नमस्कार साथियों आज हम जानेंगे की kesar kitne rupaye kilo hai लेकिन केसर की कीमत उसकी क्वालिटी पर निर्धारित होस्ती है। और विश्वभर में केसर अलग अलग देशों की अपनी अलग क्वालिटी है। भारत में केसर की खेती जम्मू (किश्तवाड़ा) और कश्मीर (पंपोर) में होती है ओर यहां की केसर की कीमत 3 लाख से साढ़े लाख रुपए किलो होती है। तो चलिए जानते है केसर के भाव
पुरुषो के लिए केसर के फायदे जान लीजिए
Kesar price per kg in india
केसर एक सुगंध देने वाला पौधा होता है। जो दिखने में छोटे छोटे लाल धागे जैसा होता है केसर की महक ही उसकी पहचान होती है। जो दुनिया का सबसे महंगा माशाला है। केसर का इस्तेमाल दुग्ध या दुग्ध से बनी रेसिपी में किया जाता है। ताकि उसका कलर हल्का केसरिया हो जाए। केसर में भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है, इसके अलावा विटामिन ए,C के साथ साथ कई प्रकार के मिनरल भी पाए जाते है इसीलिए केसर बहुत गुणकारी मसाला है। जो हमारे शरीर के बहुत सारे को होने से बचाता है। साधारण भाषा में कहे तो केसर का उपयोग हमारे शरीर को तंदुरस्त बनाए रखने में काफी मददगार साबित होता है। केसर कितने रुपए किलो है
केसर कितने रुपए किलो है – kesar price per kg in india
केसर के भाव की बात करे तो आपको केसर की क्वालिटी के अनुसार ही कीमत चुकानी पड़ती है। बाजार में केसर 1.20 लाख रुपए किलो से 3.50 लाख रुपए किलो मिल जाती है। क्योंकि क्वालिटी में आज कल नकली केसर भी बाजार में बहुत ज्यादा मात्रा में मिल जाती है। परंतु ओरिजनल कश्मीरी केसर की बात करे तो यह केसर आपको 3.30 लाख से 3.50 लाख रुपए किलो तक मिल जाती है। परंतु उसकी पहचान आपको करनी पड़ेगी।
यह भी पढे
साथियों अगर आप केसर खरीदने के ईछुक है तो क्रप्या अछि कवालिटी का केसर खरीदने की कोशिश करना नहीं तो आप पछताओगे क्यूंकी कुछ रुपये बचाने के लिए आम आदमी बिना कुछ रिसर्च करे खरीद लेते है। हम यहाँ पर केसर के कुछ बेहतरीन ब्रांड के कुछ सेंपल नीचे लिस्ट कर रहे है amazon पर बेहतरीन कवालिटी के होंगे और लोगों द्वार अछे रिव्यू मिले होंगे अगर आप चाहो तो जरूर चेक आउट कर लेना
नाम product | वजन | Amazon कीमत |
Lion Saffron, Original Mongra Kashmiri Saffron | 5 ग्राम | |
House of Saffron Pure Kashmir Mogra Kesar | 1 ग्राम | |
Lion Saffron, Original Mangra Kashmiri Saffron | 10 ग्राम |
ऊपर दी गई कुछ amazon पर मोजूद सबसे अछे केसर के ब्रांड है । इन सभी ब्रांड को लोगों ने बहुत पसंद किया है आप चाहो तो जरूर खरीदना ।
केसर का उपयोग बहुत सारे लोग चाय में डालकर पीते है जिससे चाय को स्वाद लोगो को पसंद आता है। कई लोग शर्दी के मौसम में शाम को दूध में केसर डालकर पीते है जिससे उनके बॉडी में तंदुरस्ती और चेहरे पर हमेशा ताजगी भरी रहती है। केसर के इस्तेमाल से इंसान की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और आने वाले बहुत रोगी से हमे बचाती भी है। इसीलिए केसर का उपयोग करना चाहिए लेकिन उचित मात्रा में । अगर आप उचित मात्रा से ज्यादा केसर का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकती है। क्योंकि केसर की तासीर बहुत गर्म होती है।
google से पैसे कमाने का तरीका
kesar kya bhav hai। Kesar price per kg in india
दोस्तो आपको पता ही है की भारत में केसर की मांग बहुत ज्यादा है और सप्लाई बहुत कम है तो कस्टमर डिमांड पूरी नहीं होती इस वजह से केसर के भाव gold (सोने) के बराबर हो गए है। इसीलिए भारत में केसर को Red Gold कहा जाता हा। अगर कोई व्यक्ति केसर का बिजनेस करता है तो उसको कभी मार्केट में ग्राहकों को कमी नही रहती क्योंकि डिमांड बहुत ज्यादा है।
केसर का भाव क्या है – kesar rate today
अगर आप अच्छी क्वालिटी की ओरिजनल कश्मीरी केसर लेना चाहते है तो kesar ke bhav कुछ इस तरह से मिलेगी।
1 ग्राम केसर का भाव 400 रुपया
5 ग्राम केसर का भाव 2000 रुपया
100 ग्राम केसर का भाव 40000 रुपया
1 kg kesar ka bhav लगभग 3.50 लाख रुपए
तो ऑनलाइन वेबसाइट में आपको प्रत्येक वेबसाइट में प्रति 1 ग्राम ग्राम केसर के अलग अलग भाव नजर आ जायेगे। लेकिन आप अगर ये जान लेते है की kesar kitne rupaye kilo hai तो आपको यह भी मालूम हो जायेगा की 1 ग्राम केसर कितने रुपए की होती होगी। तो जब भी आप बाजार से केसर की खरीद करे तो नकली उत्पाद को पहचानने की कोशिश जरूर करना ओर अगर आप ऑनलाइन किसी वेबसाइट से केसर खरीद रहे है तो थोड़ा रिसर्च करके ही ऑर्डर करे।
साथियों केसर का भाव उसकी क्वालिटी और गुणवता पर भी नर्भर करता है इसीलिए हमने जिन केसर का विवरण दिया है वो काफी अच्छी क्वालिटी की केसर हो सकती है तो जरूर ट्राइ करे
निष्कर्ष
उम्मीद करता हु आज के आर्टिकल पढ़कर आप जान गए होंगे की मार्केट में kesar kitne rupaye kilo hai हमने इस लेख में पूरी कोशिश की है की केसर के बारे सही कीमत आप तक पहुंचे। क्योंकि जो उत्पाद मार्केट में महंगा होता है इसमें दुष्प्रभाव भी अधिक होता है। तो आशा करता हु आज का आर्टिकल आप को पसंद आया होगा
अगर आप इसी तरह बेहतरीन जानकारी के लिए hindigullak.com को नियमित तौर पर फॉलो कर सकते है।
धन्यवाद
Team hindigullak.com