Rajasthan Strike : राजस्थान समेत इन 10 राज्यों के ड्राइवरों ने जमकर विरोध किया राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर हमला किया

Spread the love

पिछले दो दिन से राजस्थान समेत देश के 10 से ज्यादा राज्यों मे सरकार के नए कानून जमकर विरोध किया जा रहा है। विरोध करने वालों बस ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर और टेक्सी यूनियन भी शामिल है। ड्राइवरों की हड़ताल से देश भर मे बहुत सारी चीजों कीलते आणि शुरू हो चुकी है। समय पर समान नहीं पहुंचाने पर रोजमर्रा की वस्तुए अब महंगी होने लगी।

Rajasthan Strike – राजस्थान मे ड्राइवरों की हड़ताल अब भी जारी

आज सुबह से राजस्थान मे रोडवेज बसों के ड्राइवरों ने चका जाम कर रखा है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पद रहा है आवगामन बंद हो चुका है । दूसरी तरफ ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल की वजह से फल सब्जी और पेट्रोल जैसी जरूरत मंद समान नहीं पहुँचने की वजह से पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर आ चुके है। चंडीगढ़ मे जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश किया है की दोपहिया वाहन को 2 लीटर और चार पहिया वाहन को 5 लीटर पेट्रोल ही देने का आदेश दिया है ताकि व्यक्त रहते सबका काम चल सके।

 

Rajasthan driver Strike समेत इन राज्यों मे भारी हड़ताल रही

भारत सरकार ने कुछ दिन पहले हिट एंड रन कानून मे बदलाव करने के बाद ड्राइवरों मे भारी रोष देखने को मिला है और इसके विरोध मे ड्राइवरों ने हड़ताल कर राखी है जिसमे राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, बिहार तेलंगाना और छतिशगढ़ मे ये हड़ताल उग्र देखने को मिली है

मध्य प्रदेश मे हाईकोर्ट  मे लगी याचिका की सुनवाई करते हुए सरकार को निर्देश दिए है की सरकार जल्द से जल्द हड़ताल खत्म करवाए और आमजन को राहत प्रदान करे

TruckDriversProtest पर राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला

 

 


Spread the love