोधे को बीच से काटकर उसमे मे रस निकाल ले और सुबह शाम इसकी पतली परत अपने चेहरे पर लगाए और 20 मिनट बाद साफ पानी से धो ले । अगर आपके आस पास पोधा नहीं तो किसी अच्छी कंपनी का एलोविरा जेल जो अच्छा और भरोसेमंद हो उसे मँगवा लीजिए aloe vera gel ke fayde 

आलू रस त्वचा के लिए रामबाण 

बाल बढ़ाने के 4 घरेलू तरीके जान लेना जरूरी 

Mamaearth एलो वेरा जेल चेहरे के लिए, शुद्ध एलो वेरा

mamaearth एक भरोसेमंद और लोकप्रिय ब्रांड है जो आज के समय मे बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है इसीलिए अगर आपके आस पास एलोविरा का पोधा नहीं है तो आप इस जेल का इस्तेमाल करके फायदा ले सकते है

एलोवेरा जेल के फायदे

amazone से खरीदे

रूखी और बेजान त्वचा को ग्लोइंग बनाता

एलोवेरा जेल त्वचा को हाइड्रेट रखता है और चेहरे को ताजा और ग्लोइंग बनाता है क्यूंकी एलोवेरा मे मोजूद तत्व चेहरे की त्वचा मे नमी बनाए रखता है और रूखेपन को हटाकर त्वचा को मॉसचराइज़र बनाता है तो अगर वाकई मे आप अपनी त्वचा को सुंदर और ग्लोइंग बनाने के ईछुक है तो aloe vera gel ke fayde जान लेना जरूरी है

बेजान त्वचा पर इस aloe vera जेल को निरंतर लगाने पर त्वचा को पोषण प्रदान करके और प्रोटीन प्रदान करती है जिससे त्वचा मे लोच पैदा होगा और त्वचा लचीली होने लगती है इसीलिए यह रूखी और बेजान संवेदनशील त्वचा के लिए सबसे बेहतरीन फायदे देने मे कारगर साबित होता है

काले घेरे को एलोविरा दूर करता है

कई लोगों को हम देखते है की उनकी आँखों के नीचे डार्क सर्कल बने होते है जिसके पीछे कई कारण हो सकते है लेकिन उनको दूर करना है तो aloe vera jel सबसे बेहतरीन काम करता है  इसीलिए एलोविरा जेल को आँखों के नीचे अंदर नहीं जाना चाहिए लगाना है जससे ये प्रभावित जगह को हाइड्रेशन और पोषण प्रदान करेगा जिससे धीरे धीरे आपके आँखों के नीचे के काले घेरे हमेशा के लिए दूर हो जायेगे ।

Aloe Vera Gel For Face Benefits

किसी भी प्रकार की समस्या हो जैसे काले दाग धब्बे , झुर्रियां, रूखी त्वचा, खुजली, सूजन जैसी  समस्या के लिए फ्रेश एलोविरा जेल का इस्तेमाल करे अगर आपके आस पास एलोविरा का पोधा नहीं है तो उस स्थिति मे आप online एलोविरा जेल को ऑर्डर करके मँगवा सकते है Aloe Vera Gel For Face Benefits

 

WOW 99% शुद्ध एलो वेरा जेल

यह बहुत जबरदस्त और 99% शुद्ध एलोविरा जेल है जिसे लाखों लोग आज के समय मे इस्तेमाल कर रहे है तो अगर आपको भरोसेमंद Aloe Vera Gel For Face Benefits चाहते है तो ये सबसे ज्यादा बिकने वाला aloe vera  jel है

Aloe Vera Gel For Face Benefits

amazone से खरीदे

झुर्रियां को कम करता है

अगर चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लग जाती है तो इस स्थिति मे एलोविरा जेल बहुत लाभकारी है इसीलिए रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर एलोविरा को लगाए और सुबह अपने चेहरे को धो लेना है। यह आपकी त्वचा मे प्रवेश करके सारे बैक्टीरिया को खत्म करके त्वचा को मॉसचराजर बनाता है और आपके चेहरे से धीरे धीरे कुछ दिनों मे झुर्रियां खत्म हो जाएगा और चहर की चमक बढ़ने लग जाएगी

 

दाग धब्बे हटाने मे एलोविरा जेल के फायदे

एलोविरा जेल के फायदे अनेक है लेकिन इसकी महता कोई समज नहीं पाता इसीलिए आजकल के युवा क्रीम, फेस वॉश की तरफ ज्यादा रुझान दिखते है , तो अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे है और आप परेशान है तो दिन मे दो एलोविरा जेल की हल्की परत अपने चेहरे पर लगाए और 20 मिनट बाद अपने चेहरे को सायद पनि से धो ले । कुछ ही दिनों मे आपको जबरदस्त aloe vera gel ke fayde दिखाई देंगे

इसके अलाव अगर आपको किसी भी प्रकार त्वचा से सम्बधी समस्या है तो आप एलोविरा जेल के इस्तेमाल करके उसे दूर कर सकते है क्यूंकी aloe vera gel ke fayde अनगिनत है लेकिन आजमाता कोई नहीं तो आप इस ओषधि पोधे का फायदा लेने की कोशिश कीजिए नेचुरल सुंदरता बनी रहेगी

NOT ध्यान देने वाली बात ये है की कई लोगों की त्वचा का प्रकार अलग होता है तो वे लोग अगर त्वचा पर एलोविरा जेल लगते है तो उनकिओ खुजली शुरू हो सकती है इसीलिए इस प्रकार की त्वचा वाले लोग सबसे पहले हाथ की त्वचा पर लगाकर सुनिश्चित करे की इसका एलर्जी तो नहीं है

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आज का आर्टिकल पढ़कर आपको बहुत कुछ सीखने और जानने को मिल है हमने इस आर्टिकल मे Aloe Vera Gel For Face Benefits बताया है जो काफी मत्वपूर्ण और कामयाब रहने वाला है तो अगर आपको पसंद ये है तोई शेयर जरूर करना ताकि आपके दोस्त भी जान ओए की एलोवेरा जेल के फायदे क्या है

 

धन्यवाद


Spread the love